खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें UP Board | खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें MP Board | हाईस्कूल की मार्कशीट खो गई है क्या करें | हाईस्कूल की मार्कशीट खो गई है क्या करें?
दोस्तों और आपकी कक्षा दसवीं अथवा कक्षा बारहवीं की अंकसूची कहीं गुम हो गई है तुम्हें काफी समस्या वाली घटना हो जाती है l क्योंकि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक की अंकसूची तो हमें स्कूल से ही प्राप्त हो जाती है, लेकिन कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की मार्कशीट बोर्ड कार्यालय से छप कर आती है और डुप्लीकेट अंकसूची भी बोर्ड के कार्यालय से ही प्राप्त होती है l अब ऐसे में सवाल पैदा होता है कि आखिर खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें UP Board ; MP Board
खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें UP Board
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें UP Board ; MP Board मार्कशीट खो जाने पर क्या करें? अगर आप एमपी बोर्ड ; यूपी बोर्ड ; बिहार बोर्ड ; या अन्य किसी बोर्ड से हैं और आपकी अंकसूची कहीं कम हो गई है तो ऐसी स्थिति में क्या करें, कैसे शिकायत करें, कहां से आपको डुप्लीकेट मार्कशीट मिलेगी, आवेदन कैसे लिखना है, कितना रुपए लगेगा, इन सभी चीजों पर आज हम विशेष चर्चा करेंगे l
हाईस्कूल की मार्कशीट खो गई है क्या करें overview
Topic | खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें UP Board |
Organization | All State Board |
Article type | Duplicate Marksheet |
Document | Marksheet |
Class | 10th & 12th |
Home Page | touseefacademy.com |
हाईस्कूल की मार्कशीट खो गई है क्या करें
दोस्तों जब आपकी हाईस्कूल की मार्कशीट गुम हो जाए, या फिर हायर सेकेंडरी स्कूल की मार्कशीट गुम हो जाए तो ऐसे में सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर कंप्लेंट करनी है, क्योंकि मार्कशीट कोई आम दस्तावेज नहीं होता, बल्कि यह महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है l जब आप कंप्लेंट लिखवा देते हैं तो उसकी स्लिप जरूर ले, क्योंकि मैं आपको अपने स्कूल में डुप्लीकेट मार्कशीट लेते समय जमा करना होगा l
खोई हुई मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
दोस्तों जब आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट लिखवा लेते हैं तो उसके बाद आपको डुप्लीकेट मार्कशीट लेने के लिए एक आवेदन पत्र लिखना होगा l आवेदन पत्र किस फॉर्मेट में लिखना है, वह नीचे दे दिया गया है l
डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्राचार्य महोदय जी
अनुपमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : अंकसूची की द्वितीय प्रति जारी करने के संदर्भ में l
महोदय जी,
मैं राजेश कुमार, आपके स्कूल से कक्षा 12वीं वर्ष 2019 में पास किया हूं l महोदय मेरी अंकसूची कहीं गुम हो गई है, और कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए मुझे अंकसूची की आवश्यकता है l अंकसूची गुम होने के विषय पर मैंने थाने में FIR दर्ज कर दी है l
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि, मुझे अंकसूची की द्वितीय प्रति प्रदान करें, इसके लिए निश्चित शुल्क का भुगतान करने को मैं तैयार हूं l
धन्यवाद
प्रार्थी
राजेश कुमार
उत्तीर्ण वर्ष : 2021
प्रवेश क्रमांक : 2104
दिनांक : 21/02/2020
खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें
दोस्तों जब आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट कर देते हैं और आवेदन पत्र भी लिख लेते हैं तो उसके बाद आपको यह दोनों दस्तावेज साथ ही गुम हुई अंकसूची की फोटोकॉपी आपको अपने स्कूल के प्रिंसिपल सर के पास जमा करना है l उसके बाद स्कूल के द्वारा आपके लिए डुप्लीकेट मार्कशीट जारी कर दी जाएगी l डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए लगने वाले शुल्क की जानकारी आपको अपने स्कूल से मिल जाएगी l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में आपको बताया कि खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें UP Board | खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें MP Board | हाईस्कूल की मार्कशीट खो गई है क्या करें ?? उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी systematic way मैं डुप्लीकेट आरसी प्राप्त कर सकेंगे l यदि कोई परेशानी याद दिक्कत आती है तो कमेंट करें l अन्य किसी सहायता के लिए WhatsApp Group ज्वाइन करें l
FAQs – खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें UP Board
मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची गुम हो गई है एफिडेविट कैसे बनाऊं?
दोस्तों इसके लिए आपको एफिडेविट बनाने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको पहले एक आवेदन पत्र लिखना है, उसके बाद किसी एडवोकेट से आपको एफिडेविट बनवाना है l एफिडेविट के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह काम आपका एडवोकेट कर देगा l
यूपी बोर्ड अंकसूची में सुधार करना है, कैसे करें?
यदि कक्षा 1 से लेकर 9 तक की अंक सूची में सुधार करना है तो हमारी एक आर्टिकल को जरूर पढ़ें हमने विशेष रूप से कक्षा 1 से 9 तक की अंकसूची के लिए process बताई है l यदि बोर्ड की अंकसूची है तो, उसके लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l
ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें?
दोस्तों ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी कंपलीट प्रोसेस जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें l Click Here
कक्षा 1 से 9वीं की अंकसूची में सुधार कैसे करें | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |