MP scholarship track post matric | mptaas scholarship status 2023 | How to check mp scholarship status | How to check NSP scholarship payment status
आज के इस आर्टिकल में हम आपको MP scholarship track post matric के बारे में बताएंगे l जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए अब नए आवेदन mptaas portal पर किए जा रहे हैं l इसीलिए विद्यार्थी scholarship track नहीं कर पा रहा है l इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप MP scholarship status check 2023 कर सकते हैं l तो आइए जानते हैं How to check mp scholarship status
MP scholarship track post matric
दोस्तों जिस प्रकार स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं, उसी प्रकार MP scholarship track online किए जा रहे हैं l लेकिन इस बार MP scholarship track MP scholarship की वेबसाइट पर नहीं किए जा रहे, बल्कि MPTAAS portal पर किए जा रहे हैं l जिस का तरीका इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे l यदि आपने भी इस वर्ष कॉलेज फर्स्ट ईयर या कक्षा 11वीं या 12वीं के लिए स्कॉलरशिप हेतु MPTAAS Portal पर आवेदन किया था, तो आप आसानी से mptaas scholarship status 2023 check कर सकते हैं l
- Mptaas छात्रवृत्ति 2021-22 Obc : आवेदन से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- MP Scholarship Portal 2.0 OBC : नहीं देनी होगी कॉलेज की फीस
- MPTAAS Scholarship : Full Details 2023
- MPTAAS Scholarship Helpline Number
- मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं
- MP Board Marksheet Correction Status
- Mptaas Portal Scholarship 2023 Last Date
- CBSE marksheet correction process
- MP Board duplicate marksheet
- मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं
- MP Board Marksheet Correction Process In Hindi
mptaas scholarship status 2023 overview
Topic | MP scholarship track post matric |
Organization | Govt. of Madhya Pradesh |
Academic year | 2022-23 |
Type of article | Scholarship track’ |
Scholarship type | Post matric |
Tracking mode | Online |
Apply last date | September 2023 (expected) |
Official website | tribal.mp.gov.in |
How to check mp scholarship status
दोस्तों अगर आप OBC/SC/ST कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं और किसी संस्था में प्रवेश ले लिया है तो आपने जरूर MPTAAS portal पर MP scholarship के लिए आवेदन किया होगा l और आप जानना चाहते हैं कि How to check mp scholarship status तो आपको बता देंगे अभी किसी भी विद्यार्थी के बैंक खाते में scholarship payment नहीं पहुंचाई गई है l लेकिन हम नीचे बताए हैं कि आप किस प्रकार MP scholarship track कर सकते हैं, ताकि भविष्य में आप यह तरीका अपना सके l
MP scholarship track post matric
MP scholarship track post matric करने के लिए आपके पास User ID & password होना चाहिए तभी आप MP scholarship track post matric कर पाएंगे l तो आइए जानते हैं की हम छात्रवृति की वर्तमान स्थिति कैसे देख सकते हैं l
- MP scholarship status 2023 check करने के लिए सबसे पहले आपको MPTAAS portal की आधिकारिक वेबसाइट tribal.mp.gov.in/mptaas पर विजिट करना है जिसका सीधा लिंक नीचे दिया गया है
- उसके बाद आपको अपने Application का User ID & Password डालना है
- उसके बाद आपको Captcha code डालकर Login पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने MPTAAS का Dashboard खुल जाएगा –
- अब आपको PMS > Application status पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने Scholarship status खुल जायेगा –
- आप चाहे तो अपने आवेदन का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं
Scholarship Verification from institute!
दोस्तों जब आप बताएंगे प्रक्रिया के माध्यम से MPTAAS portal पर scholarship track करते हैं और Status section में Verified लिखा होता है, तो इसका अर्थ है कि आपकी scholarship details संस्था के द्वारा approved हो चुकी है और जल्दी ही स्कॉलरशिप आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी, लेकिन यदि Status section’ में NA लिखा हो और आपने कई महीने पहले आवेदन किया हो तो आपको जल्द ही अपने कॉलेज का स्कूल से संपर्क करना चाहिए l
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि किस प्रकार आप MP scholarship track post matric | mptaas scholarship status 2023 check online कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि आपको जल्द ही स्कॉलरशिप प्राप्त हो जाएगी, जिसे आप बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से online track भी कर सकते हैं l
FAQs – MP scholarship track post matric
मैंने पिछले साल 2021 के लिए MPTAAS portal पर रजिस्ट्रेशन किया लेकिन अभी तक स्कॉलरशिप नहीं आई
दोस्तों आपको कुछ इंतजार करना होगा l जो तरीका बताया गया है उस तरीके को अपनाएं और यदि स्टेटस में Verified लिखा आ रहा है, तो इसका अर्थ है कि जल्दी ही आपको स्कॉलरशिप दे दी जाएगी l
मेरी कैटेगरी ओबीसी है क्या मैं स्कॉलरशिप के लिए पात्र हूं
अगर आपने किसी संस्था में प्रवेश ले लिया है तो अब आप स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल है यदि आपकी इनकम 6 लाख के अंदर आती है तो l अधिक जानकारी के लिए आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l जिसमें हमने MPTAAS scholarship full detail 2023 बताई है l
हम किस प्रकार MP scholarship track कर सकते हैं
दोस्तों आप ऑनलाइन स्कॉलरशिप ट्रैक कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया ऊपर बता दी गई है l इससे संबंधित अन्य सहायता के लिए आप हमें कमेंट करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |