JEC Jabalpur vs GGITS Jabalpur : किसमें है कितना दम, कौन है सबसे बेहतर Placement 35 LPA

JEC Jabalpur vs GGITS Jabalpur : किसमें है कितना दम, कौन है सबसे बेहतर Placement 35 LPA | JEC Jabalpur ki location kaha hai | GGITS Jabalpur ki location kaha hai | जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की विशेषताए | ज्ञान गंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी & साइंस की विशेषताए | JEC Jabalpur Fees structure | Gyan Ganga Institute of Technology & Science Fees structure

दोस्तों मध्य प्रदेश में सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज तो बहुत से हैं लेकिन जब हम इनमें से कोई 2 कॉलेज सेलेक्ट करते हैं तो समझ नहीं आता है कि दोनों में से कौनसा कॉलेज बेहतर रहेगा l जैसे जबलपुर में स्थित जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज और उसी जिला में सबसे फेमस प्राइवेट कॉलेज Gyan Ganga Institute of Technology and Sciences l अब इसमें एक तो पूरा सरकारी कॉलेज है और दूसरा प्राइवेट है l दोनों ही कॉलेज की अपनी ही विशेषताए हैं l

JEC Jabalpur vs GGITS Jabalpur

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि JEC Jabalpur vs GGITS Jabalpur दोनों में से कौनसा कॉलेज आपके लिए बढ़िया रहेगा l दोस्तों दोनों ही कॉलेज जबलपुर मध्य प्रदेश में स्थित है l साथ ही दोनों में प्लेसमेंट ऑफर्स अच्छे होते हैं l दोस्तों अगर आप इंजीनियरिंग करने की सोच रहे हैं और आपने ब्रांच भी choose कर ली है तो पहले आपको दोनों कॉलेज के बारे में सामान्य जानकारी होना चाहिए ताकि आप एक सही कॉलेज का चयन कर सके l

JEC Jabalpur vs GGITS Jabalpur overview

TopicJEC Jabalpur vs GGITS Jabalpur
OrganizationRGPV, Bhopal
CollegeJEC & GGITS
StateMadhya Pradesh
LocationJabalpur Madhya Pradesh
CounsellingMP DTE Counselling
Admission startJune 2024
Registration modeOnline
Admission baseJEE MAIN Rank
Session2024
SchemeTFW Scheme
Scholarship amountDepends on Category
Official websitewww.sgsits.ac.in

JEC Jabalpur ki location kaha hai

दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला में स्थित है l जिसकी रेलवे स्टेशन से दूरी मात्र लगभग 2.5 किमी है l साथ ही जबलपुर में स्थित हवाई अड्डा से इस कॉलेज की दूरी 12km है l ये कॉलेज रांझी रोड पर मैंन रोड पर ही स्थित है l आस-पास के इलाके शहरी हैं जहाँ आपको हर एक चीज़ आसानी से मिल जाएगी, चाहे वह सब्जी हो या कपडे l

GGITS Jabalpur ki location kaha hai

दोस्तों ज्ञान गंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी & साइंस मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला में स्थित है l जिसकी रेलवे स्टेशन से दूरी मात्र लगभग 11 किमी है l साथ ही जबलपुर में स्थित हवाई अड्डा से इस कॉलेज की दूरी 20km है l ये कॉलेज तिलवारा घाट रोड पर मैंन रोड पर ही स्थित है l आस-पास के इलाके ग्रामीण हैं जहाँ आपको हरियाली ही हरियाली मिलेगी, लेकिन खरीदारी के लिए आपको लगभग 5 किमी का सफ़र करना होगा l

JEC Jabalpur vs GGITS Jabalpur
JEC Jabalpur vs GGITS Jabalpur

जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की विशेषताए

दोस्तों वैसे तो हमने आपको दुसरे आर्टिकल में बता ही दिया है कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में ऐसा क्या खास है कि मध्य प्रदेश के बाहर से भी लोग इस कॉलेज में एडमिशन लेना पसंद करते हैं l आपको बेसिक्स के लिए बता दें कि ये कॉलेज अंग्रेजों के ज़माने का है और 1947 में इस कॉलेज की स्थापना की गई थी l यहाँ का सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट सबसे पुराना है l हाल ही में इस कॉलेज में बी.टेक की दो नई ब्रांच भी उपलब्ध हो गई है l

  1. Artificial Intelligence & Data Science
  2. Mechatronics

ज्ञान गंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी & साइंस की विशेषताए

दोस्तों बात करें ज्ञान गंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी & साइंस कॉलेज की तो ये एक प्राइवेट कॉलेज हैं लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि यहाँ पर हर साल बड़ी तादाद में इंजीनियर अच्छे ऑफर्स के साथ सेलेक्ट होते हैं l आपको बता दें कि ऐसे कई नमूने हैं जिन्हें 35 LPA का भी पैकेज प्राप्त हो चूका है l गौर तलब है कि ये एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट है इसके बावजूद यहाँ का प्लेसमेंट काफी अच्छा है l

JEC Jabalpur Fees structure

दोस्तों जबलपुर में जितने भी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं उनमे सबसे कम अगर किसी कॉलेज की फीस है तो वह जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की ही है l क्योंकि यदि आप सामान्य वर्ग के अंतर्गत भी आते हैं और आप scholarship के पात्र नहीं होते तो भी साल में आपको मात्र 22,300/- शुल्क का भुगतान करना होगा और यदि आप आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आते हैं तो आपको मात्र 3000/- प्रतिवर्ष देना होगा l JEC Jabalpur Fees structure के बारे में अच्छे से जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें l

Gyan Ganga Institute of Technology & Science Fees structure

दोस्तों अब बात करें ज्ञान गंगा कॉलेज की तो दोस्तों ये एक प्राइवेट कॉलेज है इसलिए इस कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेज की तुलना में बहुत ज्यादा है l हां लेकिन अगर आप आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आते हैं तो फिर आपको फीस में कटौती मिल जायेगी l क्योंकि OBC/ST/SC केटेगरी को मध्य प्रदेश सरकार छात्रवृत्ति प्रदान करती है l आपको बता दें कि इस कॉलेज की सालाना फीस 70k होती है लेकिन OBC/ST/SC वालों को मात्र 35k रूपये देना होता है l

Conclusion

दोस्तों सारांश तो ये निकलता है कि अगर आपका बजट 35 हज़ार रूपये है तो आप ज़रूर ज्ञान गंगा कॉलेज के बारे में सोचें और अगर आप इतनी फीस नहीं दे सकते हैं तो फिर आपको कोशिश करना चाहिए कि आपको जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज मिल जाए क्योंकि यहाँ फीस तो कम है साथ ही इस कॉलेज की बात ही अलग होती है l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment