MP Board 12th Duplicate Marksheet Online : घर बैठे मिलेगी नई कक्षा बारहवीं मार्कशीट, जानिए प्रक्रिया

MP Board 12th Duplicate Marksheet Online | MP Board 12th Marksheet Download 2023 | mp बोर्ड में डुप्लीकेट 12 वीं की मार्कशीट के लिए आवेदन कैसे करें | How can I get duplicate 12th Marksheet in MP Board

दोस्तों कक्षा दसवीं की तरह कक्षा बारहवीं की अंकसूची भी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, यदि वह गुम हो जाती है तो आप MP Board 12th Duplicate Marksheet Online apply कर सकते हैं l इस आर्टिकल में आपको हम बताएंगे कि किस प्रकार आप कक्षा बारहवीं की डुप्लीकेट अंकसूची घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं l साथ ही कक्षा 12वीं डुप्लीकेट अंकसूची के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे और आवेदन की पूरी प्रक्रिया, इन सभी टॉपिक पर आज हम चर्चा करेंगे l

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

कक्षा दसवीं की तरह कक्षा बारहवीं की अंकसूची कितनी महत्वपूर्ण होती है, यह बताने की हमें आवश्यकता नहीं है l अब यदि किसी की कक्षा 12वीं की अंकसूची गुम हो जाती है तो वह परेशान हो जाता है और ऐसी स्थिति में वे जल्दबाजी में सही फैसला नहीं ले पाता l लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप गुमी हुई कक्षा 12वीं की मार्कशीट को ढूंढना बंद कर देंगे, क्योंकि आपको बिल्कुल नई मार्कशीट बना कर दी जाएगी l MP Board 12th Duplicate Marksheet Online apply कैसे करना है, यह जानने के लिए आर्टिकल को आखिर तक पढ़े l

MP Board 12th Duplicate Marksheet Online

दोस्तों माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश के द्वारा Duplicate marksheet प्राप्त करने में विद्यार्थियों को Online facility प्रदान की गई है l मतलब की यदि वह कक्षा दसवीं अथवा बारहवीं की डुप्लीकेट अंकसूची लेना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें MPBSE Office Bhopal आने की जरूरत नहीं है, वह MP Board 12th Duplicate Marksheet Online apply करके Duplicate marksheet घर पर मंगा सकते हैं l

MP Board 12th Duplicate Marksheet Online overview

TopicMP Board 12th Duplicate Marksheet Online
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal
BoardMP Board
Article typeDuplicate Documents
Documents typeMarksheet
Class12th
Apply modeOnline
Receiving modeOffline
Received bySpeed Post
Document Delivery rangewithin 15 days
Official websitempbse.mponline.gov.in

MP Board 12th Marksheet Download 2023

माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा हमें दस्तावेज को लेकर बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं जैसे – Document Correction ; Duplicate Document ; Print/Download Document इत्यादि l यदि बहुत इमरजेंसी है तो आप MP Board 12th Marksheet Download 2023 करके सुनिश्चित कागज पर प्रिंटout निकाल भी सकते हैं, लेकिन बेहतर यही है कि आप MP Board 12th Duplicate Marksheet Online apply कर दे, क्योंकि इसके लिए भी आपको आवेदन शुल्क उतना ही देना होगा l

MP Board 12th Duplicate Marksheet Online
MP Board 12th Duplicate Marksheet Online

Documents required for 12th Duplicate Marksheet

दोस्तों डुप्लीकेट अंकसूची या मार्कशीट लेने के लिए आपको केवल एक ही तरह के दस्तावेज की जरूरत होगी l नीचे हमने 7 प्रकार के दस्तावेज बताए हैं, उनमें से केवल एक दस्तावेज आपके पास पहचान पत्र के तौर पर होना चाहिए l

  1. Pan card
  2. Affidavit certificate
  3. Birth certificate
  4. Voter ID card
  5. Ration card
  6. Passport
  7. Driving license

इनमें से एक भी दस्तावेज अगर आपके पास है तो, आप उसे MP Board 12th Duplicate Marksheet Online apply के लिए आवेदन के समय अपलोड कर सकते हैं l ध्यान रहे कि अपलोड कर रहे दस्तावेज का Maximum size 200kb होना चाहिए l

MP Board 12th Duplicate Marksheet Online Apply

कक्षा 10वीं की दूसरी अंकसूची (डुप्लीकेट अंकसूची) लेने के लिए आपको MMP Board 12th Duplicate Marksheet Online आवेदन करना होगा l जिसके लिए आपके पास केवल उस कक्षा का रोल नंबर होना चाहिए l आइए अब हम जानते हैं कि डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे निकाले एवं MP Board 12th Duplicate Marksheet Online आवेदन कैसे करें l

  • MP Board 12th Duplicate Marksheet Online apply करने के लिए सबसे पहले आपको mpbse.mponline.gov.in पर जाना है
MP Board 12th Marksheet Download 2022
MP Board 12th Marksheet Download 2023
  • Active links में दूसरा ऑप्शन Counter Based Forms पर क्लिक करें
  • अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको 5th ऑप्शन (Duplicate/Correction – Marksheet/Migration/Certificate) में Application Entry Form पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुलेगा –
डुप्लीकेट 12 वीं की मार्कशीट
डुप्लीकेट 12 वीं की मार्कशीट
  • इस फॉर्म में आपको कक्षा 10, परीक्षा का चयन करना है एवं दस्तावेज प्रकार में आपको Duplicate Marksheet का चयन करना है, जिस वर्ष में आपने कक्षा पास की थी उस वर्ष का चयन करना है
  • अब आपको रोल नंबर एवं कैप्चा भरना है
  • उसके बाद ‘ सबमिट करें’ पर क्लिक करना है
  • अब जो फॉर्म खुलेगा तो उसमें आपको पहचान पत्र के लिए बताए गए दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज का चयन करके अपलोड करना है और उस कार्ड का नंबर दर्ज करना है
  • आपको अपने घर का सही पता भरना है (इसी पते पर आप की डुप्लीकेट मार्कशीट पहुंचाई जाएगी)
  • अब आपको ‘ सबमिट करें’ पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने MP Board Duplicate Marksheet form का Preview खुलेगा, किसे आप को ध्यान से पढ़ कर आगे बढ़ना है
  • अब आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना है, जिसके लिए आप Debit card, PayTm, UPI का भी इस्तेमाल कर सकते हैं l
  • Payment successful हो जाने के बाद आपको MP Board Duplicate Marksheet Application form का प्रिंट आउट निकाल देना है

Conclusion

तो दोस्तों इस तरह से आप MP Board 10th duplicate marksheet online apply कर सकते हैं l आवेदन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपके घर के पते पर अंकसूची प्रिंट करके पहुंचा दी जाएगी और उसके बाद आपको MP Board Duplicate Marksheet पर सील एवं सिग्नेचर अपने प्राचार्य से करा लेना है l

MP Board 10th Duplicate Marksheet fees

दोस्तों जब आप MP Board Duplicate Marksheet online apply करते हैं, तो आप को निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा l आपको बता दें कि MP Board Duplicate Marksheet लेने के लिए आपको ₹300 ऑनलाइन माध्यम से देना होगा l यदि आप 10 साल से अधिक पुरानी अंकसूची मंगवाना चाहते हैं, जो आपको ₹400 देना होगा l

marksheet update/correction ऐसे कराएं, जानिए Process 2023 >>

FAQs – MP Board 12th duplicate marksheet online

कक्षा दसवीं की द्वितीय अंकसूची कैसे मिलेगी

दोस्तों इस क्रिया को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी प्रक्रिया ऊपर बता दी गई है l उसके बाद इंडिया पोस्ट के जरिए डुप्लीकेट मार्कशीट को घर के पते पर पहुंचा दिया जाएगा l

क्या हम स्कूल से कक्षा दसवीं की डुप्लीकेट मार्कशीट बनवा सकते हैं

जी नहीं! दोस्तों आप केवल कक्षा 1 से लेकर नौवीं तक की एवं कक्षा ग्यारहवीं की डुप्लीकेट मार्कशीट स्कूल से बनवा सकते हैं l

मेरी डुप्लीकेट मार्कशीट अभी तक घर नहीं आई क्या करें

दोस्तों इसके लिए आपको MP Board duplicate marksheet status check करना होगा l वहां आप डुप्लीकेट मार्कशीट की स्थिति देख सकते हैं l

मैं 12 वीं एमपी बोर्ड की मार्कशीट कैसे प्राप्त कर सकता हूं

दोस्तों इसके लिए आपको बताइए प्रक्रिया द्वारा कक्षा बारहवीं डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन करना होगा l सफलतापूर्वक आवेदन होने के बाद आपके घर में कक्षा 12वीं की नई मार्कशीट पहुंचा दी जाएगी l

खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें?

पहले आप यह निर्धारित करें कि आपकी किस कक्षा की मार्कशीट गुम हुई है l कक्षा 1 से लेकर 9 वी एवं 11वीं कक्षा की मार्कशीट आपको संबंधित स्कूल से मिल जाएगी l कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आपको अपने State Board के अनुसार प्रक्रिया पूरी करनी होगी l एमपी बोर्ड में दूसरी मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Leave a Comment