MTech kya hota hai : इंजीनियरिंग के बाद 2 साल पढ़कर बनें मास्टर, सैलरी लाख/माह, मिलते हैं 7 लाभ

MTech kya hota hai : इंजीनियरिंग के बाद 2 साल पढ़कर बनें मास्टर, सैलरी लाख/माह, मिलते हैं 7 लाभ | क्या होता है M.Tech (Master of Technology) | किन्हें करना चाहिए M.Tech | M.Tech करने के क्या-क्या लाभ हैं

दोस्तों हमारे देश में सामान्यत: अब लोग ग्रेजुएशन के नाम पर बी.टेक कर रहे हैं l कुछ ही लोग ऐसे हैं जो बी.टेक/इंजीनियरिंग खोज-बीन, रिसर्च के लिए कर रहे हैं और कुछ लोग जॉब के लिए, लेकिन असली इंजीनियरिंग वही है जिसने अपनी फील्ड में कोई रिसर्च को सामने लाया हो l जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि बी.टेक में हमें 4 साल का कोर्स करना होता है तब जाकर हमारे नाम के पहले Er. लगता है लेकिन इसमें हम खास किसी एक पर रिसर्च नहीं कर पाते, क्योंकि 4 साल में हमें ब्रांच के अनुसार सभी चीज़ों का बराबर ज्ञान मिलता है l

MTech kya hota hai

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि MTech kya hota hai .. MTech किन लोगों को करना चाहिए,,, M.Tech करने के क्या-क्या लाभ हैं, MTech करने के बाद हमें जॉब कैसे मिलती है … M.Tech के बाद हम कौनसी पढाई कर सकते हैं,,, इत्यादि मुद्दों पर हम विशेष चर्चा करेंगे l दोस्तों आज के दौर में लोग 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन के नाम पर कर रहे हैं, न उन्हें रिसर्च से मतलब है और न ही आविष्कार से l बस एडमिशन ले लिया है और Back लगाए पड़े हैं l

वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे विधार्थी भी हैं जिन्होंने ने कक्षा 11वीं से ही सीरियसली पढना शुरू कर दिया, JEE Main भी क्रैक किया और आज गवर्नमेंट कॉलेज से बी.टेक कर रहे हैं यहाँ तक कि अपने 3rd year के साथ-साथ GATE भी दे रहे हैं, ऐसे विधार्थी ही असली रिसर्च करते हैं और अपने लक्ष्य में कामयाब होते हैं l

MTech kya hota hai overview

TopicMTech kya hota hai
OrganizationTouseef Academy
Session2024
Article typeTop Course
EligibilityGraduation
BeneficiaryOnly Engineers
CourseM.Tech (Master of Technology)
Duration2 years
Official websitetouseefacademy.com

क्या होता है M.Tech (Master of Technology)

दोस्तों M.Tech यानी कि मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इसका फुल फॉर्म है, जिस प्रकार हम बी.टेक करते हैं जिसमे हम किसी स्पेसिफिक ब्रांच में अध्ययन करते हैं उसी प्रकार एम.टेक में हम ब्रांच के अन्दर किसी स्पेसिफिक कांसेप्ट के ऊपर रिसर्च करते हैं और एक ही ब्रांच चाहे वह मैकेनिकल हो, सिविल हो या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच हो, सभी के अन्दर deeply रिसर्च हम M.Tech में करते हैं l

MTech kya hota hai
MTech kya hota hai

किन्हें करना चाहिए M.Tech

दोस्तों ऐसे विधार्थी जो B.Tech में काफी सीरियस हैं और GATE की भी प्रिपरेशन कर रहे हैं तो ऐसे विधार्थी को ज़रूर M.Tech करना चाहिए, क्योंकि GATE में अच्छा स्कोर करने पर हमें एक से एक सरकारी कॉलेज/IIT में एडमिशन म.टेक के लिए मिल जाता है जहाँ हमने 4 साल दिए, अगर 2 साल और सीरियस पढाई कर ली तो फिर हम महीने कि लाखों रूपये यूँ कमा सकते हैं l

M.Tech करने के क्या-क्या लाभ हैं

दोस्तों वैसे तो हर एक कोर्स के कोई न कोई फायदे ज़रूर होते है उसी प्रकार जब आप GATE क्वालीफाई करते हैं और अच्छे से 2 साल M.Tech में देते हैं तो फिर आपको इसके कई सारे फायदे नज़र आएंगे l जैसे-

  1. आपको सम्बंधित ब्रांच/रिसर्च की बढ़िया जानकारी हो जाएगी
  2. आपको PSU में जॉब मिल जाएगी
  3. आप आगे चलकर पीएचडी कर सकते हैं
  4. सरकार पढाई के लिए खर्चे उठाएगी
  5. आप तकनीकी मामले में समस्या का निराकरण तुरंत कर पायेंगे
  6. पढाई के दौरान ही आपको जॉब मिल जाती है
  7. आप आगे चलकर किसी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के डायरेक्टर भी बन सकते हैं

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment