Stenographer kaise bane | कोर्ट में नौकरी के लिए Best skill | Stenographer scope in India Hindi english | stenographer ki salary kitni hoti hai
हर एक काम में हमें लिखने और पढने की ज़रुरत होती है, बिना लिखे पढ़े हम अपना काम अंजाम नहीं दे सकते l कई बार हमें एक ऐसे पर्सन की ज़रुरत होती है जो बहुत स्पीड के साथ चीज़ों को लिखता हो, बड़े बड़े वाक्य/सेंटेंस को मात्र 1-2 शब्दों में लिखने की कला स्टेनोग्राफी कहलाती है और जिसे ये स्किल आती है उसे स्टेनोग्राफर कहते हैं, तो यदि आप ये स्किल सीखना चाहते हैं और इससे मिलने वाली जॉब के बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें l
Stenographer kaise bane
आम तौर पर स्टेनोग्राफर हिंदी और इंग्लिश भाषा के लिए सीखते हैं क्योंकि हर जगह ज़्यादातर इन्ही भाषा का प्रचलन है l किसी भी सेंटेंस को एक ऐसे चिन्ह में लिखा जाता है जिसकी समझ केवल एक स्टेनोग्राफर को ही होती है, ये लेखन कला आम लोगों के समझ के बाहर होती है l स्टेनोग्राफी सीखने से न केवल आपको एक अच्छी जॉब मिलती है अपितु आप इसे अपनी डेली लाइफ में भी उपयोग में लाकर अपना काफी समय बचा सकते हैं l
Stenography के बारे में बुनियादी बातें
- कक्षा 12वीं 60% से पास होना चाहिए
- हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग सीखना है (3-4 महीने लगेंगे)
- जो जो एजेंसी अधिसूचना जारी करती है उसकी अपडेट लेते रहे
- अपने ही इलाके में किसी वकील के अधीन काम करें (as a fresher)
Government job for Stenographer?
अक्सर आपने बहुत से सरकारी विभागों में एक स्टेनो ऑफिस ज़रूर देखा होगा, जहाँ कंप्यूटर सेटअप होता है l यहीं से अधिकारी द्वारा जारी किये गए आदेश, दिशा-निर्देश लिखे जाते है l अक्सर आपने कोर्ट में देखा होगा जब न्यायाधीश बोलते हैं तो अपने शब्दों को रिपीट नहीं करते, वह बोलते जाते हैं और short hand (stenographer) उसे लिखते जाता है l इन विभागों में स्टेनोग्राफी की जॉब के लिए आपको कुछ प्रोसीजर से गुज़ारना होगा l जैसे –
- भर्ती के लिए आवेदन
- परीक्षा में चयन
- इंटरव्यू क्वालीफाई (if applicable)
- जॉइनिंग लैटर
लगभग हर साल देश में कई स्तर पर स्टेनोग्राफी के लिए भर्ती निकाली जाती है l ये भर्ती के लिए अधिसूचना निम्न एजेंसी जारी करती है
- SSC
- Railway
- UPSC
- State PSC
- Indian army
- Ministry of Defence
- High court
- Bank
- Media
- Income Tax Department
- Hospital
- Electricity board
- All Govt sector
- Private sector
- अन्य
stenographer ki salary kitni hoti hai
सरकारी विभाग में कार्यरत स्टेनोग्राफर की सैलरी शुरुआत में 25 हज़ार से 30 हज़ार रूपये प्रतिमाह होती है और अनुभव के आधार पर ये बढ़ते जाती है l वहीँ प्राइवेट सेक्टर में आपको 12 हज़ार से 20 हज़ार रूपये प्रति माह मिल जाते हैं l
- MP Board marksheet correction process
- क्या कक्षा 9वीं और 11वीं की अंकसूची में सुधार करना जरूरी है?
- FIR kya hai kaise kare
- बिना ATM card के मशीन से पैसे कैसे निकाले
Direct job kaise milegi
यदि आपने शार्ट हैण्ड (स्टेनो) की स्किल सीख ली है तो आप चाहे तो किसी वकील से डायरेक्ट जॉब के लिए बात कर सकते हैं l कुछ माह का बी भी अनुभव हो गया तो आपको किसी एग्जाम की ज़रुरत नहीं, आप डायरेक्ट ही DC, HC जैसे न्यायालय में सरकारी नौकरी ले सकते हैं l जो कि एक परमानेंट जॉब होगी l
Stenographer kaise bane kaha se sikhe
जब आप कक्षा 10वीं या 12वीं पास कर लें तो उसके बाद आपको ITI में एडमिशन लेना है Stenography कोर्स के लिए l आप चाहे तो स्टेनोग्राफी ऑनलाइन भी सीख सकते हैं लेकिन गवर्नमेंट जॉब के लिए आपके पास एक वैध सर्टिफिकेट मान्यता प्राप्त संस्था का होना ज़रूरी है, इसलिए आप ITI में इस कोर्स के लिए एडमिशन लें l इसकी duration अधिकतम 2 साल होती है l इसके बाद आप किसी के अंडर काम करके अनुभव ले सकते हैं और vacancy निकलने पर फॉर्म भर सकते हैं l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |