कॉलेज और स्कूल के छात्रों के लिए Top 6 accessories | Most useful instrument for study

कॉलेज और स्कूल के छात्रों के लिए Top 6 accessories | Accessories for students | Most useful instrument for study | How to use accessories for study | Online classes accessories | Tablet/laptop – online study के लिए | Tablet/laptop कैसा लेना चाहिए | e writing pad – जरूर ले | क्यों लेना चाहिए Dumbbells | LED lamp for night study

दोस्तों अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं चाहे आप कॉलेज में हो या स्कूल, तो आपके पास कुछ ऐसी चीजें होना जरूरी है, जो कि पढ़ाई में आपको काफी मदद करेगी l टेक्नोलॉजी के इस दौर में यदि आप टेक्नोलॉजी का भरपूर लाभ उठाते हैं तो जो काम आप 1 घंटे में करते हैं वही काम आप कुछ मिनटों में कर सकते हैं l पढ़ाई करते समय हमें सिर्फ किताबों की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि किताबों के साथ और भी चीजों की जरूरत होती है l

कॉलेज और स्कूल के छात्रों के लिए Top 6 accessories : पढ़ाई हमारे हाथ पैर से नहीं होती, बल्कि इसमें हमारा दिमाग लगता है और हमारा दिमाग तभी काम करेगा, जब हम फिजिकली फिट रहेंगे l आज भी हम देख रहे हैं कि School/College life में विद्यार्थी 10:00 बजे सो कर उठता है l और रविवार के दिन तो कुछ लोग 11:00 बजे भी सो कर उठते हैं, देर तक सोने से हमारी बॉडी में और दिमाग में आलस पैदा होता है l पढ़ाई करने से पहले हमें एकाग्र होना जरूरी है, जिसके लिए हमें अपने शरीर पर भी काम करना होगा l

कॉलेज और स्कूल के छात्रों के लिए Top 6 accessories

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे Top 6 accessories बताएंगे जो कि कॉलेज और स्कूल छात्रों के लिए काफी उपयोगी होता है l यदि आप भी इस समय कॉलेज अथवा स्कूल के विद्यार्थी हैं तो आपको बताए गए Top 6 accessories बहुत काम के होंगे l आइए जानते हैं कौन कौन से Top 6 accessories हैं, जो कि हर विद्यार्थी के पास होना चाहिए l

  1. Table
  2. Tablet/laptop
  3. Self dairy
  4. LED Lamp
  5. Dumbbells’
  6. e writing pad

हो सकते हैं कि इन 6 accessories मैं से कई चीजें आपके पास हो l लेकिन हम आपको बताएंगे कि यह 6 चीजें आपके पास होना ही चाहिए l क्योंकि accessories तो बहुत सी है लेकिन कौन-कौन सी चीजें काम की होती हैं, और कौन-कौन सी काम की नहीं होती यह हर किसी को समझ नहीं आता l हम आपको जो 6 accessories बता रहे हैं वह बहुत काम की चीजें हैं l

कॉलेज और स्कूल के छात्रों के लिए Top 6 accessories
कॉलेज और स्कूल के छात्रों के लिए Top 6 accessories

आइए जानते हैं 1-1 accessories के बारे में विस्तार से, कि क्या है Table के उपयोग, Tablet/laptop एक स्टूडेंट को क्यों लेना चाहिए, Self dairy किस काम आएगी, LED lamp 3 विद्यार्थियों को लेना चाहिए, Dumbbells’ का विद्यार्थी से क्या लेना देना है, e writing pad क्या होता है, और यह लेना चाहिए या नहीं l

Table – लंबे समय तक पढ़ने के लिए

दोस्तों Table एक ऐसा फर्नीचर होता है, जो कि सिर्फ students के लिए नहीं होता, बल्कि हर उन लोगों के लिए होता है जो कि लिखने से संबंधित कार्य करते हैं l जमीन में बैठकर पढ़ना भी अच्छा होता है, लेकिन हम ऐसा लंबे समय तक नहीं कर पाते l यदि हम दिन भर में 2 से 3 घंटे पढ़ाई करते हैं, तो इसमें कोई हर्ज नहीं है कि हम ज़मीन पर बैठ कर पढ़ाई करें

लेकिन यदि कोई विद्यार्थी 12 से 15 घंटा पढ़ाई करता है, तो उसे टेबल में पढ़ना चाहिए, क्योंकि लंबे समय तक पढ़ाई करते रहने से नींद आने लगती है, और टेबल में पढ़ाई करने पर हम नींद से बच सकते हैं और इससे concentrate लंबे समय तक बना रहता है l

Table कैसी लेना चाहिए

दोस्तों टेबल जितना सिंपल होगी उतना ही आपको आसान रहेगा l यदि आप जमीन पर बैठकर ही पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप counter type की table ना ले, बल्कि नीचे तस्वीर में जो टेबल show हो रही है, उसे ले सकते हैं l इसी प्रकार यदि आप कुर्सी में बैठकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको एक study table लेना चाहिए, जैसा की तस्वीर में है l

Tablet/laptop कैसा लेना चाहिए
Tablet/laptop कैसा लेना चाहिए

Tablet/laptop – online study के लिए

दोस्तों यदि आप कक्षा दसवीं, कक्षा बारहवीं या कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो आपको एक लैपटॉप अथवा टेबलेट जरूर लेना चाहिए l क्योंकि post matric level मैं आपको Internet की जरूरत पड़ती ही है, ताकि आप बेहतरीन रिसर्च कर पाए और ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें l हालांकि यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं l यदि आपका बजट है तो आपको लैपटॉप ले लेना चाहिए l

Tablet/laptop कैसा लेना चाहिए

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं Tablet/laptop एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है, जो कि काफी महंगा होता है l यदि आपका बजट नहीं है, तब आप अपने मोबाइल से ही काम चलाएं और आप यदि लैपटॉप ले सकते हैं तो, कम से कम आपको i3 processor वाला लैपटॉप लेना चाहिए, जिसकी कीमत लगभग ₹35,000 हो सकती है l

Tablet/laptop कैसा लेना चाहिए
Tablet/laptop कैसा लेना चाहिए

Self dairy का क्या उपयोग

आप लोगों में से अक्सर कुछ लोगों की सोच रहे होंगे कि आखिर Self dairy क्या होती है और उसका क्या उपयोग है l तो दोस्तों हम आपको बता देंगे, self dairy कोई special note book नहीं होती, बल्कि इसका अर्थ है कि आपको एक ऐसी notebook/register बना लेना है, जिसमें आप अपने पर्सनल चीजें लिख सकें, इसका उपयोग To do list के लिए, कुछ महत्वपूर्ण चीजों को remark करने के लिए, कोई आवश्यक काम को किस समय पूरा करना है, इत्यादि चीजों के लिए कर सकते हैं l

LED Lamp -किन विद्यार्थियों को लेना चाहिए

दोस्तों LED Lamp इतना जरूरी device तो नहीं है, परंतु यह उन विद्यार्थियों के लिए काफी जरूरी है जो देर रात तक पढ़ाई करते हैं l चाहे वह किसी भी कक्षा या किसी भी कॉलेज के वर्ष में पढ़ाई कर रहे हो l इसका उपयोग केवल उन्हीं विद्यार्थियों को करना चाहिए जो रात में पढ़ाई करते हैं l क्योंकि जो विद्यार्थी सुबह पढ़ाई करते हैं उन्हें lighting की जरूरत नहीं पड़ती l

LED Lamp कौन सी लेनी चाहिए

दोस्तों Amazon पर आप LED Lamp for study सर्च करेंगे तो, आपको काफी सारे प्रोडक्ट दिख जाएंगे l आप ₹300 तक की कोई भी LED Lamp ले सकते हैं, क्योंकि इसमें पैसे खर्च करना ठीक नहीं है l ₹300 में आपको काफी अच्छी lamp मिल जाएगी l ध्यान रहे कि आप ऐसी लैंप ले, जो कि flexible हो, ताकि adjust करने में परेशानियां हो l

LED lamp for night study
LED lamp for night study

Dumbbells – है बहुत जरूरी

दोस्तों अभी तक आपने Table, Laptop, Lamp के बारे में जाना, तो आपको हैरानी नहीं हुई होगी l लेकिन Dumbbells का नाम सुनकर ही आप हैरान हो गए होंगे l आप सोच रहे होंगे कि आखिर पढ़ाई लिखाई का Dumbbells से क्या लेना देना है l तो दोस्तों हम आपको बता दें कि Top 6 accessories मैं हमने डंबल को इसलिए जोड़ा है, क्योंकि आपको इसका उपयोग करना ही करना है l यदि आप से बोला जाए कि आपको एक्सरसाइज करना है, तब आप नहीं करेंगे लेकिन Dumbbells आपके घर में होगा तो आप जरूर इसे उपयोग करेंगे l

क्यों लेना चाहिए Dumbbells

दोस्तों जैसा कि हमने बताया कि पढ़ाई लिखाई में आपको दिमाग खर्च करना पड़ता है, ना कि हाथ पैर l यदि आप फिजिकली फिट रहते हैं तो आप दिमाग का अच्छा उपयोग कर सकेंगे l आपकी Brain power बढ़ती जाएगी l अब बात करेंगी Dumbbells का उपयोग किस समय करना चाहिए, तो दोस्तों जैसे ही आप सुबह उठते हैं तो आपको किताबें नहीं खोलना है बल्कि, आप सबसे पहले Dumbbells के उपयोग से exercise करें l

e writing pad – जरूर ले

दोस्तों e writing pad हर विद्यार्थी के काफी काम आता है l चाहे आप कक्षा छठवीं में हो, या फिर आप M.Tech कर रहे हो, e writing pad आपके काफी उपयोगी है l यह आप ऐमेज़ॉन से आसानी से ले सकते हैं l पढ़ाई करते समय हमें अक्सर कुछ ऐसी चीजें बार-बार लिखनी पड़ती हैं, जिसकी हमें बेहतरीन प्रैक्टिस हो जाए l ऐसा करने के लिए हम एक Rough register बनाते हैं, क्योंकि हमें पेड़ों को बचाना है तो इसके लिए बेहतर है कि हम कॉपियां – किताबों का उपयोग कम से कम करें l e writing pad का उपयोग करेंगे तो, हमें रफ कॉपी की जरूरत नहीं पड़ेगी l

e writing pad - जरूर ले
e writing pad – जरूर ले

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कॉलेज और स्कूल के छात्रों के लिए Top 6 accessories …. उम्मीद करते हैं कि आप Top 6 accessories मैं से अपनी जरूरत के मुताबिक कोई ना कोई चीज जरूर लेंगे l हमारा Motive यही है कि विद्यार्थी जीवन नष्ट ना हो, बल्कि उसके सही उपयोग से आने वाली जिंदगी में आसानिया ही आसानिया हो l accessories for study

FAQs – Top 6 accessories for students

क्या दरी के मुकाबले कुर्सी में बैठकर पढ़ाई अच्छी होती है?

ऐसा तो नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि नीचे बैठ कर पढ़ाई हम लंबे समय तक नहीं कर पाते और अगर हम बेड में पढ़ाई करें तो नींद जल्दी आने लगती है और आलस भर जाती है l कुर्सी में पढ़ाई करने से हमारा कंसंट्रेट बढ़ता है और हम लंबे समय तक पढ़ाई कर पाते हैं l

पढ़ाई के समय हमें कितने मिनट का ब्रेक लेना चाहिए?

लोगों की सोच होती है कि विद्यार्थी पढ़ाई के समय ब्रेक लेता है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है जितने भी लोग काम करते हैं हर कोई अपने काम में 5 से 10 मिनट का ब्रेक जरूर लेता है l इसी प्रकार यदि विद्यार्थी पढ़ाई करता है तो उसे हर 2 से 3 घंटे में 20 मिनट का ब्रेक जरूर लेना चाहिए l

क्या लैपटॉप से विद्यार्थी distract होता है?

यदि कोई विद्यार्थी अपने मोबाइल से distract होता है तो वह जरूर अपने लैपटॉप से भी distract होगा l distraction कम करने का तरीका यही है की हम हफ्ते में 5 दिन पढ़ाई करें, लेकिन हर रोज करें l यदि हम 1 दिन में 16 घंटा पढ़ाई करते हैं तो, अगले दिन यह मोबाइल लैपटॉप हमें जरूर distract करेंगे l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment