MP Board duplicate marksheet status : ऐसे चेक करें कक्षा 10वीं/12वीं नई मार्कशीट की स्थिति 2023

MP Board duplicate marksheet status

MP Board duplicate marksheet status | MPBSE duplicate marksheet status online | MP Board duplicate marksheet track | duplicate marksheet कहाँ पहुंची l डुप्लीकेट मार्कशीट कब आएगी घर

दोस्तों जिस प्रकार आर्टिकल पढ़कर आपने # के लिए आवेदन किया था उसी प्रकार अब आप इस आर्टिकल को पढ़कर # की वर्तमान स्थिति भी पता कर सकते हैं वो भी ऑनलाइन l इसके लिए आपके पास केवल रोल नंबर होना चाहिए l यदि आपने भी 1 सप्ताह पहले # के लिए किया था आवेदन तो देख लीजिये MP Board duplicate marksheet status ऑनलाइन l जिससे आपको समझ आ जायेगा की आपकी MP Board duplicate marksheet status क्या है l

MP Board duplicate marksheet status

इस आर्टिकल में हम आपको कक्षा 10वीं/12वीं की MP Board duplicate marksheet status चेक करने की प्रक्रिया बताएँगे l बहुत सी विद्यार्थी जब MP Board Duplicate marksheet प्राप्त करने के लिए आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद वे यह जानने में इच्छुक होते हैं कि आखिर MP Board duplicate marksheet status क्या है, उनकी डुप्लीकेट मार्कशीट घर कब तक आएगी और कितना समय लगेगा l इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप MP Board duplicate marksheet status online check कर सकते हैं l

MPBSE duplicate marksheet status online

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के सभी दस्तावेज की स्थिति जांचने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है l मतलब कि आप केवल रोल नंबर डालकर यह चेक कर सकते हैं कि आपका दस्तावेज प्रिंट हुआ है या नहीं, डिलीवरी के लिए निकल गया है या नहीं l आप चाहे कक्षा दसवीं की मार्कशीट की स्थिति पता करना है या कक्षा बारहवीं की, दोनों की प्रक्रिया सेम है l तो आइए देख लेते है MPBSE duplicate marksheet status online

MP Board duplicate marksheet status
MP Board duplicate marksheet status

MP Board duplicate marksheet status overview

TopicMP Board duplicate marksheet status
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal (MPBSE Bhopal)
Article typeDocument dispatch status
Document typeDuplicate marksheet
Session2023
Class10th/12th
Status checkOnline
Document delivery locationHome
Official websitempbse.mponline.gov.in

MPBSE marksheet correction status delivery in home

जब आप MPBSE marksheet correction status चेक करते हैं, तो स्टेटस में आपको Tracking ID दी जाती है l उसे नोट करें

  • उसके बाद इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं
  • Track N Trace में Consignment को सेलेक्ट करके Tracking ID दर्ज करें
  • अब आपके सामने Item की स्थिति खुल जाएगी –
MPBSE duplicate marksheet status online
MPBSE duplicate marksheet status online
  • Evaluate the Expression को solve करके Track Now पर क्लिक करें

अब आपके सामने संशोधित अंकसूची की वर्तमान स्थिति दिखने लगेगी, जिसमें बताया जाएगा कि आपका दस्तावेज कहां पहुंचा और उसकी डिलीवरी कब तक कर दी जाएगी l यदि consignment not found show करे, तो आपको 2 से 3 दिन के बाद दोबारा Track करना है l

MP Board duplicate marksheet status

आइए अब जानते हैं कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश कक्षा दसवीं अथवा कक्षा 12वीं MPBSE duplicate marksheet status कैसे चेक कर सकते हैं l साथ ही आपको यह भी पता चल जाएगा कि आप की अंकसूची प्रिंट हो चुकी है या नहीं, या आप की अंकसूची पोस्ट ऑफिस में या घर में पहुंच गई है या नहीं l तो आइए देखते हैं हम MP Board duplicate marksheet status

  • MP Board duplicate marksheet status check करने के लिए सबसे पहले आपको mpbse.mponline.gov.in पर आना है
  • उसके बाद आपको Counter Based Form पर क्लिक करना है
  • अब आपको 5th option में Duplicate/Correction Application Status पर क्लिक करना है
MPBSE duplicate marksheet status online
MPBSE duplicate marksheet status online
  • अब आपके सामने इस प्रकार का एक पेज खुलेगा –
MP Board duplicate marksheet track
MP Board duplicate marksheet track
  • इसमें आपको अपना Roll No. वर्ष का चयन, परीक्षा का प्रकार और कैप्चा भरना है
  • अब Show Status पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने अंकसूची की वर्तमान MPBSE marksheet correction status खुल जाएगी
duplicate marksheet कहाँ पहुंची
duplicate marksheet कहाँ पहुंची

MP Board duplicate marksheet status में आपको Document print status, Application no. Dispatch no. के साथ-साथ अन्य जानकारी मिल जाती है l यदि स्टेटस में Document Printed लिखा हुआ आ रहा है, तो कांग्रेचुलेशन क्योंकि अब आप की डुप्लीकेट मार्कशीट प्रिंट हो चुकी है l यदि आप की मार्कशीट प्रिंट हो चुकी है और आप पता करना चाहते हैं कि मार्कशीट घर कब आएगी, तो ऊपर बताई गई प्रक्रिया पढ़ें l

मार्कशीट घर कब आएगी ऐसे करें पता

दोस्तों अगर आपने MP Board duplicate marksheet status check कर लिया है और आप जानना चाहते हैं कि आखिर आप की अंकसूची वर्तमान समय में कहां है या घर कब तक आएगी, तो इसके लिए आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया ध्यान से पढ़ें l MP Board duplicate marksheet status में आपको एक Dispatch no. दिया जाता है, जिससे आप अपने दस्तावेज की स्थिति को track कर सकते हैं l

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया MP Board duplicate marksheet status किस प्रकार चेक कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि आप भी अपने डुप्लीकेट मार्कशीट की स्थिति का पता लगा लिए होंगे l मार्कशीट व अन्य दस्तावेज से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमें कमेंट करें l

FAQs – MP Board duplicate marksheet status

यदि अंकसूची प्रिंट नहीं होती है तो क्या करें

दोस्तों अगर आप MP Board marksheet correction status check करते हैं और आप पाते हैं कि मार्कशीट अभी आपकी प्रिंट नहीं हुई है, तो आपको कुछ दिनों का और इंतजार करना है l

कक्षा 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों इस के लिए आपको बताई गई प्रक्रिया के जैसे ही आवेदन करना है l जिसमें दस्तावेज प्रकार में आप Print Document को सेलेक्ट करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं l इसके लिए भी आपको ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा l

क्या डुप्लीकेट मार्कशीट में डुप्लीकेट लिखा होता है

दोस्तों डुप्लीकेट मार्कशीट भी ओरिजिनल मार्कशीट की तरह ही होती है l उन दोनों में कोई अंतर नहीं होता, हां लेकिन मंडल के रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया जाता है कि आपको डुप्लीकेट मार्कशीट दी गई है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

5 thoughts on “MP Board duplicate marksheet status : ऐसे चेक करें कक्षा 10वीं/12वीं नई मार्कशीट की स्थिति 2023

  1. Hello sir

    Meri 10th ki marksheet me surname incorrect tha toh mene marksheet correction Kara Liya

    Lekin marksheet bohot late aayi jiski vajah se 11th me Mera enrollment usi purani incoorected name se ho Gaya , ab 11th ke enrollment
    Me vo name kese correct karau

    Kya vahi incorrected name mere 12th ke form me fill hoga , kya me 12th me update kr skte he yaa nhi ??

    Please bataiye me bohot tension me hu

    1. and second thing

      aapko jald se jald apne school me ek application likhkar apne principal sir se request karni hai ki sir meri 10th marksheet galat ho gai thi jise maine sahi kara liya hai

      isliye aap mera enrollment form me correction krwa djijey

      application ke sath sath aapko 10th marksheet ki photocopy bhi submit karna hai

      aur sir se kahna hoga ki iska jo bhi fees hogi wo aap de denge

      abhi aapke pas waqt hai aap thik kra lijiye anytha aapki 12th marksheet me bhi same gadbadi ho jayegi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *