2024 आ गया लेकिन mptaas scholarship नहीं आई? अब क्या करें, जानिए कब तक आएगी | MPTAAS Portal Scholarship 2023 status | Pending for Sanction in MPTAAS Scholarship | Scholarship NPCI Link MPTAAS | जल्दी स्कॉलरशिप मिल जाए इसके लिए क्या करें
दोस्तों मध्य प्रदेश के विधार्थी स्कॉलरशिप को लेकर काफी गंभीर नज़र आ रहे हैं l अभी विधार्थियों के मन में एक ही सवाल रहता है कि आखिर स्कॉलरशिप को आने में इतना टाइम क्यों लग रहा है, क्यों अभी तक हमारे खाते में छात्रवृत्ति के पैसे नहीं पहुंचाए जा रहे हैं, आखिर आचार संहिता भी हट गई, चुनाव के रिजल्ट भी आ गए तो ये mptaas scholarship क्यों नहीं आ रही, तो इसका जवाब आपको इस आर्टिकल में विस्तार से दिया जाएगा l
2024 आ गया लेकिन mptaas scholarship नहीं आई
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि 2024 आ गया लेकिन mptaas scholarship नहीं आई इसकी सही वजह क्या है और 2023 की mptaas scholarship आने में और कितना समय लगेगा l तो अगर आप भी मध्य प्रदेश से हैं और आपने वर्ष 2023 में स्कॉलरशिप (mptaas scholarship) फॉर्म भरा है इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें और जानिए कि स्कॉलरशिप आने में और कितना समय लगेगा और आगे हमे क्या करना चाहिए l
MPTAAS Portal Scholarship 2023 status overview
Topic | 2024 आ गया लेकिन mptaas scholarship नहीं आई अब क्या करें |
Organization | Madhya Pradesh Tribal Affairs Automation System |
Session | 2023-24 |
Scholarship type | Post metric |
Portal | MPTAAS |
Category | SC, ST, OBC |
Apply mode | Online |
Status | Pending for Sanction |
Scholarship amount | 29k |
Sanction date | not declare |
Official website | tribal.mp.gov.in |
Pending for Sanction in MPTAAS Scholarship
दोस्तों जब भी आप स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करते हैं तो मुमकिन है कि आपको भी बाकी विधार्थियों की तरह स्टेटस नज़र आता है जिसमे लिखा होता है Pending for Sanction अब इस चीज़ को आपने एक बार देखा कोई बात नहीं, 2 बार देखा कोई बात नहीं, लेकिन ये चीज़ आपको बार बार दिख रही है जिससे आप पक चुके हैं और चाहते हैं कि जल्द से जल्द बस स्कॉलरशिप आपके खाते में ट्रान्सफर हो जाए बस, इसके अलावा कुछ नहीं l
तो दोस्तों स्टेटस में बार बार Pending for Sanction in MPTAAS Scholarship दिखने का मतलब ये है कि आपका आवेदन जाँच लिया गया है और approve भी कर दिया गया है और अब बस पैसे भेजना/डालना बाकी है l कहने का अर्थ है कि अब सारे मामले क्लियर हो गए हैं केवल छात्रवृत्ति का पैसा खाते में भेजना बाकी है l जिसमे कितना दिन लग सकता है; ये आगे बताया गया है l
Scholarship NPCI Link MPTAAS
दोस्तों mptaas scholarship status check करते समय एक बात का ध्यान रखें कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए और जब आप स्टेटस चेक करते हैं तो सुनिश्चित करें कि NPCI Server Active लिखा आ रहा हो, यदि ये inactive है तो समझ जाइए कि आपके दोस्तों की स्कॉलरशिप तो आ जाएगी लेकिन आपकी स्कॉलरशिप रुकी रह जाएगी l ये ऐसी बातें है जिन्हें ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है l
क्यों नहीं आ रही MPTAAS Scholarship
दोस्तों आइये अब आपका सबसे बड़ा डाउट क्लियर करते हैं कि क्यों नहीं आ रही MPTAAS Scholarship ; दोस्तों इसकी सबसे और सबसे बड़ी वजह सरकार के पास बजट न होने की है l और बजट न होने की सबसे बड़ी वजह सरकार के ऊपर होने वाले क़र्ज़ की है l आपने लाडली बहना योजना के बारे में ज़रूर सुना है जिसकी घोषणा प्रदेश सरकार शिवराज सिंह ने की थी लेकिन बजट न होने की वजह से हर किसी को इसका लाभ नहीं मिल पाया l
इसके अलावा स्कॉलरशिप का अभी तक न आना इसकी दूसरी वजह ये भी है कि बीच में आपने देखा कि सारे सरकारी विभाग इसी में व्यस्त हो गया था यहाँ तक के जिला कलेक्टर कार्यालय भी इसी में उलझा था जिस कारण आपने नोटिस किया होगा की MPTAAS पोर्टल पर हम लॉग इन भी नहीं हो पा रहे थे क्योंकि वह आचार संहिया के कारण Pause किया गया था l
कब तक आएगी MPTAAS Scholarship
दोस्तों अब जो आपका सबसे बड़ा सवाल है कि MPTAAS Scholarship कब आएगी तो दोस्तों अब सारे मामले क्लियर है ; यानी कि चुनाव का ताम-झाम भी समाप्त हो गया प्रदेश के CM फिर से शिवराज सिंह है और लाडली बहना योजना के तहत जो उन्होंने वादा लिया था वो भी वह पूरा करेंगे l अब सरकारी विभाग टोटल फ्री हो गया है और मुमकिन है कि जल्द से जल्द अब स्कॉलरशिप डिपार्टमेंट कार्यवाही करेगा और छात्रों के खाते में पैसे भेजे जाएँगे l
आपको बता दें कि इस प्रक्रिया को शूर होने में अभी 30-40 दिन लग सकते हैं तो ज्यादा एक्साइटमेंट की ज़रुरत नहीं है, क्योंकि एक ही बार में सभी लोगो के खाते में पैसे नहीं भेजे जायेंगे, बल्कि ये काम भी धीरे-धीरे अंजाम दिया जाएगा l जिसको पूरा होने में मार्च का महीना भी शुरू हो जाएगा l लेकिन आप बेफिक्र रहे आज नहीं तो कल स्कॉलरशिप ज़रूर आयेगी और आप उससे ज़रूर अपने लिए कुछ बेहतर कर पाएंगे l
जल्दी स्कॉलरशिप मिल जाए इसके लिए क्या करें
दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपको जल्दी स्कॉलरशिप के पैसे मिल जाए तो इसके लिए आपको अपने जिला कार्यालय यानी कलेक्टर ऑफिस जाना होगा और वहाँ आपको आवेदन पत्र देना होगा l इसके अलावा आपको स्कालरशिप से सम्बंधित जानकारी जैसे ID ; Application number इत्यादि सभी जानकारी देना होगा और अपने संस्था की भी जानकारी देना होगा तो वहा से जल्द ही आपके आवेदन पर काम होगा l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि 2024 आ गया लेकिन mptaas scholarship नहीं आई? अब क्या करें, जानिए कब तक आएगी | MPTAAS Portal Scholarship 2023 status | Pending for Sanction in MPTAAS Scholarship | Scholarship NPCI Link MPTAAS क्यों करें … उम्मीद करते हैं के इस पोस्ट को पढने के बाद आपके सवालों के जवाब आपको मिल चुके होंगे l यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कमेन्ट करें l
FAQs – Pending for Sanction in MPTAAS Scholarship
MPTAAS Portal पर लॉग इन नहीं हो पा रहे कैसे सही करें?
दोस्तों अगर आप भी MPTAAS Portal पर लॉग इन होने की कोशिश कर रहे हैं और बार-बार already logged in शो हो रहा है तो आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में दुसरे या नए ब्राउज़र से MPTAAS Portal पर लॉग इन करें, आप आसानी से लॉग इन हो जाएँगे l
College 1st year Scholarship form कब से भरे जाएँगे?
दोस्तों अभी आपके पहले वाले विधार्थियों की छात्रवृत्ति नहीं आई है जैसे ही वह प्रक्रिया शुरू होगी तो आपके आवेदन के लिए भी पोर्टल खोल दिए जाएँगे l अनुमान के मुताबिक वर्ष 2023 में प्रथम सेमेस्टर के विधार्थी के फॉर्म भरना अप्रैल 2024 से शुरू होंगे l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |