Mechatronics Engineering kya hai | Mechatronics Engineering Top Colleges in India : इस इंजीनियर्स की डिमांड भी होगी और वह देश-विदेश में जाकर जाॅब करेंगे

दोस्तों आज हम आपको BTech की ऐसी branch के बारे में बताने वाले हैं जिसकी आने वाले समय में इस ब्रांच से इंजीनियरिंग करने वाले इंजीनियर्स की डिमांड भी होगी और वह देश-विदेश में जाकर जाॅब करेंगे। 

Mechatronics Engineering kya hai | Mechatronics Engineering Top Colleges in India | Applications of Mechatronics Engineering | Mechatronics Engineering Scope | Mechatronics Engineering Examples | Mechatronics system | Advantages of Mechatronics Engineering | Mechatronics Engineering Courses

Mechatronics Engineering kya hai

दोस्तों हर स्टूडेंट चाहता है कि वह इंजीनियरिंग करे लेकिन जब उसे पता चलता है कि इंजीनियरिंग की तो ढेर सारी ब्रांच होती है तो मुझे किस ब्रांच से इंजीनियरिंग करनी चाहिए। अब स्टूडेंट अगर computer में दिलचस्पी रखता है तो वह computer science, information technology or electronics engineering etc. branch लेना चाहेगा, वहीं कुछ स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो चाहते हैं कि उन्हें कोई दूसरी ब्रांच लेनी चाहिए जिसमें स्कोप भी हो, डिमांड भी हो, और अच्छा पैकेज भी मिले।

Mechatronics Engineering kya hai
Mechatronics Engineering kya hai

तो दोस्तों हम बात करने जा रहे हैं Mechatronics Engineering kya hai के बारे में। पिछली पोस्ट में हमने आपको ऐसे ही एक ब्रांच Artificial Intelligence & Data Science के बारे में बताया था अगर आप उस ब्रांच के बारे में जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें। आइये जानते हैं Mechatronics Engineering kya hai

Mechatronics Engineering kya hai

दोस्तों Mechatronics Engineering kya hai ये वह शाखा है जो कम्प्यूटर, इलेक्ट्राॅनिक, मेकेनिक इत्यादि शाखाओं के अवयवों से मिलकर बनी है। आप इसके नाम पर ध्यान दे तो यहां Mecha + Tronic यानी कि Mechanical + Electronic Engineering के combination से मिलकर यह नाम तैयार किया गया है। 

जैसा कि आप जानते हैं कि मेकेनिकल इंजीनियरिंग में हम मशीन, और मशीन डिसाइनिंग, मशीनों को असेम्बल करना सीखते हैं और इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग में हम इलेक्ट्राॅनिक वस्तुए जैसे कम्प्यूटर हार्डवेयर, मदरबोर्ड, अन्य इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस का निर्माण करना और उसमें Improvement करना सीखते हैं तो इस ब्रांच में इन दोनों ब्राचों का combination है। मतलब कि आपको इसमें मशीन, कम्प्यूटर और इलेक्ट्राॅनिक तीनों का ज्ञान मिलेगा। इसी से जूड़ी एक और ब्रांच है जिसके बारे में हमने पिछली पोस्ट में चर्चा की थी आप उसे भी पढ़कर उस branch के बारे में बेहतर जान सकते हैं। Artificial Intelligence & Data Science

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Applications of Mechatronics

दोस्तों Mechatronics Engineering का काम मशीन, उपकरणों और उनके डिजाइन को मेनेज करना होता है। यह इंजीनियर्स अपना काम Lab, Office और Manufacturing Places में ही करते हैं। इनका मुख्य उद्देश्य ऐसे उपकरण तैयार करना है जिसे बनाने में लागत भी कम हो और वह उपकरण मल्टी टास्किंग कर सके कहने का अर्थ है कि रोबोट की तरह काम करने वाला डिवाइस तैयार करना जो काम करने के समय को भी बचा सके और काम में Accuracy भी 100% हो। 

Mechatronics Engineering Top Colleges in India
Mechatronics Engineering Top Colleges in India

Mechatronics Engineering Top Colleges in India

दोस्तों हमारे देश में लगभग 11 ऐसे Top Colleges हैं जिसमें आप 21वीं सदी में Mechatronics Engineering कर सकते हैं और अच्छा पेकेज भी हासिल कर सकते हैं। नीचे हमने Mechatronics Engineering Top Colleges in India के नाम बताए हैं जिसमें आप Mechatronics Engineering के लिए admission ले सकते हैं।

S.No.Name of InstitutesAddress of Institutes
1National Institute of TechnologySurthakal, Karnataka
2Indian Institute of TechnologyPatna, Bihar
3Indian Institute of Information TechnologyBhagalpur, Bihar
4Vellore Institute of TechnologyVellore, Tamilnadu
5Indian Engineering Science & Institute of TechnologyHawda, West Bangal
6Manipal Academy of Higher EducationManipal, Karnataka
7Thapar Institutes of Engineering & TechnologyThapar, Punjab
8Jawaharlal Nehru University of TechnologyHyderabad, Telangana
9Guru Gobind Singh Indraprastha UniversityNew Delhi
10Satyabhama Science & Institute of TechnologyChennai, Tamilnadu
11Jabalpur Engineering College (Govt. Autonomous)Jabalpur, Madhya Pradesh

Mechatronics Engineering Courses

दोस्तों Mechatronics Engineering करने के बाद आप prime field में career बना सकते हैं हमने नीचे Important field बताए हैं इन field में रहकर आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं

  • Automation process 
  • Biomechatronic 
  • Biomedical system 
  • Electricity system 
  • Mechanical system 
  • Metal workers 
  • Robotic 
  • Telecommunication sector

Mechatronics Engineering Job Opportunity

दोस्तों Mechatronics Engineering के लिए Job Opportunity बहुत है और भविष्य में इसकी डिमांड और भी बढ़ जाएगी। नीचे हमने बताया है कि आप Mechatronics Engineering के बाद किस-किस तरह की जाॅब के लिए eligible होंगे

  • Robotics Engineer 
  • Scientist Research Engineer 
  • Software Developer/Programmer 
  • Control System Engineer 
  • Automation Engineer 
  • Automation System Engineer 
  • Machine Designer 
  • Mechatronics Engineer

Mechatronics Engineering Branch में एडमिशन

दोस्तों उम्मीद है कि आपको Mechatronics Engineering kya hai इसके के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला। दोस्तो काफी लोगों के मन में यह सवाल आता है कि यह ब्रांच  तो इंडिया में हाल ही में आई है क्या इस branch से BTech करना सही होगा? तो दोस्तों इस पर मेरा मशवरा है कि  इस branch से BTech बिल्कुल नहीं करना!अगर आप इस branch से BTech करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपका decision सही नहीं है इसकी कुछ खास वजह है जो मैंने पिछली पोस्ट में सबसे नीचे बताई है। उस पोस्ट पर जाकर आप वहां से reason जान सकते हैं कि हम क्यों Suggest कर रहे हैं कि इस branch से BTech के लिए 2023 में Admission नहीं लेना चाहिए।

दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट से Mechatronics Engineering kya hai इसके बारे में काफी कुछ जानने को मिला, ऐसे ही रेगुलर अपडेट पाने लिए आप हमारी वेबसाइट touseefacademy.com पर रेगुलर visit करते रहिए, शुक्रिया l

Mechatronics Engineering kya hai | Mechatronics Engineering Top Colleges in India | Applications of Mechatronics Engineering | Mechatronics Engineering Scope | Mechatronics Engineering Examples | Mechatronics system | Advantages of Mechatronics Engineering | Mechatronics Engineering Courses

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment