mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC : आवेदन से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना फॉर्म होगा reject | स्कॉलरशिप फॉर्म रिन्यू कैसे करें

mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC | MPTAAS scholarship 2022 : आवेदन से पहले इन बातों का रखें ध्यान | स्कॉलरशिप फॉर्म रिन्यू कैसे करें | mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश के स्कूल, कॉलेज में पढाई करते हैं और मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं तो आपको MPTAAS scholarship 2022 के बारे में ज़रूर पता होना चाहिए l दोस्तों मध्य प्रदेश में पहले जहाँ स्कालरशिप के लिए MP scholarship portal 2.0 में आवेदन किये जाते थे, वहीँ अब से उस पोर्टल को आगामी वर्ष के लिए बंद कर दिया गया है l नए सत्र के लिए सभी प्रकार के स्कालरशिप फॉर्म अब MPTAAS portal पर स्वीकार किये जा रहे हैं l

अगर आप SC/ST/OBC category के अंतर्गत आते हैं तो इसके लिए आपको ज़रूर आवेदन करना चाहिए l क्योंकि mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC वर्ग के लिए भी है l इसके पहले MPTAAS portal पर सिर्फ SC/ST वर्ग के लोग ही scholarship के लिए आवेदन करते थे l लेकिन दोस्तों अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आप चाहे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते हैं अब आप mp scholarship के लिए MPTAAS पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं |

mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC

दोस्तों SC, ST तथा OBC वर्ग के विद्यार्थी जो कक्षा 11वीं/12वीं या कॉलेज में पढाई कर रहे हैं वह सभी post metric scholarship के लिए आवेदन कर सकेंगे तथा SC, ST वर्ग के विद्यार्थी को एक बड़ा लाभ ये मिला है कि वह आवास योजना छात्रवृत्ति के लिए भी इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं l mptaas scholarship 2022 में केवल नए वर्ष (आगामी वर्ष) के विधार्थी ही आवेदन कर सकते हैं, ऐसे लोग जिन्होंने इसके पहले स्कालरशिप प्राप्त कर ली है तो वह अपने scholarship form को MP scholarship portal 2.0 में Renew कर सकते हैं l

MPTAAS scholarship 2022

MPTAAS scholarship 2022 में रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको क्या क्या प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी | किन दस्तावेजों में आपको मोबाइल नंबर लिंक कराने की जरूरत पड़ेगी | आप की MPTAAS Portal Scholarship 2022 की KYC कैसे की जाएगी | इन सब पर आज हम चर्चा करेंगे | अगर आप भी टेंशन फ्री होकर mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC प्राप्त करना चाहते हैं तो आवेदन करने से पहले यह पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आपके सभी दस्तावेज सत्यापन के समय कोई परेशानी ना आए और सफलतापूर्वक आपके खाते में स्कॉलरशिप ट्रांसफर कर दी जाए | 

mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC
mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC

mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC में रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको निम्नलिखित दस्तावेजों को तैयार रखना है ताकि आवेदन के समय किसी भी तरह की परेशानी ना आए –

  • छात्र का जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड (छात्र के खुद का मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य)
  • समग्र आईडी

आवेदन से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  1. Scholarship 2022 में registration करने से पहले एक Active Bank Account में अपना पर्सनल मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा
  2. पहले आपको अपने बैंक खाते में KYC करानी होगी, जिसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड बैंक अकाउंट में संलग्न करना होगा
  3. बैंक खाता जीरो बैलेंस अकाउंट अथवा जनधन खाता नहीं होना चाहिए

mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC की पात्रता

दोस्तों यदि आप कक्षा 11वीं – 12वीं या कॉलेज के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट हैं और आप स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC की पात्रता पता होना चाहिए, ताकि सफलतापूर्वक mptaas छात्रवृत्ति 2021-22 आपकी बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाए l नीचे हमने बताया है कि mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC की पात्रता क्या क्या है

  1. विद्यार्थी का आरक्षित वर्ग के अंतर्गत होना जरूरी है जैसे – OBC/ST/SC
  2. विद्यार्थी का कक्षा 12 में 75% या उससे अधिक अंक होना जरूरी है
  3. विद्यार्थी का मान्यता प्राप्त संस्था में रेगुलर स्टूडेंट के रूप में प्रवेश होना जरूरी है
  4. विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹600000 से कम होनी चाहिए
  5. विद्यार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी ना करता हो

तो दोस्तों यह थी कुछ शर्तें जिनका सभी विद्यार्थियों को पता होना जरूरी है l इसके अलावा जो लगने वाले दस्तावेज है उनमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए l

इस तरह रखे दस्तावेज तैयार

दोस्तों mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC में आवेदन करने से पहले आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आपके समस्त दस्तावेजों में आपका नाम और आप के अभिभावकों का नाम, साथ ही जन्मतिथि ; यह सब सही होना चाहिए अन्यथा आपको registration के समय परेशानी हो सकती है | नीचे जो महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं उन पर ध्यान दें और उसे पहले कंप्लीट करें तभी आप MPTAAS Scholarship 2022 registration करें अन्यथा आपकी scholarship form रिजेक्ट कर दी जा सकती है |

  1. विद्यार्थी के सभी दस्तावेज जैसे जाति प्रमाण पत्र, मार्कशीट, आधार कार्ड, समग्र आईडी, इन सब में सही नाम होना चाहिए
  2. विद्यार्थी का समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए
  3. विद्यार्थी के सभी आवश्यक दस्तावेजों में जन्म तारीख एक समान होनी चाहिए
  4. विद्यार्थी के आधार कार्ड में वैध मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
  5. संबंधित संस्था में विद्यार्थी का सही नाम और जन्म तारीख दर्ज होना चाहिए
  6. Admission slip में एक बार प्रवेश दिनांक अवश्य जांच लें, उसके बाद ही फॉर्म में Admission date भरें |
MPTAAS scholarship Registration 2023 processCLICK HERE
MP Scholarship 2023 : eligibility, fees etcCLICK HERE
MP Scholarship 2023 : जल्दी करो ये काम CLICK HERE
MP Scholarship 2023 listCLICK HERE
mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC

Conclusion

इस आर्टिकल में दोस्तों हमने आपको mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC के बारे में बताया l साथ ही MPTAAS scholarship 2022 : आवेदन से पहले इन बातों का रखें ध्यान जो कि आपको जानना बेहद जरूरी था l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको स्कॉलरशिप के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी l

FAQs – mptaas छात्रवृत्ति 2023-24 OBC

mptaas छात्रवृत्ति के क्या लाभ हैं

दोस्तों MPTAAS छात्रवृत्ति केवल विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई के लिए नहीं मिलती, बल्कि इसके साथ उन्हें छात्रावास की बेहतर सुविधा हेतु अलग से स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है l हालांकि इसका लाभ केवल आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को दिया जाता है l

हम किस प्रकार MP Scholarship form 2022 भरा सकते हैं

दोस्तों अब से आपको आगामी वर्ष के लिए स्कॉलरशिप का फॉर्म MPTAAS Portal पर भरना होगा l जिसकी प्रक्रिया हमारे दूसरे आर्टिकल में बता दी गई है l कृपया उसे पढ़ें l

स्कॉलरशिप फॉर्म रिन्यू कैसे करें

दोस्तों के लिए आपको दोबारा से स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करना है l बल्कि अपने एप्लीकेशन फॉर्म को रिन्यूअल के लिए अप्लाई करना है l जिसकी प्रक्रिया लगभग एक समान होती है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment