jec me admission ke liye kisse counselling karna padta hai

jec me admission ke liye kisse counselling karna padta hai | MP DTE Counselling | Jabalpur Engineering College | MP DTE Counselling | MP DTE Counselling kya hai | JEC Jabalpur admission

दोस्तों 12th के बाद जब कोई student BTech करना चाहता है तो उसे कई लोग Jabalpur Engineering College  recommend करते हैं, अब अगर वह Jabalpur Engineering College में BTech करना चाहता है तो उसे यह नहीं पता नहीं होता कि jec me admission ke liye kisse counselling karna padta hai तो आज हम आपको बताएंगे कि jec me admission ke liye kisse counselling karna padta hai दोस्तों काउसंलिग के बारे में जानने से पहले आइए हम पहले  JEC Jabalpur की बात करें’

jec me admission ke liye kisse counselling karna padta hai

दोस्तों JEC Jabalpur प्रदेश का सबसे पुराना काॅलेज है इस काॅलेज की स्थापना 7 जुलाई सन 1947 में अंग्रेजों के जमाने में हुई थी। यह काॅलेज देश का बहुत ही फेमस काॅलेज है, यहां अन्य राज्य के छात्र भी एडमिशन लेते हैं, दोस्तों बात करें यहां एडमिशन प्रक्रिया की तो इस काॅलेज में एडमिशन के लिए आपको क्या क्या करना होगा, इसका जवाब हम आपको दूसरी पोस्ट में विस्तार से दे देंगे, आज हम केवल यह बताएंगे कि अगर आपको JEC Jabalpur में एडमिशन लेना है तो jec me admission ke liye kisse counselling karna padta hai तो आइए जानते हैं

jec me admission ke liye kisse counselling karna padta hai

दोस्तों JEC Jabalpur काॅलेज में आपको डायरेक्ट एडमिशन नहीं मिलता है, इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको कई स्टेप को पूरा करना होगा, उन्हीं में से एक स्टेप यह है कि आपको इस काॅलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग पर रजिस्टर करना होगा। 

jec me admission ke liye kisse counselling karna padta hai
jec me admission ke liye kisse counselling karna padta hai

कई लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि jec me admission process / kaise milta hai तो हम आपको बता दें कि इस काॅलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको तकनीकी शिक्षा संचालनालय पर रजिस्ट्रेशन करना होता है, जिसे हम MP DTE Counselling कहते हैं इसका फुल फॉर्म Madhya Pradesh Directorate of Technical Education है। 

तो दोस्तों Jabalpur Engineering College में एडमिशन लेने के लिए आपको MP DTE Counselling पर register करना होगा। यह counselling मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई counselling है जिसे तकनीकी शिक्षा संचालनालय मध्य प्रदेश काउंसलिंग (MP DTE Counselling) कहते हैं।

MP DTE Counselling से किन कोर्स के लिए रजिस्टर कर सकते हैं

दोस्तों MP DTE Counselling के जरिए आप UG (Under Graduate) के निम्नलिखित कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

  • बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर
  • बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी
  • बैचलर ऑफ फारमेसी
  • डिप्लोमा ऑफ फार्मेसी
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलाॅजी
  • लेटरल एंट्री (बीई/बीफार्मा)
  • बैचलर ऑफ प्लानिंग

वहीं बात करे पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PG) की तो Post Graduate के लिए निम्नलिखित कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

  • मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन
  • मास्टर ऑफ फार्मेसी
  • मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग/टेक्नोलाॅजी
  • मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर

MP DTE Counselling से आप किन colleges में एडमिशन ले सकते हैं

दोस्तों MP DTE Counselling से आप मध्यप्रदेश के किसी भी काॅलेज में एडमिशन ले सकते हैं, चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट। लेकिन आप MP DTE Counselling से IIT, IIIT, NIT जैसे काॅलेज में एडमिशन नहीं ले सकते हैं। इसके लिए फिर आपको JoSAA Counselling पर रजिस्टर करना होगा।

MP DTE Counselling कब से स्टार्ट होती है?

दोस्तों MP DTE Counselling हर साल जून के महीने में शुरू हो जाती है लेकिन पिछले तीन सालों से लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते शिक्षा के क्षेत्र में हानि के साथ साथ समय का भी काफी नुकसान हुआ है। पिछले वर्ष MP DTE Counselling सितम्बर के आखिरी सप्ताह से प्रारम्भ हुइ थी और इस वर्ष 2022 में अनुमान है कि MP DTE Counselling 2022 September माह से शुरू हो जाएगी।

Jabalpur engineering college details

आखिर में बताना चाहेंगे कि Jabalpur Engineering College एक Autonomous काॅलेज है यह RGPV Bhopal से Affiliate है & AICTE Delhi से Approved तो है लेकिन Autonomous होने के कारण इस काॅलेज में टाइम टेबल, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न इत्यादि यह खुद तय करता है, ऐसे में वह स्टूडेंट जो इसी साल एडमिट हुए हैं वह कन्फयूज रहते हैं क्योंकि उन्हें काॅलेज का सिस्टम समझ नहीं आता। 

हम अपनी website touseefacademy.com पर Jabalpur Engineering College से related Notice, Important information, Guideline etc.को website के through से आप तक पहुंचाते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर regular visit करते रहिए आपको JEC Jabalpur की हर एक सूचना समय-समय पर दी जाएगी। दोस्तों  अपना कीमती वक्त निकालकर पोस्ट पढ़ने के लिए Thank you So much!

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे कि jec me admission ke liye kisse counselling karna padta hai और आपके सारे doubt clear हो गए होंगे, अभी भी इससे से सम्बंधित कोई confusion हो या कोई सुझाव तो आप नीचे comment करें आपको reply जरूर मिलेगा।

FAQs – jec me admission ke liye kisse counselling karna padta hai

JEC किस यूनिवर्सिटी से Affiliated है

दोस्तों JEC RGPV Bhopal से Affiliated है l

MP DTE counselling 2022 कब से शुरू होगी

वर्ष 2022 के लिए MP DTE counselling 2022 September से शुरू हो जाएगी l

JEC Jabalpur में कौन सी प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश मिलता है

दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में विद्यार्थियों को JEE Main की Rank के आधार पर एडमिशन मिलता है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment