School all certificate list | School छोड़ने से पहले ले लो ये 5 docs | चार्ज, फ्री संशोधन, ध्यान रखने योग्य बातें

School all certificate list | School छोड़ने से पहले ले लो ये 5 docs | चार्ज, फ्री संशोधन, ध्यान रखने योग्य बातें | School Document list | मार्कशीट लेने के लिए शुल्क/चार्ज | कई सालों से मार्कशीट लेने नहीं गए | फ्री में होगा सुधार नहीं जाना होगा भोपाल

हर कक्षा पास करने के बाद हमें अंकसूची दी जाती है, इसके अलावा कोई और डॉक्यूमेंट्स नहीं दिए जाते। लेकिन जब कोई विद्यार्थी कक्षा 12वीं पास कर लेता है तो उसे स्कूल से केवल मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट ही नहीं बल्कि और भी कई डॉक्यूमेंट्स मिलते हैं और वह सबके सब इंपॉर्टेंट होते हैं। तो अगर आपने इसी साल कक्षा 12वीं पास की है और आपको अभी तक अंकसूची नहीं मिली तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

School all certificate list

आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि स्कूल छोड़ने के बाद कौन कौन से सर्टिफिकेट दिए जाते हैं और इन सब के क्या महत्व है, जिन लोगों की मार्कशीट कई सालों से स्कूल में ही रखी है, क्या इससे उन्हें कोई दिक्कत है या वह बहुत बड़ा रिस्क ले रहे हैं, क्या स्कूल से मिलने वाले दस्तावेजों के लिए अलग से कोई शुल्क देना होगा, तो आइए जानते है कि स्कूल को अलविदा कहते समय क्या क्या दस्तावेज दिए जाते हैं।

School Document list overview

TopicSchool छोड़ने से पहले ले लो ये 5 docs
Organization All Private & Government School
Session 2024-25
Class12th
Article type Certificate
Number of Documents 5

किस समय वितरण किए जाएंगे प्रमाण पत्र

सब पहले तो सुनिश्चित करें कि आपके बोर्ड परीक्षा परिणाम 2 माह पूर्व घोषित हो चुका है। आपको आपकी मार्कशीट आपके स्कूल से ही मिलेगी और इसके अलावा अन्य सभी दस्तावेज आप जुलाई से अगस्त के बीच जाकर ले सकते हैं।

school documents
School all certificate list

मार्कशीट लेने के लिए शुल्क/चार्ज

बताए जा रहे सभी दस्तावेज को जब आप स्कूल लेने जाते हैं तो इसके लिए आपको कुछ शुल्क जमा करना होगा। शुल्क कोई भी फिक्स नहीं है, बल्कि ये स्कूल प्रबंधक के ऊपर निर्भर करता है। सामान्यतः आपको इन दस्तावेज के लिए 100-200₹ देना होगा।

स्कूल से मिलने वाले 5 प्रमाण पत्र ये रहे

  • अंकसूची प्रमाण पत्र
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट / NOC
  • कैरेक्टर सर्टिफिक
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • प्रतियोगिता प्रमाण पत्र
  • NSS/NCC प्रमाण पत्र

स्कूल जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  1. सुनिश्चित करें कि अपने शाला की एकेडमिक वर्ष की पूरी फीस जमा कर दी है
  2. अपने साथ फीस कार्ड, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड जरूर ले जाएं
  3. दस्तावेज लेते समय चेक करें कि सभी Bio Data सही लिखा है और स्पेलिंग मिस्टेक भी नहीं है

कई सालों से मार्कशीट लेने नहीं गए

बहुत से ऐसे विद्यार्थी भी होते हैं जो 12वीं के बाद किताबें खोलकर नहीं देखते। उन्हें आगे पढ़ाई नहीं करना होता इसलिए उन्हें 12वीं की मार्कशीट की जरूरत नहीं पड़ती। कुछ लोग अंकसूची इसलिए भी नहीं ले जाते क्योंकि उनकी सालाना फीस जमा नहीं रहती और अंकसूची के लिए स्कूल वाले फीस का भुगतान करने को कहते हैं। लेकिन लंबे समय से अंकसूची स्कूल में रखी रहना बहुत बड़ी लापरवाही होती है। इससे आपको दिक्कत हो सकती है जैसे –

  1. किसी वजह से स्कूल की मान्यता रद्द हो जाए तो आपको मार्कशीट उस स्कूल से नहीं मिल पायेगी
  2. आपकी अंकसूची में कोई गड़बड़ी हो गई हो और आपको कई साल बाद पता चले तो उसमे संशोधन के लिए बड़ी परेशानी आएगी
  3. आपकी अंकसूची शाला में ही गुम हो सकती है
  4. लम्बे समय बाद अक्सुची प्राप्त करना विलम्ब शुल्क का कारण बन सकता है

फ्री में होगा सुधार नहीं जाना होगा भोपाल

जब आप सभी प्रमाण पत्र (Marksheet, Character Certificate, Migration Certificate, Transfer Certificate etc) प्राप्त कर लेते हैं और आप पाते हैं कि जो दस्तावेज़ हैं उनमे आपके माता – पिता या आपका ही नाम, जन्मतिथि या अन्य कोई विवरण गलत है तो आप इसे निशुल्क ही करेक्शन करा सकते हैं l आपको बता दें कि मार्कशीट जारी होने के 3 माह के भीतर आप मुफ्त में अंकसूची संशोधन हेतु Online Apply कर सकते हैं l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment