JEC Jabalpur Hostel fees structure | JEC Hostel facility in 2025 इससे सस्ता कुछ भी नहीं

JEC Jabalpur Hostel fees structure | JEC Hostel facility in 2025 इससे सस्ता कुछ भी नहीं | JEC Jabalpur Hostel Fees | JEC Jabalpur Hostel Fees | JEC Jabalpur Fees list | Jabalpur Engineering College

दोस्तों आज की पोस्ट में आपको JEC Jabalpur Hostel fees structure के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसके पहले हमने आपको JEC Fees structure के बारे में बताया है। अगर आप B.Tech और M.Tech की फीस के बारे में जानना चाहते हैं तो लिंक पर click करके वह पोस्ट से जान सकते हैं कि JEC Jabalpur में B.Tech और M.Tech की फीस कितनी है। 

JEC Jabalpur Hostel fees structure

दोस्तों JEC Jabalpur Hostel fees structure जानने से पहले हम Hostel का review कर लेते हैं। जैसे JEC Jabalpur Hostel कैसा है, JEC Jabalpur Hostel में प्रवेश कैसे मिलता है, इसकी योग्यता क्या है, JEC Jabalpur Hostel का खाना कैसा रहता है, JEC Jabalpur Hostel की facility और 2025 में इसकी condition के बारे में चर्चा करते हैं।

JEC Hostel facility in 2025

दोस्तों JEC Jabalpur Hostel में 900 छात्रों की क्षमता वाले 8 छात्रावास हैं जो की विशेष रूप से लड़को के लिए हैं और 2 छात्रावास, 150 लड़कियों के लिए हैं। JEC Jabalpur Hostel बहुत ही किफायती है और मध्य प्रदेश के सभी काॅलेज की तुलना में सबसे कम फीस JEC Jabalpur Hostel की है। 

Jabalpur Engineering College Hostel overview

TopicJEC Jabalpur Hostel fees structure
OrganizationJabalpur Engineering College, Jabalpur
Article typeFees structure
Institute typeGovt Autonomous
FacilityGeneral, Table, Stadium Security etc.
BeneficiaryJEE Mains Qualified candidate
Apply modeOffline
Fees mentioned below
Locationin front of Jabalpur Engineering College, Gokalpur Jabalpur, Madhya Pradesh
Official websitewww.jecjabalpur.ac.in
JEC Jabalpur Hostel fees structure
JEC Jabalpur Hostel fees structure

JEC Jabalpur छात्रावास में मिलने वाली सुविधाएं

दोस्तों JEC Jabalpur Hostel के कमरे अच्छी तरह बनाए गए हैं, प्रत्येक कमरे 12*12 के बनाए गए हैं, जिसमें पंखा, लाइट, और ताजी हवा के लिए विन्डो लगी होती है। JEC Jabalpur Hostel में हर कमरे में एक बालकनी है। साथ ही अलमारी और जूते की रेक भी उपलब्ध होती है। कुल मिलाकर बात यह है कि जरूरत का सारा सामान हमें JEC Jabalpur Hostel में मिल जाता है। बता दें कि JEC Jabalpur Hostel में दो स्टूडेंट्स एक कमरे में रह सकते हैं। 

JEC Jabalpur Hostel condition in Lock down

वर्ष 2021 के अनुसार जिन जिन छात्रों ने admission लिया है उनमें से अधिकांश लोग out of Jabalpur थे और JEC Jabalpur Hostel में कमरे की कमी होने के कारण और वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व Principal Dr. A.K. Sharma Ji ने साफ साफ कह दिया था कि इस साल एक रूम में एक ही छात्र रहेगा क्यूंकि कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। अब छात्र और भी परेशान हैं तो इसलिए कई छात्रों ने Jabalpur Engineering College के आस पास पीजी चुन ली है और वहां रह रहे हैं।

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

JEC Jabalpur Hostel condition in 2025

बात की जाये वर्ष 2025 की तो पहले की तुलना में अब ये बाहर से भी हॉस्टल ही दिखाई पड़ता है l पहले जहाँ एक तरफ ये प्राचीन इमारत लग रही थी वहीँ अब कलर और रिपेयरिंग करके इसे पहले से और बेहतर हालत में कर दिया गया है l यहाँ सिक्यूरिटी के साथ साथ एक अच्छा माहोल भी है l बेसिक सुविधाए तो हैं ही और साथ ही साथ कुछ मौके पर प्रतियोगी कार्यक्रम भी होते हैं जिसे सामान्यत: वहां के ही निवासी और कॉलेज द्वारा आयोजित कराया जाता है l

JEC Jabalpur Hostel fees structure details

दोस्तों नीचे आप देख सकते हैं JEC Jabalpur Hostel fees structure जिसमे हमने सभी category वालो और कमरे के प्रकार को अलग अलग mention किया है। साथ ही JEC Jabalpur Hostel में admission लेने हेतु अवधान राशि (Caution amount) 900 रूप्ये है जो कि केवल प्रथम प्रवेश में ही ली जाएगी।

S.No.CategoryRoom TypeAmount
1GeneralSingle seat1962/- per year
Double seat1862/- per year
 
2OBCSingle seat1962/- per year
Double seat1862/- per year
 
3SCSingle seat1382/- per year
Double seat1382/- per year
 
4STSingle seat1382/- per year
Double seat1382/- per year

JECians के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

JEC Jabalpur BTech fees structureCLICK HERE
JEC Jabalpur exam में मार्क्स कैसे मिलते है CLICK HERE
JEC Admission process CLICK HERE
Top Books for Engineering 1st year (JEC)CLICK HERE
लापरवाही की तो लगेगी Year Back – Semester BackCLICK HERE
Mechatronics Engineering kya haiCLICK HERE

Students Opinion/feeback

जहां हमें एक साल रहने के लिए हर महीने लगभग 3-4हजार रूप्ये किराया देना होता है, वहीं JEC Jabalpur Hostel fees structure की बात करें तो यहां एक साल के लिए आपको मात्र 2000 रूप्ये देना होता है। साथ ही यहां का खाना और रहना सब अच्छा है। तो दोस्तों अगर आपकी भी JEE MAIN में RANK अच्छी रहती है तो आपको भी JEC Jabalpur Hostel Allot हो सकता है जिसमें आपको साल की केवल 2000 राशि देनी होगी। वहीं जो छात्र पीजी में रहते हैं उनसे पूछने पर पता चला कि खाना तो बढ़िया मिल ही जाता है लेकिन वहां उन्हें एक साल के लगभग 30 हजार रूप्ये देना होता है।  

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट से JEC Jabalpur Hostel fees structure बारे में काफी कुछ जानने को मिला, ऐसे ही रेगुलर अपडेट पाने लिए आप हमारी वेबसाइट touseefacademy.com पर regular visit करते रहिए l

FAQs – JEC Jabalpur Hostel fees structure

#1 JEC Jabalpur Hostel में प्रवेश कैसे मिलता है

दोस्तों काॅलेज में admission हो जाने के बाद हॉस्टल की लिस्ट जारी की जाती है अगर आपका नाम उस लिस्ट में नहीं आया है तो आपको अलग से JEC Jabalpur Hostel के लिए आवेदन करना होगा। 

#2 JEC Jabalpur Hostel कैसे Allot होता है

दोस्तों JEE MAIN की RANK के आधार पर छात्रों को JEC Jabalpur Hostel Allot किया जाता है।

#3 JEC Jabalpur Hostel का खाना कैसा रहता है

दोस्तों भोजन के लिए यहां आमतौर पर सब्जियां परोसी जाती है और साप्ताहिक विशेष भोजन भी परोसा जाता है।

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment