JEC Jabalpur MTech Fees Structure 2023 | MTech from JEC in just Rs.10,000 | JEC Jabalpur Fees Structure for M.Tech | M tech in Jabalpur Engineering College
दोस्तों JEC Jabalpur जो कि प्रदेश का सबसे पुराना और फेमस काॅलेज है एवं Government College है। मध्य प्रदेश के टाॅप काॅलेजों में से एक काॅलेज JEC Jabalpur भी है जो जबलपुर में है। इस काॅलेज की खासियत यह है कि यह एक Autonomous काॅलेज है और यहां आप B.TECH और M.TECH जैसे बड़े Course मात्र 25 हजार रूप्ये प्रतिवर्ष देकर कर सकते हैं और अगर आप OBC अथवा SC/ST वर्ग के अंतर्गत आते हैं तो आपको शिक्षण शुल्क में भारी छूट भी दी जाएगी।
JEC Jabalpur MTech Fees Structure 2023
आज के आर्टिकल में हम आपको JEC Jabalpur Fees Structure 2023 प्रोवाइड करेंगे l इसके साथ हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप MTech from JEC in just Rs.10,000 में बड़े ही आसानी से कर सकते हैं l पिछले आर्टिकल में हमने आपको JEC Jabalpur BTech Fees Structure 2022 प्रोवाइड किया था l तो अगर आप जेपी में MTech करना चाहते हैं, तो पहले JEC Jabalpur MTech Fees Structure 2023 को अच्छी तरह समझ लीजिए l
JEC Jabalpur MTech Fees structure 2023 overview
MTech Admission fees | 3219 /- |
MTech exam fees | 1300 (expected) |
MTech Tuition fees | 10000 per year |
दोस्तों नीचे हमने एक लिंक दिया है जिसके माध्यम से आप B.Tech from JEC Jabalpur in just Rs. 25000 full Details के बारे में जान सकते हैं, इस पोस्ट में हम JEC Jabalpur से M.Tech करने पर लगने वाले शुल्क के बारे में जानेंगे l तो आज ही जानते हैं MTech करने पर किन विद्यार्थियों को शैक्षणिक शुल्क में छूट दी जाती है और किन विद्यार्थियों से पूरी फीस वसूली जाती है l
JEC Jabalpur M.Tech Fees (Tuition fee waiver)
- JEC Jabalpur Fees Structure for M.Tech OBC Category
- दोस्तों जो छात्र OBC वर्ग के अंतर्गत आते हैं वह यहां M.Tech मात्र 3 हजार रूप्ये प्रतिवर्ष देकर कर सकते हैं।
- JEC Jabalpur Fees Structure for M.Tech SC/ST Category
- बात करें SC/ST की तो जो छात्र-छात्राएं SC/ST वर्ग के अंतर्गत आते हैं वह यहां M.Tech मात्र 3 हजार रूप्ये प्रतिवर्ष शुल्क देकर कर सकते हैं।
दोस्तों ऐसे छात्र जिनके अभिभावक या पिता किसी सरकारी नौकरी में लगे हैं तो उन्हें यहां किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
JEC Jabalpur MTech Fees discount eligibility
- #1 Annual Income Range of OBC Category
- दोस्तों जो छात्र-छात्राएं OBC वर्ग में आते हैं एवं उनके अभिभावक या पिता की वार्षिक आय 3 लाख तक है तो उन्हें ही यह छूट मिल पाएगी।
- #2 Annual Income Range of SC/ST Category
- दोस्तों जो छात्र-छात्राएं SC/ST वर्ग में आते हैं एवं उनके अभिभावक या पिता की वार्षिक आय 6 लाख तक है तो केवल उन्हें ही यह छूट मिलेगी।
JEC Jabalpur Fees Structure 2023 terms
- #1 Annual Income Range of OBC Category
- दोस्तों यदि आपके अभिभावक या पिता की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक है और आप OBC वर्ग के अन्तर्गत आते हैं तो आपको शिक्षण शुल्क में कोई छूट नहीं मिलेगी, आपको पूरा शिुक्षण शुल्क देना होगा।
- #2 Annual Income Range of SC/ST Category
- दोस्तों यदि आपके अभिभावक या पिता की वार्षिक आये 6 लाख से अधिक है और आप SC/ST वर्ग के अन्तर्गत आते हैं तो आपको कोई भी शिक्षण शुल्क में छूट नहीं मिलेगी, आपको पूरा शिक्षण शुल्क देना होगा।
Attention! for OBC/SC/ST Category
दोस्तों एक बात का खास ख्याल रखें कि जो आपको आपके वर्ग के अनुसार शिक्षण शुल्क में छूट दी जा रही है यह एक प्रकार से देखा जाए तो कोई छूट नहीं है। हम आपको बताना चाह रहे कि यदि आप शिक्षण शुल्क का लाभ लेना चाहते हैं तो ऐसा आप कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि यदि आप बाद में Scholarship Form नहीं भरा तो आपको कोई छूट नहीं मिलने वाली। आपको बाद में पूरी फीस जमा करना होगा।
- Is there any bus facility in JEC Jabalpur
- JEC Jabalpur Fees Structure : for btech 2023
- JEC Jabalpur admission fees 2023
- MPBSE marksheet correction status
मतलब कि जो लोग OBC/SC/ST Category के अंतर्गत आते हैं उन्हें MP Scholarship Form ध्यान से अंतिम तिथि के पहले -पहले भरना है अगर Scholarship Approved हो गई तो यह आपके Bank Account में न जाकर सीधा JEC Jabalpur के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी, आपको स्काॅलरशिप नहीं मिलेगी।
तो दोस्तों इस वहम में मत रहना कि आप OBC/SC/ST Category के अंतर्गत आते हो तो आपको शिक्षण शुल्क में छूट भी मिलेगी और स्काॅरशिप का फाॅर्म भरने पर वह आपके खाते में आ जाएगी!
Conclusion
तो दोस्तों आशा करते हैं कि JEC Jabalpur MTech Fees Structure 2023 आपको अच्छी तरह समझ आ चुका होगा l मध्य प्रदेश के अन्य कॉलेज की फीस की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे l इसी तरह की जानकारी यह किसी प्रकार की सहायता के लिए हमें कमेंट करें l
FAQs – JEC Jabalpur MTech Fees Structure 2023
MTech करने के लिए हमें JEC में कितनी फीस जमा करनी होगी
दोस्तों JEC में आप मात्र 10 हज़ार रूपये प्रतिवर्ष देकर MTech कर सकते हैं l
किन विद्यार्थियों को शैक्षणिक शुल्क में छूट दी जाती है
ऐसे विधार्थी जो OBC/SC/ST वर्ग के अंतर्गत आते हैं, उन्हें शैक्षणिक शुल्क में विशेष छूट दी जाती है, जिनके नियम एवं शर्तें ऊपर बता दी गई है l
क्या MTech करने के लिए Gate देना ज़रूरी है
जी हाँ ! दोस्तों अगर आप JEC में MTech करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको GATE qualify करना ज़रूरी है, बिना GATE दिए आप JEC में MTech नहीं कर सकते है l