MP Board Roll Number kaise nikale | भूल गए रोल नंबर, चुपके से निकालें बिना किसी झंझट के | MP Board Roll Number find kaise kare | Roll Number निकलने के लिए किन चीज़ों की होगी ज़रुरत | Bina Admit card ke Roll Number kaise nikale
अक्सर विधार्थी पढाई के तनाव में रहकर काफी चीज़ें भूल जाता है, कई बार तो उसे स्वयं का रोल नंबर तक याद नहीं आता l और सबसे ज्यादा दिक्कत उस समय होती है जबकि उसके पास एडमिट कार्ड या मार्कशीट भी न हो, तो अगर आपके साथ ये समस्या है तो इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ें l
MP Board Roll Number kaise nikale
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि अपना रोल नंबर भूल जाने पर कैसे निकालें और इसके लिए किन चीज़ों की ज़रुरत होगी l बहुत से विधार्थी जो स्कूल की फीस नहीं भरते तो उन्हें विद्यालय के तरफ से एडमिट कार्ड भी नहीं दिया जाता, जिस कारण वह अपना रोल नंबर पाने से वंचित रहते हैं l ऐसे में बिना किसी की मदद लिए क्या हम रोल नंबर निकाल सकते हैं? आइये जानते हैं l
MP Board Roll Number find kaise kare overview
| Topic | MP Board Roll Number bhool jane par aise nikaale |
| Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
| State | Madhya Pradesh |
| Session | 2026 |
| Article type | Find Roll number |
| Class | 10th – 12th |
| Official website | www.mpbse.nic.in |
- Airtel payment Bank में मत खोलना खाता वरना डूब जाएगा पैसा
- SIR kya hai | घबराएं नहीं बस ये Documents रखें तैयार
Roll Number निकलने के लिए किन चीज़ों की होगी ज़रुरत
दोस्तों जब आपके पास एडमिट कार्ड नहीं होता तो उस समय रोल नंबर निकालना थोडा जटिल हो जाता है लेकिन ये नामुमकिन नहीं है, इसके लिए बस आपके पास नामांकन क्रमांक (Enrollment Number) होना चाहिए, जिसके लिए आप अपने दोस्त के एडमिट कार्ड या स्कूल के क्लास टीचर से मदद ले सकते हैं l

NOTE: 10th क्लास में होने पर आपको कक्षा 9वीं में ही भराए गए नामांकन फॉर्म में अपना नंबर मिल जाएगा l
Bina Admit card ke Roll Number kaise nikale
- इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाएं
- उसके बाद पेज नीचे के तरफ करें
- Student सेक्शन पर क्लिक करें
- अब परीक्षा आवेदन पर क्लिक करें

- इसके बाद परीक्षा फॉर्म की स्थिति जाने पर क्लिक करें
- अब अपना नामाकंन क्रमांक डालें
- अब परीक्षा फॉर्म की स्थति देखें पर क्लिक करें
- अब आपके सामने टेबल के रूप में विवरण खुल जाएगा
दिया गया परीक्षा आवेदन क्रमांक ही आपका रोल नंबर है, इसे नोट कर के रख लें l
MP Board से जुड़ीं महत्वपूर्ण जानकरी
दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश बोर्ड विधार्थी है या पहले रह चुके हैं और आपके अंकसूची चाहे कक्षा 10वीं की हो या कक्षा 12वीं की हो, उसमें कोई गड़बड़ी जैसे नाम, माता पिता, या जन्मतिथि में त्रुटी हो तो उसे आप ऑनलाइन ही सुधार करवा सकते हैं, बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा l कम्पलीट प्रोसेस जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें l
- MP Board marksheet correction process in hindi : अब नहीं जाना होगा भोपाल!
- घर बैठे करें कक्षा 12वीं अंकसूची जन्मतिथि सशोधन ऑनलाइन
- MP Board Duplicate Migration certificate order 2025
- MP Board marksheet संशोधन के बाद क्या करें
Conclusion
तो दोस्तों इस तरह से आप ऑनलाइन ही बड़े आसानी से अपने मोबाइल से रोल नंबर निकाल सकते हैं और फिर चाहे तो एडमिट कार्ड भी निकाल सकते हैं l यदि प्रोसेस फॉलो करने में कोई समस्या आये तो कमेंट करें और इसी तरह की अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुडें l