Navodaya Vidyalaya konsi school hoti hai : admission kaise milega, eligibility | selection process मुफ्त शिक्षा से लेकर करियर तक | छात्रों का चयन कैसे होता है?
नवोदय विद्यालय संगठन देश के लगभग हर जिले में स्थित है. यहां कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की शिक्षा दी जाती है यही कारण है कि यहां से पड़े हुए छात्र हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. हर माता-पिता चाहते हैं कि उसका बच्चा नवोदय में पड़े लेकिन सीटें सीमित होने के कारण केवल कुछ बच्चों का ही चयन हो पता है. नवोदय विद्यालय न सिर्फ अच्छी शिक्षा देता है बल्कि बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए भी तैयार करता है.
Navodaya Vidyalaya konsi school hoti hai
नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya – JNV) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक शैक्षिक योजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की मेधावी प्रतिभाओं को शिक्षा प्रदान करना है. इसकी स्थापना 1986 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत की गई थी. यह स्कूल CBSE बोर्ड से संबंधित है और देशभर के हर जिले में एक नवोदय विद्यालय की स्थापना की गई है. इसमें JNBST (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test) परीक्षा के जरिए बच्चों का चयन होता है.
Parents की पहली पसंद क्यों है नवोदय विद्यालय
नवोदय विद्यालय में पढ़ाई के लिए कोई फीस नहीं ली जाती और पढ़ाई का स्तर बहुत अच्छा होता है. यहां सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अच्छे संस्कार भी सिखाए जाते हैं इससे बच्चा हर दिशा में आगे बढ़ता है. नवोदय में पढ़ाई का तरीका ऐसा होता है कि बच्चों को भविष्य में बड़ी परीक्षाओं जैसे IIT, NEET, UPSC आदि की तैयारी में आसानी होती है.
छात्रों का चयन कैसे होता है?
नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं 9वी और ग्यारहवीं में प्रवेश होता है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं के लिए होती है. यह एक राष्ट्रीय स्तर की मेरिट आधारित परीक्षा होती है जिसमें केवल उन्हें छात्रों को प्रवेश मिलता है जिनका प्रदर्शन अच्छा होता है. परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न सामान्य सामाजिक योग्यता, गणित और भाषा से संबंधित होते हैं.
Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Dates 2025-26
Class | Exam Type | Date |
Class 6 | Phase 1 | 13 December, 2025 |
Class 6 | Phase 2 | 11 April, 2026 |
Class 9 | Lateral Entry Exam | 7 February, 2026 |
Navodaya Vidyalaya eligibility
कक्षा 6 के लिए पात्रता
- छात्र ने कक्षा 3, 4 और 5 किसी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ी हो और पास किया हो।
- आवेदन के समय छात्र कक्षा 5 में पढ़ रहा हो।
- जन्म तिथि 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच होनी चाहिए।
- छात्र उसी जिले का निवासी हो, जहां वह प्रवेश लेना चाहता है।
- 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए आरक्षित हैं।
कक्षा 9 के लिए पात्रता
- छात्र ने कक्षा 8 किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हो।
- छात्र की आयु 11 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Benefits
- कक्षा छठवीं से 12वीं तक पढ़ाई पूरी तरह से मुक्त होती है.
- नवोदय विद्यालय में CBSE बोर्ड की परीक्षा पढ़ाई होती है.
- बच्चे स्कूल में ही रहते हैं और उन्हें रहने, खाने और कपड़े की सुविधा मुफ्त में मिलती है.
- देश के अलग-अलग राज्यों के बच्चे साथ में पढ़ते हैं जिससे एकता बढ़ती है.
- स्कूल में Smart Classes, Library, Computer Lab, Science Lab और खेल के मैदान होते हैं.
Conclusion
नवोदय विद्यालय केवल स्कूल नहीं बल्कि एक अवसर है उन बच्चों के लिए जो प्रतिभाशाली हैं लेकिन संसाधनों की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं. यह विद्यालय उन्हें वह मंच देता है जहां वह न केवल पढ़ाते हैं बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं इसलिए हर अभिभावक चाहता है कि उनका बच्चा नवोदय में पड़े और एक उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाए.
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |