नया सत्र शुरू हो चुका है विद्यार्थी स्कूल से अब कॉलेज की तरफ आगे बढ़ चुके हैं और मनपसंद कॉलेज में प्रवेश ले चुके हैं l मध्यप्रदेश में अब तक हर कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया संपूर्ण हो चुकी है और आगामी वर्ष के लिए क्लासेस शुरू कर दी गई हैं l कई विद्यार्थियों का एडमिशन scholarship base पर हुआ है, तो वहीं कुछ लोगों को कॉलेज की पूरी फीस देनी पड़ेगी l
जिन लोगों का एडमिशन scholarship base पर हुआ है तो उन्हें आवश्यक रूप से MPTAAS scholarship 2022-23 registration कराना होगा l अन्यथा उन्हें अपनी जेब से कॉलेज की पूरी फीस जमा करनी पड़ेगी l
MPTAAS scholarship 2022-23 registration | MPTAAS scholarship 2023 apply online | MPTAAS scholarship form 2022-23 | MPTAAS scholarship 2023 date | How to apply for MPTAAS scholarship 2022-23 | BTech scholarship 2022-23 registration form
MPTAAS scholarship 2022-23 registration
आज की पोस्ट में हम आपको MPTAAS scholarship 2022-23 registration की पूरी जानकारी देंगे l ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने इस वर्ष कॉलेज में प्रवेश लिया है और वह स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए l क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कॉलेज में आपको कौन सी स्कॉलरशिप दी जाती है और स्कॉलरशिप कैसे आपको प्राप्त होती है l इसी के साथ किस पोर्टल पर आपको स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना है, इन सब की जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको प्रोवाइड की जाएगी l
MP College के लिए कौनसी मिलेगी scholarship
आप लोगों में से कई लोगों का यह प्रश्न होता है कि मध्य प्रदेश के कॉलेज में स्टूडेंट किस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करें, या उसे कौन सी स्कॉलरशिप दी जाती है l तो दोस्तों हम आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में जितने भी कॉलेज हैं उनमें विद्यार्थियों को उनकी योग्यता एवं उनकी कैटेगरी के अनुसार स्कॉलरशिप दी जाती है l जो विद्यार्थी B.Tech or Medical की पढ़ाई करते हैं और कक्षा 12वीं में 75% या उससे अधिक अंकों से पास होते हैं तो वह Mukhyamantri Medhavi Vidharthi Yojana के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं l
MPTAAS scholarship 2022-23 registration overview
Topic | MPTAAS scholarship 2022-23 registration |
Organization | MP scholarship department |
Session | 2022-23 |
Scholarship type | Post metric |
Portal | MPTAAS portal |
Category | SC, ST, OBC |
Official website | tribal.mp.gov.in |
जो विद्यार्थी Mukhyamantri Medhavi Vidharthi Yojana की पात्रता नहीं रखते तो वह आगामी सत्र के लिए MPTAAS portal पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करेंगे l आपको बता दें कि कॉलेज में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को MP post metric scholarship दी जाती है, जिसके लिए अब से MPTAAS portal पर आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं l पहले इस पोर्टल पर केवल SC & ST कैटेगरी के विद्यार्थी ही आवेदन कर पाते थे, लेकिन वर्ष 2021-22 से अब से इस पोर्टल पर SC, ST के साथ-साथ OBC कैटेगरी के विद्यार्थी भी post metric स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे l
MPTAAS scholarship 2023 date
हमने आपको बताया कि आगामी वर्ष में जिन जिन विद्यार्थियों ने कॉलेज में प्रवेश लिया है तो अब उन्हें स्कॉलरशिप हेतु MPTAAS scholarship 2022-23 registration कराना होगा l ऐसे में विद्यार्थियों का एक प्रश्न होता है कि वह MPTAAS scholarship 2022-23 registration कब कराएं, तो दोस्तों हम आपको बता दें कि इस सत्र यानी 2022-23 के लिए अभी पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किए जा रहे हैं l अभी और भी एडमिशन की रिकॉर्डिंग प्रक्रिया चल रही है l जैसे ही MPTAAS scholarship 2022-23 registration date घोषित की जाती है तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे l
MPTAAS scholarship 2023 apply online
दोस्तों MPTAAS scholarship 2022-23 registration की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी l मतलब कि आप आगामी वर्ष के लिए स्कॉलरशिप हेतु MPTAAS scholarship 2023 apply online कर सकते हैं l एक बात का खास ध्यान रखें की general कैटेगरी के विद्यार्थी इस पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते l जिन विद्यार्थियों ने भी कक्षा 12वीं के बाद कॉलेज में प्रवेश लिया है तो वह 1st year के लिए MPTAAS scholarship 2023 apply online कर सकते हैं l
BTech scholarship 2022-23 registration form
दोस्त जब आप कॉलेज में प्रवेश ले लेते हैं तो उसके बाद आप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं l आपको बता दें कि वर्ष 2023-23 के लिए स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन मार्च के महीने से शुरू किए जा सकते हैं l हालांकि अभी आपके पास काफी वक्त है l जैसे ही स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू किए जाएंगे तो हम आपको MPTAAS scholarship 2023 apply online process भी बता देंगे l जिन विद्यार्थियों ने भी scholarship base पर प्राइवेट अथवा गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश लिया है, तो उन्हें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें अपनी जेब से कॉलेज की फीस भरनी पड़ेगी l
How to apply for MPTAAS scholarship 2022-23
दोस्तों MPTAAS scholarship 2022-23 registration करना बहुत ही आसान है l यह काम आप अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर से कर सकते हैं l एक बात का खास ध्यान रखें कि आवेदन के समय जितने भी आवश्यक दस्तावेज हैं उनमें से एक भी दस्तावेज miss नहीं होना चाहिए, अन्यथा स्कॉलरशिप वेरिफिकेशन में परेशानी हो सकती है l MPTAAS portal में पात्रता रखने वाले विद्यार्थी छात्रावास स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन कर सकेंगे l
MPTAAS scholarship 2023 required documents
दोस्तों MPTAAS scholarship के लिए फिलहाल आवेदन नहीं किए जा रहे हैं l आप बेफिक्र होकर अपनी पढ़ाई में ध्यान दें l जब तक आप नीचे बताए गए दस्तावेज तैयार रखें, ताकि स्कॉलरशिप verification के समय कोई परेशानी ना आए l
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- समग्र आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- Nrega Job card/कार्य प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
- College admission slip
- College fees slip
- Class 10th & 12th marksheet
- etc….
College admission slip रखे अपने पास
दोस्तों बहुत से विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद admission slip लेना भूल जाते हैं, या फिर देने के बाद उसे घुमा फिरा देते हैं l आपको बता दें कि स्कॉलरशिप में आवेदन के समय admission slip देना अनिवार्य है l बिना एडमिशन स्लिप के स्कॉलरशिप में रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकता l तो आपको बहुत ही संभाल कर admission slip अपने पास रखना है, इसी के साथ fees slip & other documents भी संभाल कर रखें l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया MPTAAS scholarship 2022-23 registration के बारे में और MPTAAS scholarship 2023 apply online process. साथ ही MPTAAS scholarship 2023 date क्या है और How to apply for MPTAAS scholarship 2022-23 उम्मीद करते हैं कि आगामी सत्र के लिए स्कॉलरशिप हेतु आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मिल चुकी होगी l यदि MPTAAS scholarship 2022-23 registration से संबंधित कोई कंफ्यूजन हो तो कमेंट करें l
FAQs – MPTAAS scholarship 2022-23 registration
कॉलेज स्कॉलरशिप के लिए कब से आवेदन शुरू किए जाएंगे?
मार्च या अप्रैल 2023 से नए सत्र के लिए स्कॉलरशिप आवेदन स्वीकार किए जाएंगे l
क्या पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप लेने के लिए कॉलेज में एडमिशन कराना जरूरी है?
जी हां! यदि आप पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूनिवर्सिटी अथवा कॉलेज में प्रवेश लेना जरूरी है, अन्यथा आप MPTAAS portal पर स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते l
MPTAAS scholarship 2022-23 registration last date क्या है?
दोस्तों अभी आवेदन की तिथि घोषित नहीं की गई है l अतः अंतिम तिथि बताना असंभव है l