Income certificate me income kitni likhni chahiye | किसे पड़ती है जरूरत आय प्रमाण पत्र की | आय प्रमाण पत्र में कितना पैसा लिखना चाहिए | आय प्रमाण पत्र में आय कैसे बदलें | Income certificate me kitni kamai likhe
अगर आप एक वोविधार्थी हैं तो आपसे कई क्षेत्रों/अवसर पर परिवार की वार्षिक इनकम पूछी जाती है जिसके लिए आप आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हैं, लेकिन आय प्रमाण पत्र में आय कितनी लिखनी चाहिए जिससे आपको सकारात्मक लाभ हो, ये जानना जरूरी है। सामान्यत: हमें आय प्रमाण पत्र तभी प्रस्तुत करना होता है जब हम ये दावा करते हैं कि हम एक मध्यम वर्गी परिवार से है और हमें आरक्षण/छूट चाहिए, या इसके अलावा और भी बहुत से मौकों पर हमें आय में पत्र देना होता है।
Income certificate me income kitni likhni chahiye
आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Income certificate me income kitni likhni chahiye | Income certificate kaha kaam aata hai | आय प्रमाण पत्र में ज्यादा आय लिख जाए तो क्या होगा! इत्यादि मुद्दों पर हम चर्चा करेंगे।
किसे पड़ती है जरूरत आय प्रमाण पत्र की
ऐसे लोग जो नौकरी में आरक्षण या शुल्क में छूट चाहते हैं उन्हें इनकम सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। साथ ही जो लोग अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें तो ये प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना पड़ता है। साथ ही जो लोग जनरल कैटेगरी से हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो उन्हें भी EWS आरक्षण हेतु आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
Income certificate me kitni kamai likhe overview
Topic | Income certificate me income kitni likhni chahiye |
Document | Income Certificate |
Type | Renewable |
Beneficiary | Below 8 lac/year income |
Category | SC/ST/OBC |
Apply mode | Online-Offline |
Validity | 1 year |
Income amount | 28 – 36,000/- |
More info | Click Here |
ज्यादा आय लिखने से क्या होता है
दोस्तों अगर आप इनकम सर्टिफिकेट में ज्यादा कमाई लिखवा देते हैं तो जिस क्षेत्र में आप सर्टिफिकेट देते हैं उसे पैरामीटर के अंदर ही आपकी इनकम है, तब तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन पैरामीटर के बाहर अगर इनकम लिखी हुई है तो आप संबंधित योजना/अवसर का लाभ नहीं ले पाएंगे l
For example : आपकी संस्था में स्कॉलरशिप फॉर्म भरे जा रहे हैं लेकिन यह केवल उनके लिए है जिनकी वार्षिक आय 6 लख रुपए से कम है, तो आपके प्रमाण पत्र में इनकम ₹6 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए l
आय प्रमाण पत्र में कितना पैसा लिखना चाहिए
जो आपके घर की वार्षिक आय हैं उसमें से आप सभी चीजों (व्यय की राशि) को हटा दें l दे अगर आपके घर के वार्षिक इनकम 80,000 रुपए है तो उसमें से आप ₹30000 घटा दें l अब अगर आप 50,000/- लिखवाते हैं तो कहीं भी आपको दिक्कत नहीं होगी l
समानता लोग अपने आय प्रमाण पत्र में 28 से लेकर 36000 रुपए ही लिखवाते हैं, जिसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है परंतु अगर कोई व्यक्ति पैरामीटर आय प्रमाण पत्र में तीन लाख से लेकर 8 लाख के बीच लिखवाता है तो मुमकिन है कि वह कई योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा l
आय प्रमाण पत्र में आय कैसे बदलें
इसके लिए आप नजदीकी लोक सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं l या आप चाहे तो अगले आय प्रमाण पत्र का नवीनीकरण कर उसमें नई आय लिखवा सकते हैं l ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सभी स्प्राटेप को समझ सकते हैं l
NOTE : सबसे आसान तरीका है CM Helpline 181 पर कॉल करके आवेदन करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |