BTech 1st year subject details RGPV JEC JABALPUR : एक साल 20 विषय, कैसे होगे पास Preparation tips

BTech 1st year subject details RGPV JEC JABALPUR

दोस्तों 12वीं पास करने के बाद जब हम कॉलेज में पहुंचते हैं तो हमे बिल्कुल भी आइडिया नहीं होता कि अब हम कौनसा सब्जेक्ट पढ़ेंगे और कैसे पढ़ेंगे लेकिन अगर आप ये पोस्ट पढ़ लेते हैं तो आपको किसी से भी पूछने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको BTech 1st year subject details RGPV JEC JABALPUR के बारे में जानकारी देंगे। 

Engineering 1st year subject structure 

दोस्तों इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष में जिन विषयों को पढ़ाया जाता है आपको इसका स्ट्रक्चर मालूम होना चाहिए। आइए जानते है।

BTech 1st year subject details RGPV JEC JABALPUR
BTech 1st year subject details RGPV JEC JABALPUR

कितने सब्जेक्ट 

दोस्तों 1st year में 2 सेमेस्टर होते हैं और प्रत्येक सेमेस्टर में 5 सब्जेक्ट होते हैं।

  1. Basic Civil Engineering 
  2. Basic Mechanical Engineering 
  3. Basic Electrical Engineering 
  4. Computer Programming 
  5. Engineering Physics 
  6. Engineering Chemistry 
  7. Engineering Drawing 
  8. Engineering Mathematics 1
  9. Engineering Mathematics 2
  10. English 

1st semester subjects 

  1. Basic Civil Engineering
  2. Basic Mechanical Engineering
  3. Computer Programming 
  4. Engineering Physics
  5. Engineering Mathematics 1

2nd semester subjects 

  1. Basic Electrical Engineering
  2. Engineering Chemistry 
  3. Engineering Drawing 
  4. Engineering Mathematics 2
  5. English 

कितने सब्जेक्ट प्रैक्टिकल 

दोस्तों स्कूल की तरह कॉलेज में भी प्रेक्टिकल विषय होते हैं जिनमें पास होना जरूरी है। आइए जानते है।

1st semester practical subjects

  1. Engineering Physics 
  2. Language lab
  3. Basic Mechanical Engineering 
  4. Basic Civil Engineering 
  5. Industrial Training 
  6. बिना इंटरनेट के sms से होगा पैसा ट्रांसफर

2nd semester practical subjects

  1. Engineering Chemistry 
  2. Engineering Drawing 
  3. English for communication 
  4. Basic Electrical Engineering 
  5. Manufacturing process 

1st year subject exam pattern 

दोस्तों अब आईए जानते हैं 1st year में दो सेमेस्टर के फाइनल परीक्षा के बारे में। जैसा कि हमने आपको बताया कि 1st year में दो सेमेस्टर होते हैं और दोनों सेमेस्टर के अलग-अलग एग्जाम लिए जाते हैं। 

  • प्रत्येक विषय 70 मार्क्स के होते हैं, जिसमें पास होने के लिए कम से कम 22 नंबर लाना आवश्यक है 
  • प्रैक्टिकल विषय में अटेंडेंस लगना काफी है
  • Student Laptop Finance Kaise Kare

1st year examination preparation tips

  1. कॉलेज में होने वाले दोनों mid semester exam दीजिए और उनकी प्रैक्टिस करें
  2. फैकल्टी द्वारा दिए गए असाइनमेंट क्वेश्चन की खूब प्रैक्टिस करें 
  3. अंत में Previous year Question paper को एनालिसिस करें 
  4. हर यूनिट से कम से कम 3 क्वेश्चन को तैयार रखें 

College 1st year में फेल हो जाए तो क्या करें

यदि आप सेमेस्टर की परीक्षा देते हैं और उनमें से किसी परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो आपको निम्न जानकारी रखना चाहिए। 

  1. यदि आप 6 विषय में (प्रैक्टिकल विषय भी शामिल) फेल हुए तो आपकी semester back हो जाएगी
  2. यदि आप किसी विषय में फैल हो गए हैं तो आप revaluation या retotaling के लिए आवेदन कर सकते हैं 
  3. Kisi भी विशेष में फेल होने पर आप अगले सेमेस्टर के साथ ही पुराने विषय के पेपर दे सकते हैं

Conclusion 

दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कि इंजीनियरिंग फील्ड में प्रथम वर्ष में किन देशों को पढ़ाना होता है और परीक्षा पैटर्न कैसा होता है और फेल होने पर क्या करें। यदि आपको कॉलेज एग्जाम अथवा स्टूडेंट संबंधित कोई परेशानी हो तो कमेंट करें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment