RBSE marksheet correction | राजस्थान बोर्ड मार्कशीट नाम सुधार 2023

RBSE marksheet correction | Rajasthan Board marksheet correction online | rbse 10th marksheet correction online | राजस्थान बोर्ड मार्कशीट नाम सुधार | RBSE 12th marksheet correction online apply | RBSE marksheet correction process | RBSE marksheet correction fees

राजस्थान बोर्ड वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है l जी हां दोस्तों अब से राजस्थान बोर्ड के किसी भी दस्तावेज मैं संशोधन हेतु ऑनलाइन सुविधाएं दे दी गई हैं l अब से विद्यार्थी Rajasthan Board marksheet correction online आवेदन कर सकता है l जिसकी A to Z प्रक्रिया Rajasthan Board marksheet correction online process मेडिकल में आपको बताई जाएगी l

RBSE marksheet correction

पहले हमें किसी भी दस्तावेज को सुधरवाने आने के लिए राजस्थान बोर्ड के कार्यालय जाना पड़ता था l दस्तावेज को इकट्ठा करने में स्कूल के चक्कर काटने पड़ते थे l उसमें भी फिर काफी दिनों के बाद हम Rajasthan Board marksheet correction के लिए आवेदन कर पाते थे l ऑनलाइन के इस युग में प्रत्येक कार्य में अपडेट देखने को मिलती है, इसी प्रकार अब राजस्थान बोर्ड के किसी भी दस्तावेज चाहे वह अंकसूची हो, माइग्रेशन हो या सर्टिफिकेट हो l अब इस प्रक्रिया में भी बदलाव कर दिया गया है l

Rajasthan Board marksheet correction online

इसके पहले विद्यार्थियों को राजस्थान बोर्ड के दस्तावेजों में संशोधन के लिए राजस्थान बोर्ड कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे और इसमें काफी समय भी लग जाया करता था l लेकिन अब से विद्यार्थी को राजस्थान बोर्ड कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी l विद्यार्थी चाहे RBSE marksheet correction नाम में, अभिभावकों के नाम में या जन्मतिथि में करवाएं, इसके लिए वह अब Rajasthan Board marksheet correction online apply कर सकता है l

RBSE marksheet correction overview

TopicRajasthan Board marksheet correction online apply
OrganizationRajasthan Board of Secondary Education, Ajmer
StateRajasthan
Session2022-23
ProcessOnline
Apply modeOnline
Document typeMarksheet
Class10th & 12th
Required documentsMentioned in below
Official websiterajeduboard.rajasthan.gov.in

RBSE marksheet correction process

यदि आपको भी अपने किसी दस्तावेज जैसे – कक्षा दसवीं की मार्कशीट/कक्षा 12वीं की मार्कशीट, माइग्रेशन, सर्टिफिकेट इत्यादि में कोई भी करेक्शन कराना हो तो अब आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं l RBSE marksheet correction online कैसे करना है, क्या दस्तावेज लगेंगे, आवेदन शुल्क कितना होगा, कितने दिनों में मार्कशीट में करेक्शन हो जाएगा, संशोधित मार्कशीट कैसे मिलेगी, इन सभी टॉपिक को आज इस आर्टिकल में कवर किया जाएगा l

राजस्थान बोर्ड मार्कशीट नाम सुधार 2023

दोस्तों राजस्थान बोर्ड मार्कशीट नाम सुधारने की प्रक्रिया अब इतनी आसान कर दी गई है कि जिस प्रकार आधार कार्ड में नाम सुधारने की प्रक्रिया है l जी हां! अब आपको राजस्थान बोर्ड मार्कशीट नाम सुधार (RBSE marksheet correction) करने हेतु राजस्थान बोर्ड कार्यालय जाने की जरूरत ना होगी, आप राजस्थान के किसी भी जिले से Rajasthan Board marksheet correction online apply कर सकते हैं l जिसकी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है l

किन-किन चीजों में होगा करेक्शन

दोस्तों राजस्थान बोर्ड अब से यह सुविधा देता है कि विद्यार्थी अपने दस्तावेज या अंकसूची में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है l विद्यार्थी ने में चीजों में संशोधन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकता है l

  1. आवेदक का नाम
  2. माता पिता का नाम
  3. अपना
  4. जन्मतिथि

विद्यार्थी इन चारों में से किसी में भी संशोधन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और इसके लिए अब उसे RBSE Office के चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं होगी l

राजस्थान बोर्ड मार्कशीट करेक्शन ऑनलाइन प्रक्रिया

दोस्तों अगर आपने भी राजस्थान बोर्ड से पढ़ाई की है और अपनी कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं की अंकसूची में सुधार करवाना चाहते हैं, तो आप Rajasthan Board marksheet correction online करवा सकते हैं l यह प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसमें विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेज को नीचे दिए गए EMAIL Address पर भेजना है l

E-Mail Address : bserddexam2@gmail.com

RBSE 10th marksheet correction

कक्षा नौवीं तक राजस्थान बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ाई करने के बाद अगर आप कक्षा दसवीं में पढ़ाई करते हैं और स्कूल की कक्षा दसवीं तक के रिकॉर्ड में गड़बड़ी है, या जो गड़बड़ी RBSE 10th marksheet में है, वहीं गड़बड़ी स्कूल के रिकॉर्ड में है तो पहले आपको कक्षा दसवीं तक स्कूल के सभी रिकॉर्ड जैसे – दाखिला खारिज, कक्षा आठवीं की टीसी, प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज में संशोधन कराना होगा l कक्षा 12वीं की अनुसूची में सुधार करने से पहले आपको कक्षा 10वीं की अंकसूची में सुधार (RBSE 10th marksheet correction) करना होगा l

RBSE marksheet correction
RBSE marksheet correction

RBSE 12th marksheet correction

दोस्तों एक बात का खास ध्यान रखें कि जब तक आप RBSE 10th marksheet correction online apply नहीं कर देते, आप RBSE 12th marksheet correction भी नहीं करवा सकते l क्योंकि कक्षा बारहवीं की अंकसूची में जो भी जानकारी होती है, वह कक्षा 10वीं की अंकसूची के आधार पर होती है l अगर आपकी कक्षा 10वीं की अंकसूची में कोई गड़बड़ी नहीं है l केवल कक्षा 12वीं की अंकसूची में आपका नाम या जन्मतिथि गलत है तो आप डायरेक्ट RBSE 12th marksheet correction online apply कर सकते हैं l

RBSE marksheet correction required documents

दोस्तों कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं की अंक सूची में संशोधन करने के लिए आपको Rajasthan Board marksheet correction online apply करना होगा l जिसमें आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी l

  1. आवेदन पत्र
  2. अंकसूची (जिस अंकसूची में संशोधन कराना हो)
  3. प्रमाण पत्र
  4. दाखिला खारिज
  5. आठवीं बोर्ड की अंकसूची
  6. प्रवेश आवेदन पत्र

इन 7 दस्तावेज को तैयार करके रख ले, इन्हीं दस्तावेज को बताए गए ईमेल एड्रेस पर अपलोड करना है उसके बाद सेंड कर देना है l डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए आप प्रिंटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या आप चाहे तो बेहतरीन मोबाइल कैमरा से फोटो लेकर भी अपलोड कर सकते हैं l

RBSE marksheet correction helpdesk

दोस्तों राजस्थान बोर्ड ने अंक सूची में संशोधन के लिए काफी सुविधाएं दी हैं जिसमें से एक सुविधा यह भी है कि मार्कशीट में या किसी दस्तावेज़ में संशोधन कराने पर कोई समस्या है तो आप Helpdesk के माध्यम से कांटेक्ट करके, अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं l

  • 0145-2945678
  • 0145-2627376

दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप Rajasthan Board marksheet correction online से संबंधित पूछताछ कर सकते हैं l और अपनी समस्या का निराकरण भी कर सकते हैं l

RBSE marksheet correction fees

दोस्तों जब आप सभी दस्तावेज को तैयार कर लेंगे और Rajasthan Board marksheet correction online apply करेंगे, तो आपको Rajasthan Board marksheet correction online apply करते समय निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा l आपको बता दें कि RBSE marksheet correction fees मात्र ₹200 है l

Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बता दिया RBSE marksheet correction | Rajasthan Board marksheet correction online | rbse 10th marksheet correction online | राजस्थान बोर्ड मार्कशीट नाम सुधार | RBSE 12th marksheet correction online apply | RBSE marksheet correction process | RBSE marksheet correction fees कितनी है l

उम्मीद करते हैं कि राजस्थान बोर्ड के दस्तावेज संशोधन की प्रक्रिया अच्छी तरह समझ आ चुकी होगी l यदि आपको RBSE marksheet correction से संबंधित कक्षा 10वी अथवा कक्षा 12वीं की अंकसूची में सुधार करने में कोई परेशानी आ रही है तो, हमसे कमेंट करके जरूर पूछें आपको जल्द ही इसका हल बताया जाएगा l

FAQs – RBSE marksheet correction

मार्कशीट में नाम कैसे बदलें राजस्थान बोर्ड?

दोस्तों अगर आप राजस्थान बोर्ड से हैं और कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं की मार्कशीट में नाम सही करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और किसी भी प्रक्रिया में पूछताछ के लिए हमें कमेंट करें l

राजस्थान बोर्ड कक्षा आठवीं की मार्कशीट में सुधार कैसे करें

दोस्तों यह काम आप अपने स्कूल में ही करवा सकते हैं l इसके लिए आपको यह निश्चित करना होगा कि कक्षा सातवीं तक के सभी दस्तावेज में आपके रिकॉर्ड सही हो, उसके बाद आपको कक्षा सातवीं के सभी दस्तावेज को स्कूल में ले जाकर दिखाना है और कक्षा आठवीं की मार्कशीट में संशोधन करा लेना है l

मार्कशीट में करेक्शन के लिए Application कैसे लिखते हैं

दोस्तों इस बारे में हमने दूसरे आर्टिकल में बताया है कि किस प्रकार आप Marksheet Correction Application in Hindi लिखकर अपने स्कूल में जमा कर सकते हैं l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

10 thoughts on “RBSE marksheet correction | राजस्थान बोर्ड मार्कशीट नाम सुधार 2023”

  1. Mene 12 marksheet update krne di mujhe offline marksheet update ho kr mila gai hai par vo online abhi Tak update nhi hui online update kese hogi

    Reply
  2. Sir me 10th or 12th ki marksheet me name change krvana chata hu carecton nhi
    Sir ho skta hai kya please sir reply my comments

    Reply

Leave a Comment