TFW Scheme ke nuksan : ये सीट चुन ली तो 4 साल का होगा सौदा, सोच समझकर करें फैसला

कॉलेज में प्रवेश का मौसम चल रहा है l लगभग सभी राज्यों में स्टेट लेवल और नेशनल लेवल पर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया संचालित की जा रही है l यहां हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की तो तो दोस्तों मध्य प्रदेश में हम इंजीनियरिंग कॉलेज को टारगेट करते हुए आपको TFW Scheme के रिगार्डिंग कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं l

TFW Scheme ke nuksan

आज के इस आर्टिकल में हम आपको TFW Scheme के बारे में कम और उसके नुकसान के बारे में ज्यादा बताएंगे l क्योंकि बहुत से लोगों को केवल इतना ही नजर आता है कि TFW स्कीम से उनकी सालाना फीस माफ हो जाती है, और उन्हें स्कॉलरशिप फॉर्म के चक्कर में भी भटकना नहीं पड़ता, लेकिन उन्हें यह बात ध्यान रखना चाहिए कि हर एक सिक्के के दो पहले होते हैं एक तरफ जहां टी एफ ऊ स्कीम के इतने बड़े जल फायदे नजर आते हैं तो वहीं इसके कुछ छुपे हुए नुकसान हुए हैं, जिसे आपका जानना बहुत जरूरी है l

TFW Scheme ke nuksan overview

TopicTFW Scheme ke nuksan
OrganizationMadhya Pradesh Diratorate of Technical Education
Session2025-26
SchemeTFW
BeneficiaryJEE Mains High rank & income below 6 LPA
StateMadhya Pradesh
InstituteAll private & Govt College
StreamEngineering
Home Pagewww.touseefacademy.com
TFW Scheme ke nuksan
TFW Scheme ke nuksan

TFW Scheme के फायदे

  1. हर एक कॉलेज में 5% सीट रिजर्व रखी जाती है
  2. आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी को इसका लाभ मिलता है
  3. विद्यार्थी को किसी भी वर्ष स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होती
  4. विद्यार्थी काउंसलिंग के समय TFW seat चुनकर प्रवेश ले सकता है, उसे कोई दूसरा फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है
  5. बड़े से बड़े प्राइवेट कॉलेज की लाखों रुपए की फीस घट के मात्र 10 से 15000 के बीच आ जाती है l

TFW Scheme के नुकसान

  1. आप आप इंटरनल ब्रांच चेंज के लिए आवेदन नहीं कर सकते
  2. आप प्रथम वर्ष उत्तीर्ण होने के बावजूद दूसरी ब्रांच में प्रवेश नहीं ले सकते
  3. जिस ब्रांच में आपको प्रवेश मिला है पूरे 4 साल उसी ब्रांच में बीटेक कंप्लीट करना होगा
  4. किसी भी प्रकार के छात्रवृत्ति के लिए आप पात्र नहीं होंगे
  5. स्कीम के तहत संस्था की केवल ट्यूशन फीस माफ की जाती है, एग्जामिनेशन फीस और अन्य एक्टिविटी के जो भी खर्च होंगे वह आपको देना होगा

Conclusion

आज के आर्टिकल में हमने आपको TFW स्कीम के दोनों पहलू समझाएं l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल पढ़ने के बाद आप समझ के होंगे कि आपको TFW स्कीम वाली सीट चुनना चाहिए या नॉर्मल l ध्यान रहे की यदि 60 seat हैं तो उसमें से TFW योजना के तहत केवल 3 सीट ही आरक्षित होती है, जिसमें हाई कंपटीशन होता है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

FAQs – TFW Scheme ke nuksan

TFW योजना के अंतर्गत कौन आवेदन कर सकता है?

वे छात्र जिनकी पारिवारिक आय ₹8 लाख या उससे कम हो और जिन्होंने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

क्या TFW योजना सभी कॉलेजों में लागू है?

नहीं, केवल AICTE मान्यता प्राप्त कॉलेजों में यह योजना लागू होती है।

क्या TFW योजना में केवल ट्यूशन फीस माफ होती है?

हां, इस योजना के अंतर्गत केवल ट्यूशन फीस माफ होती है। अन्य शुल्क जैसे एग्जाम फीस, हॉस्टल फीस आदि छात्र को खुद अदा करने होते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment