College migrate-transfer kaise kare : नहीं होती पढाई तो ऐसे बदलें अपना कॉलेज, पाएं बेहतर सुविधा | College migration ke liye documents | kya College change ho sakti hai | New college me admission kaise milega
दोस्तों आज के दौर में कुछ ही ऐसे कॉलेज बचे हैं जहाँ पढाई ईमानदारी से होती है वरना तो अधिकांश कॉलेज/यूनिवर्सिटी का हाल सरकारी स्कूल की तरह हो गया है l दोस्तों कॉलेज में आकर स्टूडेंट्स पढाई में पीछे हो जाते हैं तो ऐसे में कुछ लोगों को लगता है कि विधार्थी अब ठीक से पढाई नहीं करता या उसका मन नहीं लगता जबकि हकीकत तो ये होती है कि कॉलेज में ही पढाई अच्छे से नहीं होती है l
College migrate-transfer kaise kare
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि College migrate-transfer kaise kare / अपना कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी कैसे बदलें और नए कॉलेज या संस्था में एडमिशन कैसे लें l दोस्तों जब विधार्थी सही हो और पढाई ठीक से कर रहा हो लेकिन उसके बावजूद कॉलेज में पढाई का सिस्टम ख़राब है तो ऐसे में कुछ ही विधार्थी अपनी पढाई पूरी कर पाते हैं वरना तो कुछ लोग कॉलेज ही बदल डालते हैं, ऐसे में यदि आप भी कॉलेज ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l
College migrate kaise kare overview
Topic | College migrate-transfer kaise kare |
Organization | Touseef Academy |
Institute | College/University |
Session | 2024 |
Article type | Migrate college |
Process | Offline |
TA Home | touseefacademy.com |
kya College change ho sakti hai
दोस्तों जब विधार्थी को कॉलेज से दिक्कत होती है तो उसके मन में कॉलेज बदलने का मन बनता है ऐसे में ये भी सवाल पैदा होता है कि क्या कॉलेज change कर सकते हैं तो दोस्तों आपको बता दें कि ऐसा बिलकुल हो सकता है और इसमें आपको कोई भी बड़ी मुश्किलें नहीं आएँगी, आइये जानते है कि कॉलेज कैसे बदल सकते हैं और नए कॉलेज में प्रवेश कैसे लें l
College transfer kaise kare
दोस्तों कॉलेज बदलने से पहले आपको अच्छे से समझ लेना है कि आपका ये फैसला आगे के लिए सही साबित हो सकता है या नही जब आपका पूरा मन बन जाए और आप कॉलेज बदलने के लिए तैयार हो जाए तो सबसे पहले आपको उस कॉलेज में जाकर बात करना होगा जहाँ आप एडमिशन लेना चाहते हैं और पता करना होगा कि इसके लिए क्या-क्या फॉर्मेलिटी पूरी करनी होगी l
College migration ke liye documents
दोस्तों कॉलेज बदलने के लिय परमिशन के साथ-साथ आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की भी आवश्यकता होती है जैसे :
- आधार कार्ड
- कॉलेज माइग्रेशन
- कक्षा 10,12वीं मार्कशीट
- स्थानान्तरण प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- अन्य
New college me admission kaise milega
दोस्तों कॉलेज के डायरेक्टर अथवा अधिकारी से बात करने के बाद आपको ऊपर बताए गए दस्तावेजों को कम्पलीट करना है और नए कॉलेज में ले जाकर जमा करना है, ध्यान रहे कि नए कॉलेज में आपका प्रवेश न्यू सेशन में ही होगा, बीच से एडमिशन नहीं होगा l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |