JEC Jabalpur Alma Matters | Alma Matters and Student Committee Started at Jabalpur Engineering College दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे Jabalpur Engineering College के Students द्वारा बनाए गए गठन कमेटी और JEC SC के अधीन Alma Matters नामक श्रृंख्ला के बारे में।
JEC Jabalpur Alma Matters
दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे Jabalpur Engineering College के Students द्वारा बनाए गए गठन कमेटी और JEC SC के अधीन Alma Matters नामक श्रृंख्ला के बारे में। दोस्तों Jabalpur Engineering College के Students द्वारा बनाए गए Alma Matters श्रृंख्ला के माध्यम से Aluminize and Students का संपर्क बढ़ेगा। और नवीन छात्र-छात्राओं को नए अवसर प्रदान किए जाएंगे ताकि वह भी कुछ नया करने का दृढ़ संकल्प ले सकें।
JEC छात्रों को मिलेगा एल्युमिनाइज का अनुभव
छात्रों का सर्वांगीण विकास करने और बेहतर सुविधाएं एवं खुले अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जबलपुर अभियांत्रिकी महाविद्यालय की प्रथम स्टूडेंट्स कमेटी का गठन हुआ, जिसमें JEC Jabalpur प्राचार्य अरविंद कुमार शर्मा एवं स्टूडेंट कमेटी की संचालक डाॅ. आज्ञा मिश्रा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
Student Committee Started at JEC
इसमें जबलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज एल्युमिनाई एसोसिएशन एवं मोहम्मद उसैद, आस्था गौतम, अदिति श्रीवास्तव का योगदान रहा। इस दौरान JECSC (Jabalpur Engineering College Student Committee) के अधीन Alma Matters नामक श्रृंख्ला की भी शुरूआत हुई, जिसके माध्यम से एल्युमिनाइज़ और छात्रों का संपर्क बढ़ेगा। साथ ही छात्रों को पूर्व छात्रों का अनुभव प्राप्त होगा। स्टूडेंट्स ने इस दौरान गो-कार्ट का भी डेमोन्ट्रेशन दिया।
प्रदेश के पहले इंजीनियरिंग काॅलेज को पुराना गौरव वापस दिलांएगे पूर्व छात्र
प्रदेश के पहले इंजीनियरिंग काॅलेज, Jabalpur Engineering College (JEC) को पुराना गौरव दिलाने के लिए पूर्व छात्रों ने अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए पूर्व छात्र-छात्राएं JEC Jabalpur को Technical University बनाना चाहते हैं। यह अभियान ऐसे समय शुरू किया गया है, जब JEC Jabalpur अलगे साल अपनी स्थापना के 75वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। रविवार को पद्य विभूषण और JEC Jabalpur के पूर्व छात्र अजलय चैधरी के नेतृत्व में पूर्व छात्रों की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्रम्होस के एमडी सुधीर मिश्रा भी शामिल थे। बैठक में First Batch के student SK Gupta ने कहा कि Jabalpur Engineering College की स्थापना 7 जुलाई 1947 को हुई थी।
JEC Jabalpur Dress Code for student? | CLICK HERE |
Do you know this information? | CLICK HERE |
What is group A & group B in JEC | CLICK HERE |
Fighter Plane Mig 21 in JEC Jabalpur | CLICK HERE |
अगले साल JEC Jabalpur 75वे वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। इस दौरान JEC Jabalpur ने देश को एक से बढ़कर एक इंजीनियर दिए हैं, जो देश और विदेश में JEC Jabalpur का नाम रौशन कर रहे हैं। वर्तमान में दिन-ब-दिन JEC Jabalpur का साख गिरती जा रही है। पुराना गौरव वापस दिलाने के लिए JEC Jabalpur को Technical University बनाने का प्रयास करना चाहिए। बैठक में JEC Jabalpur के Principal Dr. AK Sharma, Manish Choubey, Sanjeev Tandan, Prashant Jain, Engg. DC Jain, भोपाल से VK Khare, और RG Nigam, Tarun Anand और Veerendra Sahu शामिल थे।