JEE vs NEET : किसके लिए क्या है बेहतर, जानिए दोनों के फायदे और Career option | इन्हें देना चाहिए JEE | इन्हें देना चाहिए NEET |
दोस्तों कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद कक्षा 11वीं के साथ ही हमें दो प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के ऑप्शन मिलते हैं जिनमे एक JEE होता है और दूसरा NEET . इन दोनों प्रवेश परीक्षाओं के बारे तो आपको मालूम ही होगा कि JEE के माध्यम से हमें IIT, NIT, IIIT जैसे बड़े-बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में रैंकिंग के अनुसार प्रवेश मिलता है और NEET के ज़रिये हमें MBBS, AIIMS जैसे कॉलेज में बड़े मेडिकल कोर्स करने का मौका मिलता है l
JEE vs NEET : किसके लिए क्या है बेहतर
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि JEE vs NEET : किसके लिए क्या है बेहतर ,, दोस्तों कक्षा 10वीं पास करने के बाद विधार्थी के पास एक नहीं बल्कि कई सारे ऑप्शन होते हैं जैसे – Arts; Science; PCB; PCM; PCMB; Commmerce etc.. इसी में विधार्थी को अपनी रूचि के अनुसार ग्रुप का चयन करना होता है l सामान्यत: जो विधार्थी गणित में अच्छे होते हैं तो वह Math Science ले लेते हैं और जो विधार्थी/छात्रा मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं तो वह Biology विषय लेते हैं l
कई तो ऐसे विधार्थी भी होते हैं जिन्हें आगे का कुछ ख्याल ही नहीं है, बस कक्षा 12वीं पास करने के लिए अपने मन-मर्ज़ी से गणित-विज्ञान या कॉमर्स ले लेते हैं और और केवल बोर्ड परीक्षा पर ही फोकस करते हैं जबकि करियर की फ़िक्र में डूबे लोग प्रवेश परीक्षा जैसे – NEET & JEE की तैयारी करने में लीन होते हैं, यदि आप भी इनमे से कोई एक परीक्षा की तैयारी करने का विचार बना रहे हैं तो आप बिलकुल सही डायरेक्शन में जा रहे हैं l
JEE vs NEET overview
Topic | JEE vs NEET : किसके लिए क्या है बेहतर |
Organization | National Testing Agency |
Session | 2024 |
Article type | Entrance Exam |
Class | 12th |
Exam | Joint Entrance Exam (JEE) |
Medical Exam | National Eligibility Entrance Test (NEET) |
Official website | nta.ac.in |
इन्हें देना चाहिए JEE
दोस्तों अगर आप कक्षा 10वीं में गणित विषय में काफी अच्छा स्कोर किये थे और भविष्य में आप इंजीनियरिंग करने का मन बना रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप JEE दें क्योंकि इसके ज़रिये से देश के टॉप IIT, NIT, IIIT व अन्य सरकारी कॉलेज में प्रवेश आपको मिल सकता है l साथ ही JEE में आपने जितनी अच्छी रैंक ली होगी उसके अनुसार आपको B.Tech की ब्रांच मिलेगी l
ध्यान रहे कि JEE दो तोड़ में लिया जाता है l पहला होता है – JEE Main और दूसरा होता है – JEE Advance … यदि आपका टारगेट IIT है तो फिर आपको JEE Advance भी देना होगा जिसके लिए आपको पहले JEE Main क्वालीफाई करना ज़रूरी है l
इन्हें देना चाहिए NEET
दोस्तों अगर अपने कक्षा 10वीं तक पढाई की है और आपको जीव विज्ञान/डॉक्टरी लाइन में दिलचस्पी है और भविष्य में आप MBBS करना चाहते हैं या फिर खुद का मेडिकल क्लिनिक अथवा फार्मेसी करने का प्लान है तो फिर आपको NEET देना चाहिए क्योंकि इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आप देश के उन कॉलेज से MBBS कर सकते हैं जो सरकारी है और बहुत से फेमस है l ऐसे में एक अच्छा डॉक्टर बन्ने के लिए एक सही कॉलेज से MBBS करना चाहिए l
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |