PhD kya hota hai : पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद बस 3 साल और दें फिर देखें अपना मर्तबा

PhD kya hota hai : पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद बस 3 साल और दें फिर देखें अपना मर्तबा | पीएचडी कोर्स कितने साल का होता है | PhD karne ke liye eligibility

दोस्तों पढाई लिखाई में आखिर किसका मन लगता है लेकिन हालात ऐसे होते हैं कि स्टूडेंट्स के पास पढने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं होता है जिस कारण वह अपने सारे एफर्ट पढाई में ही लगा देते हैं और धीरे-धीरे वह इतना चमकने लगते हैं कि फिर पढाई उन्हें बोर नहीं करती है बल्कि वह अपनी फील्ड में मास्टर बन जाते हैं l इसीलिये आपने देखा होगा कि जो लोग कोई विशेष विषय में पढाई करते है तो वह उसकी रिसर्च में भी जुट जाते हैं जिसके लिए वह PhD भी करते हैं l

PhD kya hota hai

PhD kya hota hai : दोस्तों आज हम आपको पीएचडी के बारे में बताएँगे l पीएचडी कोर्स होता क्या है और इसके क्या फायदे हैं, पीएचडी कोर्स कौन कर सकता है और पीएचडी कोर्स करने में कितना खर्चा होता है l इस कोर्स की खास बात यह है इसे पूरा करने के बाद आपका नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है l PHD का फुल फॉर्म होता है (Doctor of Philosophy )

PhD के बाद बदल जाते हैं लोगो के नज़रिए

PhD के बाद आपको हर कोई सम्मान देता है अगर आपको पी एचडी की पढ़ाई करनी है तो हम बस आपसे यही कहेंगे कि आपने अपना स्कूल और ग्रेजुएशस पास कर लिया और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो पीएचडी कोर्स बहुत अच्छा कोर्स है आपके लिए l पीएचडी करने के बाद आपको किसी भी एक विषय में महत्वपूर्ण ज्ञान हो जाएगा और आप प्रोफेशनल लेक्चर जैसे पद के लिए नौकरी के लिए योग्य हो जाएगे।

  • आप एचडी के बाद प्रोफेसर बन सकते हैं
  • आपका नाम के आगे डॉक्टर का उपयोग होता है
  • आप किसी भी बात के लिए नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं

पीएचडी कोर्स को बहुत सारे विषय में किया जा सकता है। जैसे: engineering biochemistry बायोटेक्नोलॉजी chemistry Physics economics आदि l

PhD kya hota hai
PhD kya hota hai

पीएचडी कोर्स कितने साल का होता है

पीएचडी डिग्री कोर्स होता है पीएचडी कोर्स को कंप्लीट करने के अवधि आमतौर पर 3 साल की होती है लेकिन हम इसे 6 साल के लिए भी कर सकते हैं l

PhD karne ke liye eligibility

आपके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशस और मास्टर की डिग्री होनी चाहिए मास्टर में 55% से 60% अंक प्राप्त होने चाहिए अलग-अलग विश्वविद्यालय में यह क्राइटेरिया अलग-अलग हो सकता है l

PhD करने में होंगे बहुत खर्चे

यदि आप एक बढ़िया सरकारी कॉलेज से PhD का कोर्स करते हैं तब आपको PhD के लिए औसत फीस ₹15000 से ₹30000 प्रति साल तक लग सकती है। वही यदि आप एक प्राइवेट कॉलेज से PhD का कोर्स करते तब आपकी औसत फीस ₹100000 से ₹500000 प्रति साल तक लग सकती है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment