प्यारे विद्यार्थियों आप सभी को मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन रिजल्ट के ढेर सारी शुभकामनाएं | हमें उम्मीद है की आप सभी अच्छे अंको से pass हुए होंगे | परन्तु कई छात्र विभिन्न परिस्थितियो के कारण अच्छे अंक नहीं ला पाते है | कोई बात नहीं जीवन में उत्तार और चढ़ाव तो चलता रहता है l
Ruk jana nahi yojana ki value kya hoti hai
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Ruk jana nahi yojana ki value kya hoti hai तो दोस्तों Ruk jana nhi yojana एक ऐसी योजना जिसके माध्यम से अगली कक्षा में पहुंचा सकते हैं और अपने रिजल्ट को सुधार सकते हैं । इस प्रकार इस योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रोत्साहन मिलता है और वे इस गवर्नमेंट योजना का लाभ उठाकर अपनी अगली कक्षा में प्रवेश ले सकते है। इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को पास होने का दूसरा अवसर दिया जाता है।
Ruk Jana nahi Yojana के बारे में
मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस सरकारी योजना का शुभारम्भ वर्ष 2016 में किया गया था। इस योजना में 10 वीं तथा 12 वीं के छात्रों के लिए रुक जाना नहीं बोर्ड, साल में 2 बार परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा का आयोजन साल में पहली बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में आयोजित किया गया था l
MP Board Marksheet है बराबर
दोस्तों अब हम जानते हैं Rukh jana nhi yojana ki value kya hote h बहुत से छात्रों को यह सवाल आता है दिमाग में Rukh jana nhi yojana ki value kya hote h तो दोस्तों रुक जाना नहीं योजना की मान्यता उतनी होती है जितनी आपकी उस marksheet की होती है ।
रुक जाना नहीं योजना से पास होने वाले बच्चों को कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए भी कोई परेशानी नहीं आती है नहीं job के लिए उनको कोई परेशानी आती है तो दोस्तों आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है आपको कॉलेज में मिल जाएगा और आपको जो भी मिल जाएगी ।
योजना का उद्देश्य
रुक जाना नहीं योजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश राज्य के जो छात्र एमपी बोर्ड की 10 वीं तथा 12 वीं परीक्षा में फेल हो जाते है, उन्हें पास होने का दुबारा अवसर दिया जाता है। इन छात्रों के अलावा इस शासकीय योजना में 10वीं /12 वीं की परीक्षा में अनुपस्थित रहे छात्र भी आवेदन कर सकते है। इस प्रकार इस योजना के माध्यम से छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रोत्साहन मिलता है और वे इस गवर्नमेंट योजना का लाभ उठाकर अपनी अगली कक्षा में प्रवेश ले सकते है।
- झूठा शपथ पत्र देने पर सजा
- बिना इंटरनेट के sms से होगा पैसा ट्रांसफर
- MP Board marksheet correction process in hindi
मध्यप्रदेश सरकार ने यह योजना 10 और 12 वी में असफल हुए छात्रों को फिर से Re- attempt देने के लिए लागू की है | इस योजना के जरिये विद्यार्थीयो का पूरा एक साल बर्बाद होने से बचाया जा सकता है और उन्हें आगामी कक्षा के लिए भी पढ़ाया जा सकता है |
Conclusion
तो दोस्तों आज की से आर्टिकल में हमने आपको बताया Rukh jana nhi yojana ki value kya hote haiमध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना का उद्देश्य क्या होता हैदोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको यह article पसंद आया होगा और ऐसी information प्राप्त करने के लिए हमारे channel से जुड़े रहें, धन्यवाद।
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |