Retotaling kya hota hai: अब चुटकियों में बढ़ाएं अपने Marks

retotaling kya hota hai: अब चुटकियों में बढ़ाएं अपने Marks। Retotaling का form कैसे भरें

दोस्‍तों अगर आपने इस साल Board का exam दिया है और आपके Marks आपकी उम्‍मीद से कम आने के कारण आप अपने अंक दूबारा count करवाना चाहते हैं तो हो सकता है आप retotaling का form भरे और हो सकता है आप यह जानना चाहे की यह retotaling क्‍या होता है और इसका form कैसे भरे तो दोस्‍तों आपको इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप हमारे साथ इस Article में आखरी तक बने रहें, आज हम आपको इसके बारे सारी जानकारी देने वाले हैं कि retotaling क्‍या होता है और इसका form कैसे भर सकते हैं, तो दोस्‍तों देर किस बात की है, आइए इस Article में जानते हैं कि retotaling क्‍या होता है।

Retotaling kya hota hai:

तो दोस्‍तों चलिए देखते हैं कि यह retotaling क्‍या होता है। दोस्‍तों मैं आपको बता दूँ की अगर आप retotaling का form भरते हैं तो सिर्फ आपके subject के Marks की counting होती है मतलब retotaling में सिर्फ Marks को गिना जाता है कि आपको जो Marks मिले हैं वो कहीं कम तो नहीं, इसमें answer की quality या correctness को नहीं देखा जाता। अगर आपको जितने Marks मिलना चाहिए उससे कम मिले हैं तो आपके Marks को उतना बड़ा दिया जाता है जितने आपको मिलना चाहिए।

For example:

मानलो आपने किसी subject में 25 में से total 15 question के answer लिखे लेकिन आपको केवल सिर्फ 10 question के Marks मिले फिर अगर आप retotaling का form भरेंगे तो आपके बचे हुए 5 question के Marks और जोड़ दिए जाएँगे।

लेकिन अगर मानलो आपको जितने Marks मिलना चाहिए उससे ज्‍यादा मिले हैं तो आपके Marks को कम नहीं किया जाता है आपके Marks उतने ही रहते हैं। तो आप बेफिक्र retotaling का form भर सकते हैं इसमें आपके Marks बड़ने के chance ज्‍यादा होते हैं।

Retotling क् या है 1
Retotaling kya hota hai

Retotaling का form कैसे भरें:

दोस्‍तों अब बात करते हैं कि यह हम Retotaling का form कैसे भर सकते हैं, तो दोस्‍तों यह कोई कठिन काम नहीं है यह form आप online दूकान पर भी भरवा सकते हैं और आप घर पर भी भर सकते हैं। आप जिस भी board में पड़ते हैं आपको उसकी official website का नाम लिख कर Retotaling के form लिखना होगा तो वो website सामने आजाएगी फिर वहाँ जाकर आपको Retotaling के form भरने की सारी जानकारी मिल जाएगी step by step

For example:

जैसे में आपको अभी M.P. Board का Retotalling का form भरके दिखाता हूँ।

  • दोस्‍तों सबसे पहले google पर search करेंगे “mp board retotaling form”
WhatsApp Image 2024 05 09 at 2.04.42 PM
  • अब उपर एक website सामने आएगी उसको open करेंगे।
WhatsApp Image 2024 05 09 at 2.04.42 PM 1
  • अब एसा interface सामने आएगा
image
  • अब application type के लिए select पर click करेंगे
image 1
  • फिर दो option लिखे हुए आएंगे Retotaling और Answerbook अपन Retotaling पर click करेंगे।
image 2
  • अब यहाँ अपना roll number या application number लिखेंगे
image 3
  • अब exam type में select पर click करेंगे
image 4
  • फिर दो option लिखे हुए आएंगे “Main और supplementary” main वाले main choose करेंगे और supply वाले supply choose करेंगे।
image 5
  • अब यहाँ से अपना pass year select करेंगे
image 6
  • फिर यहाँ यह captcha code b83C3 लिखा हुआ है इसको captcha वाले option पर लिखेंगे फिर अपन search पर click करेंगे।
image 7

यह सब करने के बाद आपको subject select और payment का option मिलेगा आपको जिस भी subject का Retotal कराना हो उसको select करके आपको payment कर देना है तो आपका Retotaling का form भर जाएग

CONCLUSION:

दोस्‍तों आज हमने इस Article में देखा कि Retotaling क्‍या होता है और इसके लिए अपन कैसे आवेदन कर सकते हैं, तो दोस्‍तों उम्‍मीद करता हूँ कि आपको यह article पसंद आया होगा और ऐसी information प्राप्‍त करने के लिए हमारे channel से जुड़े रहें, धन्‍यवाद।  

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment