दोस्तों किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए हम डायरेक्ट कॉलेज नहीं जाते बल्कि एक systematic way को फॉलो करते हैं l मध्यप्रदेश में जितने भी प्राइवेट एवं सरकारी कॉलेज है, उन में प्रवेश लेने के लिए हमें MP DTE counselling का सहारा लेना होता है l MP DTE counselling से ही हम मध्य प्रदेश के कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं और इस काउंसलिंग से हम दूसरे राज्य की कॉलेज में प्रवेश नहीं ले सकते l
MP DTE counselling कब से शुरू होगी
आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे MP DTE counselling कब से शुरू होगी, दोस्तों अगर आप भी कक्षा 12वीं पास कर चुके हैं और इस बार कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि मध्य प्रदेश के कॉलेज में आप किस प्रकार प्रवेश ले सकते हैं, किन चीजों की आवश्यकता होगी और एडमिशन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी l
क्या है MP DTE counselling
MP DTE counselling यानी Madhya Pradesh Directorate of Technical Education counselling मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा चलाई जाने वाली counselling है l मध्यप्रदेश में जितने भी इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटीआई, डिप्लोमा कॉलेज है उन सभी में प्रवेश लेने के लिए हमें MP DTE counselling apply करना होता है, जो की पूर्णता ऑनलाइन प्रक्रिया होती है l
MP DTE counselling कब से शुरू होगी
दोस्तों स्कूल की वार्षिक परीक्षा मार्च के महीने में खत्म हो जाती है, रिजल्ट आने में मई का महीना लग जाता है l इन सभी प्रक्रियाओं के बाद कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होती है l इन सभी में 2 महीने और लग जाते हैं, कुल मिलाकर बात यह है कि MP DTE counselling प्रतिवर्ष अगस्त (25-27 August) के महीने से शुरू की जाती है, जो कि अक्टूबर तक चलती है l तो यदि आपने बारे में बात करनी है तो अभी आपके पास काफी ज्यादा टाइम है, आप पहले अच्छी तरह से सोच विचार कर लीजिए, कि आखिर आप किस कॉलेज में प्रवेश करना चाहते हैं l
MP DTE counselling कैसे काम करता है
दोस्तों यह काउंसलिंग कुछ इस प्रकार काम करती है की, पहले आपको इस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद जिस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं उस कॉलेज की choice filling करना होगा, इसके बाद एक लेटर जारी किया जाता है जिसने बताया जाएगा कि आपको कौन सा कॉलेज अलाउड हुआ है l यदि आप उस कॉलेज में प्रवेश नहीं लेना चाहते तब आपको 2nd round के लिए अप्लाई करना है l इस प्रकार इस काउंसलिंग में कुल तीन राउंड होते हैं l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |