साइंटिफिक कैलकुलेटर कौनसा लेना चाहिए | Top 4 Scientific calculator for engineering बैटरी बदलना हुआ खत्म, स्वयं होगा चार्ज

साइंटिफिक कैलकुलेटर कौनसा लेना चाहिए | Top 4 Scientific calculator for engineering/ITI | How to use scientific calculator in Hindi | Calculator chalane ka tarika | Warranty claim कैसे करें

कॉलेज लाइफ स्कूल लाइफ से हटकर होती है l जहां पहले हमें स्कूल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होती थी, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अब कई सारे स्कूलों में मोबाइल ले जाने की अनुमति दी जा रही है l लेकिन स्कूल के बोर्ड एग्जाम में मोबाइल ले जाने की अनुमति बिल्कुल नहीं है l अब आप सोच रहे होंगे कि इसका कॉलेज से क्या लेना देना है तो दोस्तों हम आपको बता दें कि कॉलेज में तो आप मोबाइल लेकर जा ही सकते हैं साथ ही साथ एग्जाम के समय आप केलकुलेटर भी ले जा सकते हैं l बल्कि लेकर जाना ही चाहिए l

साइंटिफिक कैलकुलेटर कौनसा लेना चाहिए

कैलकुलेटर की बात करें तो केलकुलेटर एक ही तरह के नहीं होते इसके कई प्रकार होते हैं l हम जो दैनिक जीवन में केलकुलेटर का इस्तेमाल करते हैं, वह अलग केलकुलेटर है और जो केलकुलेटर हमें कॉलेज लाइफ में लगता है वह कोई आम केलकुलेटर नहीं बल्कि Scientific calculator होता है l हो सकता है कि आप में से कई लोगों ने इसके बारे में नहीं सुना होगा, लेकिन जल्द ही इसकी जरूरत आप सभी को पड़ेगी l

ध्यान रहे कि अलग-अलग कोर्सेज के लिए साइंटिफिक कैलकुलेटर भी अलग-अलग आते हैं l यदि आप डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं तो इसके लिए कम फंक्शन वाले साइंटिफिक कैलकुलेटर उपलब्ध होते हैं l वही इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए हमें अधिक फंक्शन वाले साइंटिफिक कैलकुलेटर की जरूरत होती है l नीचे हमने बताया है कि आपके कोर्स के अनुसार कौन सा साइंटिफिक कैलकुलेटर आपको लेना चाहिए l

Top 4 Scientific calculator for engineering

TopicTop 4 Scientific calculator for engineering
Organization
DeviceScientific calculator
Article typeStudent Accessories
BeneficiaryEngineering/ITI/Polytechnic Students
Pricementioned in below
Buy Onlinecasio.com/in
Top 4 Scientific calculator for engineering
साइंटिफिक कैलकुलेटर कौनसा लेना चाहिए | Top 4 Scientific calculator for engineering
साइंटिफिक कैलकुलेटर कौनसा लेना चाहिए

Best Scientific calculator for Polytechnic students

Top 4 Scientific calculator for engineering : आइए पहले जानते हैं कि पॉलिटेक्निक स्टूडेंट के लिए बेस्ट साइंटिफिक कैलकुलेटर कौन-कौन से होते हैं l और उनका मूल्य कितना है

Scientific calculatorPrice
Bambalio BL-991MS Scientific calculator650 approx..
Oreva 2-Line Engineering Scientific calculator500 approx.
Writeaway Scientific calculator650 approx.
Casio Fx-991ms Scientific calculator1050 approx.

Casio Fx-991ms Scientific calculator

दोस्तों ऊपर हमने 4 साइंटिफिक कैलकुलेटर के बारे में बताया है l अगर आप पॉलिटेक्निक/आईटीआई के स्टूडेंट है तो आप इन चारों में से कोई भी एक सर्टिफिकेट को लेटर प्रेफर कर सकते हैं l बात करें इन चारों में से सबसे बेस्ट साइंटिफिक कैलकुलेटर की, तो दोस्तों आप Casio fx-991ms Scientific calculator ले सकते हैं l बाकी साइंटिफिक कैलकुलेटर के कंपैरिजन में इसका मूल्य थोड़ा ज्यादा है, लेकिन इसे लेने के बाद आपको कोई शिकायत नहीं आएगी l इसमें आपको 3 साल की वारंटी भी दी जाती है l

Best Scientific calculator for Engineering students

Top 4 Scientific calculator for engineering : दोस्तों आप बात करते हैं कि Engineering students जोकि B.Tech कर रहे हैं, उन्हें कौन सा साइंटिफिक कैलकुलेटर लेना चाहिए l नीचे हमने आपको जितने भी केलकुलेटर बताए हैं, वह सब के सब इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए अच्छे हैं l

Scientific calculatorPrice
Casio fx-991ms Scientific calculator1000 approx.
Casio fx-991ES plus Scientific calculator1050 approx.
Casio fx-991EX Scientific calculator1200 approx.
Casio fx-991ES plus 2nd edition Sci. calculator1100 approx.

Casio fx-991ES plus 2nd edition Scientific calculator

दोस्तों ऊपर बताए गए चार साइंटिफिक कैलकुलेटर में सबसे बेस्ट साइंटिफिक कैलकुलेटर Casio fx-991EX Scientific calculator है l इसमें आपको 500+ फंक्शन मिलते हैं l वहीं अगर आप सबसे पॉपुलर साइंटिफिक कैलकुलेटर लेना चाहते हैं तो Casio fx-991ES plus 2nd edition Sci. calculator सबसे बढ़िया रहेगा l 100 में से 80 स्टूडेंट के पास आपको 2nd addition Scientific calculator देखने को ही मिलेगा, जिसमें 417 फंक्शन है l बात करें वारंटी की तो, बताए गए चारों साइंटिफिक कैलकुलेटर में आपको 3 साल की वारंटी दी जाती है l

Casio scientific calculator Warranty claim कैसे करें

दोस्तों कैलकुलेटर के मामले में Casio सबसे ज्यादा पॉपुलर और बेस्ट कंपनी है l इस कंपनी के सारे कैलकुलेटर में आपको तकरीबन 3 साल की वारंटी दी जाती है l यदि आपने साइंटिफिक कैलकुलेटर Casio Brand का ही लिया है और आप QR code scan करके रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको इसके और भी कई सारे फायदे मिलेंगे l साइंटिफिक कैलकुलेटर वारंटी क्लेम करने के लिए आपको उस शॉप पर जाना है जहां से आपने यह लिया है, उसके बाद आपको दूसरा नया साइंटिफिक कैलकुलेटर दे दिया जाएगा l इसके लिए आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा l

स्वयं होगा चार्ज

दोस्तों जो साइंटिफिक केलकुलेटर हमारे द्वारा सजेस्ट किया जा रहा है उसमें आपको सोलर पैनल की सुविधा मिलती है l मतलब कि यदि आप इस साइंटिफिक केलकुलेटर का इस्तेमाल करते रहेंगे तो इसे आप को चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी l यह सूरज की रोशनी से स्वयं ही चार्ज होता रहेगा l यह Casio fx-991ES plus 2nd edition Scientific calculator का बेस्ट फीचर है l

Scientific calculator safe कैसे रखें

दोस्तों साइंटिफिक कैलकुलेटर है बहुत ही एक्सपेंसिव (महंगा) और डेली लाइफ में यूज होने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है l कई लोग इसीलिए तो लेते हैं लेकिन इसकी safety का ख्याल नहीं करते, जिस कारण उनका साइंटिफिक कैलकुलेटर है या तो फिर कहीं गुम हो जाता है, या फिर लापरवाही के सबक खराब हो जाता है l साइंटिफिक कैलकुलेटर को आप हमेशा उसके स्टैंड पर रखिए, और इसे कॉलेज अथवा इंस्टिट्यूट में अपने साथ ही रखें l छोटे बच्चों से इसको दूर रखें l नीचे आप फोटो में देख सकते हैं कि किस प्रकार आपको अपने साइंटिफिक कैलकुलेटर को safety के साथ इस्तेमाल करना है l

Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Top 4 Scientific calculator for engineering आपके लिए Best Scientific Calculator कौनसा है और यदि आप आईटीआई/पोलीटेकनिक के विधार्थी है तो आपको कौनसा कैलकुलेटर लेना चाहिए l एक बार फिर से आपको बता दें कि आप चाहे Engineering students हों या ITI/Junior Engineer students आपके लिए सबसे Best Scientific calculator Casio fx-991ES plus 2nd edition Scientific calculator रहेगा l

FAQs – Scientific calculator

क्या पुराना साइंटिफिक कैलकुलेटर लेना सही रहेगा?

दोस्तों अगर आपका बजट नहीं हो पा रहा है या आप नया केलकुलेटर नहीं खरीद सकते, तब आप कॉलेज के किसी भी सीनियर से या relative से 2nd hand scientific calculator buy कर सकते हैं l लेकिन ध्यान रहे कि Electronic device नया लेना ही बेहतर होता है l

Scientific calculator कब तक काम आता है?

दोस्तों Scientific calculator 1st year से लेकर final year तक काम आता है l

Scientific calculator 2023 में कौनसा लेना चाहिए?

Casio का सबसे latest और popular Scientific calculator – Casio fx-991ES plus 2nd edition Sci. calculator है l और 2023 में इसे लेना ही सबसे बेहतर है l क्योंकि इसमें आपको 417 function के साथ साथ 3 year warranty भी मिल जाती है, जिसके बदले में आपको new Scientific calculator दे दिया जाता है l

Leave a Comment