JEC Jabalpur admission fees 2023 | JEC Tuition Fees | JEC admission fees 2022 | Jabalpur Engineering College admission fees | JEC BTech admission fees | JEC Alumni association fees | JEC fist time fees | Jabalpur Engineering College MTech admission fees | JEC admission fees | JEC Tuition Fees 2022 | JEC Jabalpur other fees
आज की पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं कि JEC Jabalpur admission fees 2023 कब ली जाती है, कितनी ली जाती है, और किनसे नहीं ली जाती है। क्या शिक्षण शुल्क भी admission के टाइम ही देना होता है, या semester exam के बीच देना होता है, इसी पर आज हम चर्चा करेंगे।
JEC Jabalpur admission fees 2023
दोस्तों जब स्टूडेंट् counselling पर register करता है तो उसकी JEE MAIN की rank के आधार पर उसे JEC की कोई न कोई ब्रांच मिल जाती है, तो जब उसे रिपोर्टिंग के लिए जाना अथवा एडमिशन के लिए जाना होता है तो उसे यह ख्याल आता है कि Jabalpur Engineering College सरकारी काॅलेज तो है लेकिन क्या हमें JEC Jabalpur admission fees 2023 तो नहीं देनी होगी और इसी कारण छात्र टेंशन में आ जाते हैं कि उन्हें कितना पेसा काॅलेज में देना होगा एडमिशन के लिए।
JEC Tuition Fees
दोस्तों JEC Jabalpur admission fees के बारे में जानने से पहले आइए पहले हम यह जानते हैं कि JEC admission process में किन किन बातों का ध्यान रखना होता है।
दोस्तों बहुत से लोगों को तो यह नहीं पता होता कि JEC में एडमिशन कैसे लिया जाता है, तो दोस्तों JEC में एडमिशन के लिए आपको MP DTE counselling पर रजिस्टर करना होता है इस काउंसलिंग के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारी दूसरी पोस्ट पर जाएं दोस्तों अगर आपने JEE MAIN exam दी है और उसमें अच्छी rank आई है तो ही आपको JEC Jabalpur में एडमिशन मिलेगा। नीचे हमने कुछ प्वाइंट में बताया है कि एडमिशन कैसे लेना है
- सबसे पहले काउंसलिंग पर रजिस्टर करना होगा।
- अब पहले, दूसरे किसी भी राउंड में आपको अलाॅटमेंट लैटर JEC Jabalpur admission 2022 के लिए आ जाता है तो आपको अंतिम तिथि के पहले पहले वहां पहुंचना होगा।
- एडमिशन के time लगने वाले सभी दस्तावेजों को ले जाना होगा।
- इसके लिए शुल्क भी लगेगा जो कि नीचे हमने विस्तार से बताया है।
- एडमिशन हो जाने के बाद वहां से आप एडमिशन फीस की रिसिप्ट जरूर ले लें।
तो इन्हीं प्वाइंट को ध्यान में रखना है और यदि आप जबलपुर के बाहर रहते हैं तो आपको अलाॅटमेंट लैटर जिस दिन भी आए उसी दिन आपको टिकिट बुक करवा लेनी है और सारी तैयारियां पहले से ही करके रखना है। क्योंकि रिर्पोिटंग टाइम लगभग 3-4 दिनों का होता है तो बेहतर है कि आप पहले दिन ही वहां पहुंच जाए और 1-2दिनों में एडमिशन करा लें।
JEC Jabalpur admission fees submit time
दोस्तों अब जो लोगों का सवाल है कि क्या JEC Jabalpur admission fees 2023 काउंसलिंग के टाइम ही देना होगा। तो सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि JEC Jabalpur admission fees नहीं ली जाती, चाहे आप किसी भी कोर्स के लिए या किसी भी ब्रांच के लिए एडमिशन करा लें, आपको एडमिशन फीस नहीं देनी होगी। लेकिन हां दोस्तों एडमिशन कराते समय आपको आपकी केटेगरी के अनुसार शिक्षण शुल्क (Tuition Fees) देना होगा।
JEC Jabalpur admission fees 2023 overview
ओबीसी वर्ग के लिए | 2719 रूपये |
एससी/एसटी वर्ग के लिए | 2719 रूपये |
सामान्य वर्ग के लिए | 25019 रूप्ये लगभग (कोई छूट नहीं) |
JEC Jabalpur Tuition Fees
दोस्तों JEC में शिक्षण शुल्क आपको आपकी केटेगरी के अनुसार एडमिशन के टाइम ही देना होगा, अन्यथा आपका एडमिशन नहीं किया जाएगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि शिक्षण शुल्क कितना देना होगा तो हमने पिछली पोस्ट में हर केटेगरी के लिए सूची तैयार की है जिसमें आप अपनी केटेगरी के अनुसार देख सकते हैं कि आपको शिक्षण शुल्क कितना देना होगा।

JEC admission fees discount!
दोस्तों शिक्षण शुल्क में ओबीसी एससी/एसटी वर्ग के लिए भारी छूट दी गई है लेकिन इसके लिए आप यदि पात्र होंगे तो ही यह छूट मिलेगी, आप इसके योग्य है या नहीं इसके बारे में हमने पिछली पोस्ट में डिटेल में बताया है आप उस पोस्ट पर विजिट करके वहां से पता लगा सकते हैं।
JEC Alumni association fees
दोस्तों जब आप एडमिशन के लिए शिक्षण शुल्क अपनी केटेगरी के अनुसार जमा करते हैं तभी शिक्षण शुल्क के साथ – साथ आपसे एल्यूमिनाइज फीस भी ले ली जाती है, Alumni association fees भी 500 रूप्ये है जो कि हर स्टूडेंट को देना होता है। तो दोस्तों इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको टोटल कितना शुल्क देना होगा JEC Jabalpur admission के वक्त।
- Jec Jabalpur Dress code
- JEC Jabalpur admission process
- Mechatronics Engineering kya hai
- Artificial Intelligence and Data Science kya hota hai
JEC Jabalpur admission other charges
दोस्तों JEC Jabalpur admission fees जब आप जमा कर देते हैं तो उन्ही शुल्क में 550 रूप्ये अन्य शुल्क के रूप में लिया जाता है मतलब कि आप वहां जो भी फीस देंगे, उसी में से आपका अन्य शुल्क, एल्यूमिनाइज शुल्क, शिक्षण शुल्क सब मिलाकर टोटल ले लिया जाएगा, उसके बाद से अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा।
JEC Jabalpur admission fees 2023 branch-wise
दोस्तों बहुत से लोग इस बात को लेकर कन्फयूज होते हैं कि JEC Jabalpur admission fees हर ब्रांच की फीस अलग अलग तो नहीं है, तो बता दें कि JEC Jabalpur admission fees हर ब्रांच के लिए एक समान है, चाहे आप कम्प्यूटर साइंस लें या इडस्ट्रियल एण्ड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, आपको किसी भी ब्रांच के लिए उतनी ही फीस देनी होगी जितनी बताई गई है। हां लेकिन बीटेक, एमटेक,एमएससी,एमसीए इन कोर्स की बता करें तो हर कोर्स की अलग अलग फीस है। जिसकी list नीचे आप देख सकते हैं।

दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि JEC Jabalpur admission fees 2023 के लिए कितना शुल्क लगेगा, नीचे हमने फिर से बताया है कि कितना अधिकतम शुल्क आपको देना पड़ सकता है।
ओबीसी वर्ग | 4000 रूप्ये |
एससी/एसटी वर्ग | 4000 रूप्ये |
सामान्य वर्ग | 28,000 रूप्ये |
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको JEC Jabalpur admission fees 2023 के बारे में सभी जानकारी दे दी है l हमने आपको यह भी बता दिया है कि किन विद्यार्थियों को JEC Jabalpur admission fees 2023 पर Discount दिया जाएगा l उम्मीद करते हैं कि JEC Jabalpur admission fees के मामले में आपके सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में दिए जा चुके हैं l अन्य किसी सहायता के लिए Comment करें l
FAQs – JEC Jabalpur admission fees 2023
JEC में Engineering करने का कुल खर्च कितना है
इस कॉलेज में आप मात्र 90 हजार में Engineering कर सकते हैं l यदि आप आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आते हैं तो आपको शैक्षिक शुल्क में विशेष छूट दी जाती है, जिसमें आप मात्र 25,000/- में Engineering कर सकते है l
JEC M.Tech Admission fees कितनी है
JEC की M.Tech fees ₹10000 प्रति वर्ष है l आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को शैक्षिक शुल्क में विशेष छूट दी जाती है l
JEC Jabalpur admission fees कहां जमा होती है
JEC के परिसर में ही भारतीय स्टेट बैंक है l जिसमें चालान के माध्यम से JEC Admission fees जमा करने की पूरी सुविधा होती है l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |