MPTAAS Scholarship form भरने पर मत करना ये गलती : आय ज्यादा लिखे तो नहीं आएगी छात्रवृत्ति

MPTAAS Scholarship form भरने पर मत करना ये गलती : आय ज्यादा लिखे तो नहीं आएगी छात्रवृत्ति | आय प्रमाण पत्र में आय कितनी लिखवानी चाहिए

दोस्तों मध्य प्रदेश में छात्रवृत्ति को लेकर काफी विद्यार्थी परेशान है, क्योंकि अभी भी पिछले साल की छात्रवृत्ति अभी तक छात्रों के खाते में नहीं भेजी गई है l कई विद्यार्थियों ने तो फॉर्म में ही गलती कर दी थी जिस कारण उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया था, यदि आप इस वर्ष के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको फॉर्म भरते समय एक बड़ी गलती नहीं करना है अन्यथा आप उसमें सुधार भी नहीं कर पाएंगे और छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित रह जाएंगे, वह गलती क्या है आईए जानते हैं l

MPTAAS Scholarship form

आज के इस आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति से संबंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना देने जा रहे हैं, जिसे हर एक विद्यार्थियों को मालूम होना चाहिए वरना बाकी विद्यार्थियों की तरह वह भी छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित रह जाएंगे l दोस्तों जब भी हम छात्रवृत्ति का फॉर्म भरते हैं तो हम उसमें अपनी बेसिक जानकारी के अलावा संस्था की जानकारी, एवं माता-पिता की वार्षिक आय और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करते हैं और गलती भी इसी चीज पर हो जाती है कि हम कभी कबार डॉक्यूमेंट गलत अपलोड कर देते हैं जिस कारण हमारा आवेदन रिजेक्ट हो जाता है l

MPTAAS Scholarship form overview

TopicMPTAAS Scholarship form
OrganizationMadhya Pradesh Tribal Affairs Automation System
Session2023-24
Scholarship typePost metric
PortalMPTAAS portal
CategorySC, ST, OBC
Apply modeOnline
MistakeIncome Certificate
Official websitetribal.mp.gov.in

दोस्तों स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए हमें कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है l हमें चाहिए कि पहले हम अपने सभी दस्तावेजों को एक बार अच्छे से चेक करें कि उसमें जितनी भी जानकारी लिखी है वह सभी सही है या नहीं l यदि फॉर्म में एक भी जानकारी में गड़बड़ी है तो पहले आपको चाहिए कि उसे फॉर्म में करेक्शन करें l

MPTAAS Scholarship form
MPTAAS Scholarship form

MPTAAS Scholarship form भरने पर मत करना ये गलती

दोस्तों विद्यार्थी जब स्कॉलरशिप फॉर्म भरते हैं तो वह दो गलती करते हैं, जिस कारण उनका आवेदन रिजेक्ट हो जाता है यह है वह गलती :

  1. आय प्रमाण पत्र के मुताबिक फॉर्म में आय ना भरना
  2. संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड ना करके कोई दूसरा डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना

दोस्तों यही वह दो बड़ी मिस्टेक है जो विद्यार्थी फॉर्म भरवाते समय कर देते हैं l सभी विद्यार्थियों को चाहिए की जितनी आय प्रमाण पत्र में लिखी है, उतनी ही आए फॉर्म में भरवाए वरना वेरिफिकेशन के समय आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा l

आय ज्यादा लिखे तो नहीं आएगी छात्रवृत्ति

दोस्तों स्कॉलरशिप फॉर्म भरने से पहले विद्यार्थियों को यह भी देख लेना चाहिए कि उनके आय प्रमाण पत्र में उनकी वार्षिक आय कितनी लिखी हुई है l अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग शर्ते हैं l मान लीजिए कि वह विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए पत्र होगा जिसके परिवार के वार्षिक आता है ढाई लाख से कम हो, तो अगर ऐसे विद्यार्थी के आय प्रमाण पत्र में ₹300000 वार्षिक आय लिखी हो तो यह विद्यार्थी का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा l इस प्रकार वह छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं कर सकेगा l

आय प्रमाण पत्र में आय कितनी लिखवानी चाहिए

दोस्तों आप एक स्टूडेंट है और आपको चाहिए कि आप परिवार की वार्षिक आय अपने प्रमाण पत्र में उतनी ही लिखवा जीतने की पात्रता में दी गई है l यदि शर्त यह है कि फार्म वाले लोग भर सकेंगे जिनकी वार्षिक आय सालाना ₹300000 है तो आपको ₹300000 से कम ही वार्षिक आय लिखवाना चाहिए l बेहतर है की वार्षिक आय आप 50000 के अंदर ही लिखवाएं l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment