JEE Advance kya hota hai : IIT चाहिए तो बस ये एग्जाम दो, 12th पास, ड्रॉपर ज़रूर देखें | JEE kya hota hai | JEE Advanced kya hai | JEE की तैयारी कैसे करें
दोस्तों इंजीनियरिंग तो हर कोई कर ही लेता है लेकिन IIT से इंजीनियरिंग करना हर किसी के बस की बात नहीं होती l इसीलिये हर कोई प्रवेश परीक्षा में सफल भी नहीं हो पाता l हा लेकिन जो लोग कक्षा 11वीं अथवा 12वीं से ही JEE की प्रिपरेशन में लग जाते हैं तो उन्हें IIT मिलना आसान हो ही जाता है क्योंकि IIT में जाने के लिए JEE क्रैक करना होगा जिसे क्रैक करने के के लिए हमें मालूम होना चाहिए कि ये एग्जाम होता क्या है l
JEE Advance kya hota hai
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि JEE Advance kya hota hai ,,, इसके लिए कौन लोग तैयारी कर सकते हैं और इसे देने के क्या-क्या फायदे हैं l साथ ही आपको उन क्लासेज के बारे में भी बताया जाएगा जहाँ से आप फ्री में इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं तो दोस्तों आर्टिकल को आखिर तक ज़रूर पढियेगा l
JEE Advance kya hota hai overview
Topic | JEE Advance kya hota hai |
Organization | Indian Institute of Technology Madras |
Session | 2024 |
Article type | College Admission |
Course | B.Tech |
Exam | JEE Advance |
Eligibility | During and after 12th |
Institute | IIT (Indian Institute of Technology) |
Official website | jeeadv.ac.in |
JEE kya hota hai
दोस्तों JEE जिसका फुल फॉर्म Join Entrance Examination है ये एक प्रवेश परीक्षा है जिसे क्रैक करके विधार्थी अपनी रैंक के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेता है l आपको बता दें कि ये दो परीक्षाहोती है l
- JEE Main
- JEE Advanced
JEE Main हर वह विधार्थी दे सकता है जो कक्षा 12वीं Math Science group से कर रहा है या जिसने कक्षा 12वीं विज्ञान-गणित विषय से पास की है l
JEE Advanced kya hai
दोस्तों अब बात करें JEE Advanced की तो दोस्तों JEE Main के बाद ये परीक्षा IIT द्वारा कंडक्ट कराई जाती है l JEE Main की तरह इस परीक्षा में भी लाखों विधार्थी शामिल होते हैं l लेकिन ये परीक्षा केवल वही लोग दे सकते हैं जिन्होंने JEE Main पास किया हो, इस परीक्षा के माध्यम से विधार्थी को उनकी रैंक के अनुसार IIT जैसे कॉलेज में प्रवेश मिलता है l
JEE की तैयारी कैसे करें
दोस्तों अगर आप कक्षा 12वीं गणित-विज्ञान से पास किये हैं और आगे चलकर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपको ये परीक्षा ज़रूर देना चाहिए l इस परीक्षा की तैयारी आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं, जिसके लिए आप नीचे लिंक पर क्लिक करें और जानिए कि कौन-कौनसे चेन्नल में आप फ्री ऑफ़ कॉस्ट तैयारी इस परीक्षा की कर सकते हैं l
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |