MP Board Pariksha Adhyayan 2024 से पढ़कर टॉप नहीं कर पाओगे! जानिये इसकी सच्चाई | एमपी बोर्ड परीक्षा अध्ययन क्या होती है | एमपी बोर्ड परीक्षा अध्ययन कैसे पढ़ें | एमपी बोर्ड परीक्षा अध्ययन पढ़कर नहीं कर सकते टॉप
दोस्तों माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षा इस साल फरवरी माह में आयोजित की जाएगी l जिसकी तैयारी प्रत्येक विधार्थी अपने-अपने स्तर पर कर रहा है l इस मामले में कई विधार्थी अपनी पढाई/परीक्षा की तैयारी के लिए MP Board Pariksha Adhyayan 2024 को भी प्रेफर करते हैं, जिन्हें लगता है कि मात्र MP Board Pariksha Adhyayan 2024 से पढ़कर वह अच्छा स्कोर कर सकते हैं, जबकि ऐसा बिल्कल भी नहीं है l दोस्तों परीक्षा अध्ययन केवल आपके सहारे के लिए होती है न कि टॉप करने के लिए l
MP Board Pariksha Adhyayan 2024
आज के इस आर्टिकल में हम आपको MP Board Pariksha Adhyayan 2024 के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें और जानिए कि क्यों आप केवल परीक्षा अध्ययन पढ़कर टॉप नहीं कर सकते हैं, आखिर इस बात में कितनी दम है, इसी का खुलासा किया जाएगा l आपको बता दें कि परीक्षा अध्ययन ज़रूर बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर ही तैयार की जाती है लेकिन हरगिज़ इसका मतलब ये नहीं कि आप केवल इस किताब को पढ़कर अच्छा स्कोर कर पाए l
MP Board Pariksha Adhyayan 2024 Overview
Topic | MP Board Pariksha Adhyayan 2024 |
Oganization | Shivlal Agrawal & Company |
Book | Pariksha Adhyayan |
Class | 10th & 12th |
Board | MP Board |
Session | 2023-24 |
Type of Book | Hard copy |
Official website | shivalal.com |
एमपी बोर्ड परीक्षा अध्ययन क्या होती है
दोस्तों हर साल मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई जाती है और उसी आधार पर शिवलाल अग्रवाल पब्लिशर की तरफ से परीक्षा अध्ययन नामक पुस्तक भी लांच की जाती है l जिसे हर कोई विधार्थी लेना प्रेफर करता है l परीक्षा अध्ययन एक ऐसी किताब है जो हर साल माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा जारी किये जा रहे ब्लूप्रिंट और सिलेबस के अनुसार तैयार की जाती है l इसे पढना और समझना काफी आसान होता है उनके लिए जो अपने विषय की पुस्तक को अच्छी तरह से पढ़ चुके हों, वरना जो डायरेक्ट उठाकर पढने लगता है उसे कुछ समझ नहीं आता और बस वो रटना शुरू कर देता है l
एमपी बोर्ड परीक्षा अध्ययन कैसे पढ़ें
दोस्तों एमपी बोर्ड परीक्षा अध्यान उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होती है जिन्होंने अपनी तैयारी अपने बल बूते पर कर ली हो और बस वह revision करना चाहते हैं l इसकी वजह ये है कि परीक्षा अध्ययन में आपको हर वह महत्वपूर्ण सवाल मिलेंगे जो बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से पूछे जा सकते हैं लेकिन उसे एक्सप्लेन नहीं किया गया है l इसे पढने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप पहले अपने सिलेबस को अच्छे से समझें और उसके बाद टॉपिक को चुनकर परीक्षा अध्ययन से प्रश्नों को सोल्व करें l
एमपी बोर्ड परीक्षा अध्ययन पढ़कर नहीं कर सकते टॉप
दोस्तों अगर आप इस गलत फहमी में है कि आप 2 महीने परीक्षा अध्ययन पढ़कर टॉप कर जाए तो ऐसा बिलकुल भी नहीं होने वाला है क्योंकि बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्र को बहुत ही अनुभवी शिक्षकों के द्वारा तैयार किया जाता है और ये प्रश्न पत्र सिलेबस और ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार किया जाता है न कि परीक्षा अध्ययन के आधार पर l एमपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं अथवा 12वीं में टॉप करने के लिए ज़रूरी है कि आपको उन किताब को अच्छे से पढना होगा सिर्फ परीक्षा अध्ययन से काम नहीं चलेगा l
दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि किस समय हमें किस विषय को पढना चाहिए और कितना पढना चाहिए l तो इसके लिए हमने एक बेहतरीन क्वालिटी की eBook बनाई है जिसे फॉलो करके आप अपने स्कोर को बूस्ट कर सकते हैं l नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप बुक प्राप्त कर सकते हैं l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |