दोस्तों हम सभी शुरू से ही सुनते आ रहे हैं कि कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है l अब जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 9वी पास की है या कक्षा 12वीं पास कर ली है तो उन्हें लगता है कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक की अंकसूची महत्वपूर्ण नहीं होती और वह केवल कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची को संभाल कर रखते हैं, यह उनकी गलतफहमी है l यह बात सही है कि कक्षा 9वी, कक्षा आठवीं के मुकाबले कक्षा 10वीं की अंकसूची महत्वपूर्ण होती है, लेकिन हरगिज इसका मतलब यह नहीं कि कक्षा नौवीं की अंकसूची महत्वपूर्ण नहीं होती है l
आप लोगों ने अवश्य ध्यान दिया होगा कि जब हम अपनी शाला का स्थानांतरण कराते हैं तब हमें अंकसूची की आवश्यकता होती है l यदि हम कक्षा सातवीं तक किसी स्कूल में पढ़ाई करें हैं और कक्षा आठवीं के लिए दूसरी स्कूल में स्थानांतरित होना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे पास कक्षा 7 की अंकसूची होना आवश्यक है l इसी प्रकार दाखिल खारिज; टीसी; कैरेक्टर सर्टिफिकेट व अन्य प्रमाण पत्र के लिए भी हमें कक्षा 1 से 9 तक की अंकसूची की आवश्यकता होती है l
1 से 9 तक की मार्कशीट कितनी इंपोर्टेंट है
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 1 से 9 तक की मार्कशीट कितनी इंपोर्टेंट है ?? बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जो कक्षा दसवीं पास करने के बाद अपनी कक्षा दूसरी तीसरी चौथी की अंकसूची को यहां-वहां घुमा देते हैं, और बाद में जब उन्हें इनकी आवश्यकता पड़ती है तो वे ढूंढते रह जाते हैं और फिर डुप्लीकेट अंकसूची के लिए स्कूल में आवेदन करते हैं l यदि विद्यार्थियों को पता चल जाए कि कक्षा 1 से 9 तक की अंकसूची कितनी महत्वपूर्ण होती है तो वह उन्हें भी इसी तरह संभाल कर रखेंगे जिस तरह कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची को संभाल कर रखते हैं l
सामान्यतः जब हमें अपनी अंकसूची में कोई संशोधन कराना होता है तो हमें उसकी पिछले अंकसूची की आवश्यकता पड़ती है l इसी के साथ आपको दाखिल खारिज एवं टीसी की भी आवश्यकता पड़ती है l जिन विद्यार्थियों के पास पुरानी अंकसूची नहीं होती तो उन्हें अंक सूची में संशोधन कराने में परेशानी होती है l इसी के साथ यदि आप किसी योजना में या फिर किसी डॉक्यूमेंट में करेक्शन कराना चाहते हैं तो भी हमें अंकसूची की आवश्यकता पड़ती है l
1 से 9 तक की मार्कशीट कहां मिलेगी
दोस्तों यदि आपकी कक्षा 1 से 9:00 तक की अंकसूची कहीं गुम हो गई है और आप दूसरी अंकसूची प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको संबंधित शाला में एक एप्लीकेशन देना होगा l एप्लीकेशन लिखने का तरीका जानने के लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l
उसके बाद प्राचार्य द्वारा डुप्लीकेट अंकसूची जारी की जाएगी और वह आपको दे दी जाएगी l इसके लिए आपको कुछ शुल्क का भी भुगतान करना होगा l ध्यान रहे कि जो आप अंकसूची लेंगे वह डुप्लीकेट अंकसूची मानी जाएगी, एक बार ओरिजिनल अंकसूची देने के बाद दोबारा आवेदन करने पर आपको डुप्लीकेट अंकसूची ही दी जाती है l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |