JEC Jabalpur Should become Technical University
मध्य भारत का सबसे पुराना JABLAPUR ENGINEERING COLLEGE अपना प्लेटिनम जुबली वर्ष मना रहा है। स्थापना के बाद तक के 75 वर्ष में इस काॅलेज ने कई प्रतिमान स्थापित किए। यहां से कई शख्सियतें निकलीं जो देश दुनिया में काॅलेज एवं संस्कारधानी का नाम रौशन कर रही हैं। काॅलेज अमृत महोत्सव भी मना रहा है। काॅलेज की गरिमा को देखते हुए सरकार को सरकार को इसे TECHNICAL UNIVERSITY बनाने की सौगात मिलनी चाहिए। पत्रिका के सर्वे के दौरान भी 70 फीसदी लोगों ने JABLAPUR ENGINEERING COLLEGE को Technical University बनाने के लिए मंशा जाहिर की है।
- मध्य भारत का सबसे पुराना काॅलेज, कई शख्सियत का नाम जुड़ा
- जेईसी के अमृत पर्व पर जबलपुर को मिले ‘टेक्निकल यूनिवर्सिटी’
जनप्रतिनिधि कोशिश करें तो मिल सकता है दर्जा
जानकारों के मुताबिक Technical University बनने से आईटी पार्क को भी इसका फायदा मिलेगा। बड़ी कम्पनियां भी अपने Campus Jabalpur में स्थापित कर सकेंगी। शहर और आस-पास के जिलों के लिए रोजगार की अपाॅरचुनिटी भी बढ़ेगी, युवाओं का पलायन रूक सकेगा। यदि शहर के जनप्रतिनिधि इस दिशा में मिलकर प्रयास करें तो जेईसी को Technical University का दर्जा मिल सकता है। इससे तकनीकी काॅलेजों को भी फायदा होगा। शहर के लिए भी सौगात होगी।
सबसे मुनासिब काॅलेज
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) से प्रदेशभर के काॅलेज जुड़े हैं। काॅलेज प्रबंधनों और छात्रों को हर छोटी बड़ी समस्याओं आदि को लेकर भोपाल जाना ही पड़ता है। JABLAPUR ENGINEERING COLLEGE का इंफ्रास्ट्रक्चर यूनिवर्सिटी के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त बताया जाता है। इसके बनने से जबलपुर ही नहीं, बल्कि सम्भाग के तकनीकी शिक्षा से जुड़े 150 काॅलेजों को इसका लाभ मिलेगा। तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने भी जेईसी को तकनीकी विश्वविद्यालय बनाने की मंजूरी दी थी।

शहर में आईटी क्षेत्र तैयार हो रहा है। कई इंडस्ट्री भी आ रही है। ऐसे में ट्रेंड स्किल्ड युवाओं की जरूरत होगी। निश्चित ही Technical University बनने से शहर के युवाओं को फायदा होगा। बड़ी कम्पनियां शहर में ही आएंगी, इससे युवाओं का पलायन भी रूकेगा।
राजेश गुप्ता, विशेषज्ञ एवं डायरेक्टर आईटी पार्क
मध्य भारत के सबसे पुराने काॅलेज को इसकी वर्षगांठ पर तोहफा मिलना चाहिए। जिस तरह से अन्य संस्थानों को सरकार द्वारा तोहफा दिया जाता है। Technical University के लिए JEC Jabalpur पूरी तरह उपयुक्त है। पूर्व में इसके लिए हमने प्रस्ताव भी तैयार कर तकनीकी शिक्षा विभाग को भेजा था।
प्रो. एसएस ठाकुर, तत्कालीन प्राचार्य जेईसी
Technical University बन्ने से यह होगा फायदा
- युवाओं का रूकेगा पलायन
- युवाओं के अवसर होंगे सृजित
- बड़ी कम्पनियों के कैम्पस होंगे आयोजित
- आईटी पार्क को भी मिलेगी मदद
- काॅलेजों, छात्रों को भोपाल के नहीं लगाने होंगे चक्कर
सम्भागों को जोड़कर बने विश्वविद्यालय
विशेषज्ञों के अनुसार तीन सम्भागों जबलपुर, रीवा और सागर सम्भाग को शामिल कर JEC JABALPUR को यह दर्जा दिया जा सकता है।
दोस्तों JEC को Technical University बनाने की मांग आज से नहीं बल्कि 5 साल पहले से हो रही है बावजूद इसके शासन का इस पर ध्यान नहीं जा रहा है यहां तक कि छात्रों ने खाना-पीना छोड़ने की चेतावनी भी दी है और पूरी जानकरी आप नीचे पढ़ सकते हैं कि चार साल पहले छात्रों ने इसे Technical University बनाने के लिए क्या कुछ नहीं किया।
Technical University Jabalpur
JEC Jabalpur Technical University
जबलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज जो कि एक सरकारी महाविद्यालय है यह काॅलेज आज से लगभग 75 वर्ष पुराना है। पहले की तरह इस काॅलेज का महत्व बुलंद करने के लिए यहां के छात्र-छात्राओं ने मांग की है कि इसे Technical University बनाई जाए, लेकिन अभी तक उन्हें इस बारें में कोई तसल्ली नहीं दी गई है और ऐसे में छात्र छात्राओं का गुस्सा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है और उन्होंने कह भी दिया है कि उनके इस मामले को आगे बढ़ाया जाए अन्यथा जब तक हमारी बात नहीं सुनी जाएगी, हम खाना – पीना छोड़ देंगे।
Is there any bus facility in JEC Jabalpur
JEC Jabalpur Fighter Plane Mig 21
Jabalpur Engineering College
छात्रों ने 8 दिसंबर 2017 शुक्रवार के दिन प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम श्री निमिषा जैसवाल जी को ज्ञापन सौंपा तथा मुख्यमंत्री से भी अपना वादा निभाने की मांग की। साथ ही ऑल इंडिया स्टूडेंट टेक्निकल फेडरेशन ने उन्हें चेतावनी दी, कि यदि JEC को Technical University न बनाकर इसे कहीं और shift करने की कोशिश की गई तो छात्र अनशन, भूख हड़ताल और आत्म-बलिदान जैसे कदम उठाने में वह पीछे न रहेंगे, शासन को हर हाल में इसे Technical University घोषित करना होगा।
AISTF President ने बताया
AISTF के अध्यक्ष श्री पंकज भोज ने बताया कि जब Jabalpur Engineering College को Technical University बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी तब पूरा जबलपुर शहर प्रसन्न था, परंतु राजनीतिक साजिशों की वजह से इसे Technical University न बनाकर इसका पद और महत्व कम किया जा रहा है। एक तरफ स्टूडेंट कोशिश किए जा रहे हैं कि इसे कैसे भी करके Technical University बनाई जाए वहीं दूसरी तरह इसके दर्जे को छीनने का प्रयास किया जा रहा है।

All India Students of Technical Federation के अध्यक्ष श्री पंकज भोज ने साफ साफ कह दिया कि Jabalpur Engineering College में चल रहे राजनीतिक षड्यंत्र को अब और बर्दाशत न किया जाएगा। JEC कोई आज का बनाया हुआ काॅलेज नहीं है इसे सदियों से विश्वविद्यालय बनने का अधिकार है। परंतु कुछ राजनीतिक और असामाजिक तत्वों के कारण यह आज भी वेसा ही है और इसका महत्व लोग नहीं समझ पा रहे हैं।
JEC Jabalpur को Technical University बनाने पर सीएम के विचार
आज से चार साल पहले भी जब शोभापुर ओवरब्रिज के उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री जी ने Jabalpur Engineering College को यूनिवर्सिटी बनाने के सम्बंध में चर्चा तो की थी साथ ही शासन विभाग द्वारा मंजूरी भी दे दी गई थी और शासन द्वारा 300 करोड़ रूपये का प्रस्ताव भी रखा गया लेकिन साल भर बाद भी इस प्रस्ताव को पारित नहीं किया गया। शासन राजनीतिक लाभ को पाने हेतु JEC को Technical University न बनाकर इसकी जगह रीवा में University बनाने की कोशिश कर रही है, जो कि Jabalpur Engineering College और यहां के स्टूडेंट के साथ भेदभाव करने जैसा है।
सरकार की कोशिश रीवा में बने यूनिवर्सिटी
दोस्तों Jabalpur Engineering College लगभग 250 एकड़ से अधिक जमीन पर फैला हुआ है, सभी को पता है कि इस काॅलेज की स्थापना आजादी के वक्त की गई थी। और आज 75 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद इसका दर्जा, और महत्व बढ़ाने के बारे में कोई सोच-विचार नहीं कर रहा है। इसी बात से JEC के स्टूडेंट भड़क रहे हैं जब उन्हें पता चला कि JEC को Technical University बनाने हेतु 300 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है l
लेकिन जबलपुर में Technical University न बनाकर रीवा में University बनाने की प्लानिंग चल रही है, तभी स्टूडेंट ने ठान लिया कि अगर JEC को छोड़कर किसी और जिले या रीवा में यूनिवर्सिटी बनाई गई तो छात्र आत्म बलिदान जैसे कदम उठाने में पीछे न रहेंगे। सरकार को हर हाल में जबलपुर में Technical University बनानी ही होगी। दोस्तों इसी तरह की अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com पर विजिट करते रहिये l
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Jabalpur Engineering College को Technical University बनाने के सम्बन्ध में जानकारी दी है l वैसे JEC को Technical University बनाने के सम्बन्ध में आपकी क्या राय है, हमें ज़रूर बताएं l हमारे अनुसार तो JEC Technical University ज़रूर बनना चाहिए, इससे जबलपुर शहर का भी नाम मशहूर होगा और यहाँ पढने वाले गर्व से कहेंगे कि हम हैं JECians!
FAQs – JEC Jabalpur Should become Technical University
JEC को Technical University बनाने के मांग कब से चल रही है
दोस्तों सन्न 2017 से यहाँ के विधार्थी इसे Technical University बनाने की मांग कर रहे है, लेकिन हैरानी की बात है कि अभी तक इस पर कोई भी फिक्रमंद नहीं है और सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है l
हमें JEC को टेकनिकल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए क्या करना होगा?
दोस्तों वैसे तो किसी भी चीज़ के पूरा होने के लिए जनता धरना देती है, आन्दोलन करती है l JEC के विधार्थियों ने ये सब कुछ किया, बावजूद इसके सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं जा रहा है l विधार्थियों को हर समय इसके लिए सरकार से मांग करते रहना है और हो सके तो RGPV जाकर भी इस मामले में ज्ञापन देना चाहिए l
Jabalpur Engineering College को Technical University कब बनाया जायेगा?
इस पर तो अभी कोई भी तय्यारी नहीं की गई और और न ही इस पर कोई सोच – विचार किया गया है l अत: इसे टेक्निकल यूनिवर्सिटी बन्ने में काफी समय लग सकता है l