MP DTE Counselling fees 2023 : मत करो पैसे बर्बाद, 2000 डूबे

MP DTE Counselling fees 2023 | MP DTE Counselling 2nd round fees | MP DTE Counselling Internal Branch Change Fees | MP DTE Counselling 1st round upgrade fees | MP DTE Counselling CLC Fees | MP DTE Counselling total fees

दोस्तों 15 June 2023 से MP DTE Counselling के लिए Registration शुरू हो चुके हैं l फिलहाल 1st Round complete हो गया है और अब Allotment Letter का इंतजार किया जा रहा है l जितने भी विद्यार्थियों ने 1st Round के लिए Choice filling की थी तो उन्हें पता चल चुका होगा की Choice filling के बाद कितने रुपए का भुगतान करना पड़ता है l अब जो विद्यार्थी 2nd Round मैं जाना चाहते हैं उन्हें पहले MP DTE Counselling fees 2023 जरूर मालूम कर लेना चाहिए l

MP DTE Counselling fees 2023

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि MP DTE Counselling fees 2023 कितनी लगेगी 1st Round upgrade ; 2nd Round ; CLC Round ; इत्यादि सभी तरह के राउंड में जितनी भी MP DTE फीस लेता है उन सभी के बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे l तो यदि आप भी अभी तक MP DTE Counselling Registration नहीं करे हैं, तो जल्द से जल्द 2nd Round के लिए Registration कर दे l

MP DTE Counselling fees 2023 overview

TopicMP DTE Counselling fees 2023
OrganizationMadhya Pradesh Directorate of Technical Education
Academic year2023-24
StateMadhya Pradesh
Article typeFees Structure
CounsellingMP DTE counselling
LocationMadhya Pradesh
Round1st 2nd CLC Round
2nd Round start date4 August 2023
Eligibilitymentioned in MP DTE counselling’
Official websitedte.mponline.gov.in
MP DTE Counselling fees 2023
MP DTE Counselling fees 2023

MP DTE Counselling Registration fees

दोस्तों आपको बता दें कि जब आपने 1st Round के लिए Registration किया होगा तो इसमें आपको कोई भी fees नहीं देनी पड़ी होगी l MP DTE Counselling fees असल में Choice filling lock करने के बाद ली जाती है l कहने का मतलब है कि आप MP DTE Counselling Registration फ्री में कर सकते हैं l अब आइए जानते हैं कि Choice filling मैं कितनी फीस लगती है l

MP DTE Counselling 1st round Choice filling fees

दोस्तों जब आप 1st Round के लिए Choice filing करते हैं तो उसके बाद आपको 1530/- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होता है l यदि आप एक बार Choice filling lock कर देते हैं तो उसके बाद correction के लिए अलग से रुपया चार्ज किया जाता है l तो बेहतर यही है कि चॉइस फिलिंग करने से पहले एक बार अवश्य Branch & College list बनाकर रख ले l

MP DTE Counselling 1st round upgrade fees

दोस्तों 1st Round Choice filling प्रक्रिया तो समाप्त हो गई है और अब आती है 1st Round upgrade process तो दोस्तों इस प्रोसेस में आपको फिर से नियमित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होता है l बता दें कि 1st Round upgrade वह प्रक्रिया होती है जिसमें दोबारा choice filling नहीं करते, बल्कि जो choice filling हो जाती है उसी के अनुसार upgrade process की जाती है l इस हेतु आवेदन शुल्क ₹1030 है l

MP DTE Counselling 2nd round fees

दोस्तों बात करें MP DTE Counselling 2nd round fees की तो 2nd Round मैं आपको Registration fees नहीं लगती, केवल choice filling के समय आपको 1530/- का भुगतान करना होता है l इसके अलावा यदि आपने 1st round मैं registration किया था तो आपको 2nd round मैं registration करने की आवश्यकता नहीं है, आप डायरेक्ट 2nd Round choice filling कर सकते हैं l

MP DTE Counselling Internal Branch Change Fees

दोस्तों अब बात करते हैं MP DTE Counselling के सबसे अहम राउंड के तीज के बारे में l MP DTE Counselling Internal Branch Change Fees, तो दोस्तों जब आपको कोई कॉलेज अलॉट हो जाता है तो उसके बाद आप चाहे तो फिर से Choice filling करके Upgrade Branch प्राप्त कर सकते हैं l इसके लिए आपको Internal Branch Change apply online करना होगा, जिसके लिए मात्र ₹100 लगते हैं l

MP DTE Counselling CLC Fees

दोस्तों बात करे कॉलेज लेवल काउंसलिंग की तो इसकी फीस मात्र ₹1050 है l इस हेतु आपको कॉलेज जाकर ही काउंसलिंग करवानी पड़ती है l यदि आप इस काउंसलिंग के बारे में पूरी डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment