PGDCA kya hota hai : Job opportunities in 2025, Eligibility Fees, PGDCA vs MCA | Duration | PGDCA ही क्यों | Distance Education | Eligibility Criteria Admission Process Course List / Specialisation | Data Science Job Opportunities After PGDCA
PGDCA का पूरा नाम Post Graduate Diploma in Computer Application है. यह 1 साल का Post Graduate Diploma Course होता है. यह कोर्स उन लोगों के लिए अच्छा है जो IT(Information Technology) क्षेत्र में काम करना चाहते हैं. भारत में 1100 से ज्यादा संस्थान यह कोर्स करवाती है.
PGDCA kya hota hai
PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Application) एक साल का डिप्लोमा कोर्स है जो कंप्यूटर एप्लीकेशन और IT से जुड़ी जानकारी देता है. इस कोर्स में आमतौर पर प्रवेश के लिए किसी परीक्षा की जरूरत नहीं होती बल्कि ग्रेजुएशन में मिले अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाता है. कोर्स को 2 Semesters में बांटा गया है.
इस कोर्स में आपको Programming, Database Management, Networking, और Software Engineering जैसे Subjects पढ़ाए जाते हैं. यह कोर्स उन छात्रों के लिए है जो IT क्षेत्र में career बनाना चाहते हैं या कंप्यूटर से संबंधित नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं.
PGDCA Course Duration
PGDCA कोर्स 1 साल का होता है जिसे 2 सेमेस्टर में बांटा गया है. इसमें Computer Application के साथ-साथ Life Skills, Humanity और Entrepreneurship से जुड़े विषय भी पढ़ाए जाते हैं. सभी कॉलेजों में इसकी Duration समान होती है.
PGDCA ही क्यों
PGDCA एक Beneficial और Practical कोर्स है जो Computer Application और Web Development का अच्छा Theoretical और Practical Knowledge देता है. इसमें Programming, Web Development और Data Management जैसे Useful Skills सिखाई जाती है जो जॉब मार्केट में काफी Popular है. यह कोर्स MCA जैसे डिग्री कोर्स की तुलना में कम समय में पूरा हो जाता है.
Mode of Learning
PGDCA को आप Full Time, Part Time, Distance Learning, या Online Mode से कर सकते हैं, इसमें PGDCA, IGNOU द्वारा कराया जाने वाला Course भी शामिल है.
PGDCA Distance Education
आजकल Distance Education की Dimand बढ़ती जा रही है. कई कॉलेज ऐसे हैं जो छात्रों को PGDCA कोर्स Distance Mode में करने का ऑप्शन देता है इससे वह छात्र जो किसी Reason से Regular Classes में शामिल नहीं हो सकते वह आसानी से घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं.
College Name | Total Fees |
BAOU, अहमदाबाद | ₹15,000 |
UPRTOU, इलाहाबाद | ₹15,200 |
MPBOU, भोपाल | ₹9,000 |
Global Open University, दीमापुर | ₹8,530 |
Directorate Distance of Education, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी | ₹17,600 |
PGDCA IGNOU
Indira Gandhi National Open University (IGNOU) से पीजीडीसीए करना एक लोकप्रिय Option है खासकर उन छात्रों के लिए जो Distance Learning के माध्यम से पढ़ना चाहते हैं IGNOU का यह कोर्स ₹21,600 में पूरा होता है. इसमें एडमिशन लेने के लिए छात्र के पास किसी मान्यता प्राप्त University से 3 साल का Bachelor Degree होनी चाहिए साथ ही छात्रों को 12वीं या ग्रेजुएशन में Mathametics पड़ा होना जरूरी है. अगर Mathematics नहीं पड़ा है तो उन्हें Bridge Course करना होता है.
PGDCA Online Course
PGDCA के कई ऑनलाइन cousers भी Available है जो छात्रों को घर बैठे पढाई का अवसर देती है . IISDT (Indian Institute of Skill Development Training) एक ऐसी University है जो ₹3,500 में पूरा पगदका ऑनलाइन कोर्स करवाती है.
PGDCA Part-Time Course
कुछ Institute PGDCA को Part-Time Mode में भी ऑफर करते है. इस मोड में कोर्स Duration लगभग 1.6 Years से लेकर 2 Years तक हो सकता है.
PGDCA Eligibility Criteria
PGDCA Course कई कॉलेजों द्वारा कराया जाता है और हर कॉलेज की Eligibility Criteria थोड़े अलग हो सकते हैं
Eligibility Parameters | Details |
Educational Qualification | India के recognized institute से Bachelor’s degree (BA, B.Com, B.Sc, BBA, BCA, B.Tech) किसी भी stream से. |
Minimum Eligibility Requirements | Graduation में 50-60% aggregate score होना चाहिए. Reserved category के candidates को 5-10% relaxation मिलती है. |
- Top 5 skills based on Computer
- 10th के बाद डायरेक्ट भर्ती, 4 साल ख़राब करने से बचें
- College internship क्या है
- PhD kya hota hai
PGDCA Admission Process
PGDCA में एडमिशन का प्रोसेस लगभग हर Institute के लिए एक जैसा होता है. लेकिन कुछ कॉलेज के अपने अलग Admission Guidelines भी हो सकते हैं. जिन Candidates ने eligibility criteria पूरा कर लिया है, वे एडमिशन के लिए apply कर सकते हैं. नीचे PGDCA एडमिशन की Step-by-Step Process दी गई है:
- Step 1 – Meet the eligibility criteria : जो Students ने मान्यता प्राप्त Institute से Bachelor Degree पूरी कर ली है, वे एडमिशन के लिए eligible होते हैं.
- Step 2 – Application Form : जो students PGDCA course के लिए eligible है, उन्हें admission के लिए application form fill करना होता है. ये एप्लीकेशन फॉर्म, students official website से online भर सकते है. या फिर जिस institute में एडमिशन लेना है, वहा के एडमिशन ऑफिस से भी फॉर्म ले सकते है. Online form fill करने के लिए students को website पर register करना पड़ता है, इसके बाद documents upload करने होते है, और required application fee भी pay करना होता है. अगर offline apply करना हो, तो students एडमिशन ऑफिस जाकर फॉर्म ले सकते है. Form fill करते टाइम सभी details सही देना बहुत जरूरी है,जिससे एडमिशन प्रोसेस में कोई प्रॉब्लम ना हो.
- Step 3 – Entrance examinations/Merit-score : ज्यादातर कॉलेज merit scores के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिट करते हैं. कुछ कॉलेज entrance exams लेते हैं. JEECUP और उत्तराखंड JEEP जैसे entrance exams पॉपुलर हैं.
- Step 4 – Pay the course fees and submit the relevant documents : एडमिशन की सभी requirements पूरी करने के बाद, students को course fees जमा करनी होती है और जरूरी documents सबमिट करने होते हैं ताकि एडमिशन पूरा हो सके.
PGDCA Entrance Exams
PGDCA कोर्स में एडमिशन मुख्य रूप से merit scores पर होता है, लेकिन कुछ कॉलेजों में entrance exams भी लगते हैं. नीचे टेबल में PGDCA के लिए जरूरी entrance exams दिए गए हैं:
Exam Name | Conducted by | Exam Schedule |
CUET PG | National Testing Agency | CUET PG Exam Schedule |
JEECUP | Joint Entrance Exam Council Uttar Pradesh | JEECUP Exam Date |
PGDCA Course List / Specialisation
PGDCA (Postgraduate Diploma in Computer Application) कई स्पेशलाइजेशन में ऑफर किया जाता है. ये स्पेशलाइजेशन BCA और MCA में मिलने वाले स्पेशलाइजेशन जैसे ही होते हैं.
- Artificial Intelligence
- Blockchain
- Cyber Security
Data Science Job Opportunities After PGDCA
PGDCA कोर्स पूरा करने के बाद कई नौकरी के मौके मिलते हैं। लेकिन कुछ पदों के लिए strong skills भी जरूरी होती हैं क्योंकि Competition बहुत ज्यादा होती है। आप अलग-अलग सेक्टर्स में कई तरह के Roles निभा सकते हैं, जिनमें से कुछ नीचे दी गई हैं:
- Software Developer
- Java Developer
- Project Manager
- Database Administrator
- Web Designer
PGDCA vs MCA
Particulars | PGDCA | MCA |
Full Form | Post Graduate Diploma in Computer Application | Master of Computer Application |
Duration | आमतौर पर 1 साल | 2 साल |
Fee Range | ₹2,000 से ₹3 लाख | ₹20,000 से ₹10 लाख तक |
Eligibility | किसी भी bachelor degree के साथ apply कर सकते हैं | Bachelors, computer science या related field में होना चाहिए. 12वीं में Mathematics पढ़ना जरूरी है. |
Career Opportunities | IT और software industry में entry-level jobs मिलती हैं | IT और software development में higher-level positions मिलती है |
Curriculum | Computer applications के foundational concepts पढ़ाए जाते हैं | Computer applications और IT की गहरी समझ दी जाती है |
PGDCA Salary In India
Salary का leve Job Role और अनुभव पर निर्भर करता है. जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, सैलरी और पद (designation) भी बढ़ते हैं। नीचे कुछ लोकप्रिय जॉब रोल्स के साथ उनकी सालाना सैलरी दी गई है:
Job Role | Annual Salary |
Software Developer | Rs. 8.5 LPA |
Bank Clerk | Rs. 3.4 LPA |
Data Entry Operator | Rs. 2.1 LPA |
Database Administrator | Rs. 4.8 LPA |
Web Designer | Rs. 3.3 LPA |
Computer Programmer | Rs. 4.3 LPA |
Web Developer | Rs. 4.4 LPA |
IT Analyst | Rs. 9.6 LPA |
UI Designer | Rs. 5.9 LPA |
Top Government PGDCA Colleges in India
यहाँ कुछ Top Government PGDCA Colleges in India की list दी गई है, जिनकी फीस private colleges की तुलना में काफ़ी कम है. ये colleges academic excellence के लिए जाने जाते हैं.
Government PGDCA College | PGDCA Fees |
Post Graduate Government College for Girls, Chandigarh | ₹18,060 |
Vallabh Government College, Mandi | ₹14,000 |
Government Jamuna Prasad Verma PG Arts and Commerce College, Bilaspur | ₹8,490 |
Rangia College, Rangia | ₹16,000 |
Lalit Chandra Bharali College, Guwahati | ₹14,000 |
Government Bilasa Girls PG College, Bilaspur | ₹12,910 |
Netaji Subhash Chandra Bose Memorial Government College, Hamirpur | ₹14,000 |
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |