MPBSE document dispatch status | Migration certificate status | New Marksheet track kaise kare | MP Board duplicate document track
दोस्तों मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की तरफ से सभी प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे Migration Certificate ; Class 10th & 12th Marksheet Certificate etc को सुधारने अथवा डुप्लीकेट प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है l अब तक कई विद्यार्थियों ने ऑनलाइन घर बैठे ही अपनी मार्कशीट में संशोधन हेतु आवेदन किया और नहीं मार्कशीट घर बैठे प्राप्त की l मेरी आंख में भी माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा दी है और आप अपनी सूची में संशोधन कराया था तो आप इसकी स्थिति भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं l
MPBSE document dispatch status
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे MPBSE document dispatch status कैसे चेक करें l दोस्तों MPBSE के सभी दस्तावेजों की डुप्लीकेट प्रति या फिर किसी प्रकार के प्रमाण पत्र में संशोधन हेतु ऑनलाइन सुविधा दी गई है l यदि आपने कक्षा दसवीं अथवा कक्षा 12वीं की सूची में संशोधन कराया था या फिर आप इनमें से कोई भी मार्कशीट की डुप्लीकेट प्रति हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था, तो आप अपने आवेदन की स्थिति भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं l आइए जाने कि हम किस प्रकार MP Board Marksheet , Migration etc की स्थिति चेक कर सकते हैं l
MPBSE document dispatch status overview
Topic | MPBSE document dispatch status |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
State | Bhopal |
Board | MP Board |
Article type | Track Document |
Certificate | Marksheet; Migration |
Class | 10th & 12th |
Session | 2023 |
Status check | Online |
Official website | mpbse.mponline.gov.in |
Migration certificate status
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको केवल मार्कशीट ही नहीं बल्कि यदि आपने माइग्रेशन संशोधन के लिए आवेदन किया था तो उसकी भी स्थिति जान सकते हैं और इसके साथ ही Duplicate Migration की स्थिति भी चेक कर सकते हैं l इसके लिए बस आपको बताई गई Process follow करना होगा l

New Marksheet track kaise kare
दोस्तों आपको बता दें कि जब आप अपनी अंकसूची में संशोधन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ओरिजिनल मार्कशीट भी जमा करना होता है l फिर माध्यमिक शिक्षा मंडल अपने पास से रिकॉर्ड सही करके नई अंकसूची तैयार करता है और उसे आपके घर के पते पर पहुंचाया जाता है l New Marksheet track kaise kare इसकी प्रोसेस भी बिल्कुल same रहेगी l
- 10th 12th Duplicate Marksheet Download 2023
- Application for name correction in school records
- UP Board Marksheet Correction Helpline Number
- छत्तीसगढ़ बोर्ड हेल्पलाइन नंबर
- कॉलेज से टीसी निकालने की एप्लीकेशन
MP Board duplicate document track
दोस्तों यदि आपने Duplicate marksheet class 10/12th या फिर Duplicate Migration के लिए Apply किया था तो आप अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट की स्थिति भी ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं l इसके लिए भी बताई गई प्रक्रिया समान रहेगी l ध्यान रहे की डुप्लीकेट मार्कशीट को भी प्रिंट किया जाता है, जिसे आने में काफी समय लगता है l
MPBSE document dispatch status check online
आइए दोस्तों जानते हैं कि किस प्रकार हम अपने डुप्लीकेट मार्कशीट/माइग्रेशन या फिर संशोधित मार्कशीट/माइग्रेशन कक्षा 10वीं अथवा कक्षा बारहवीं के लिए status online check कर सकते हैं l नीचे बताई गई हर एक steps को हमारे साथ follow करें :
- MPBSE document dispatch status check करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाएं
- उसके बाद Counter Based Forms पर क्लिक करें

- अब आपको 5th option पर कई सारे link मिलेंगे
- आपको Duplicate/Correction Application Status पर क्लिक करना है

- इसके बाद आपको Roll Number; Year; Exam Type भरना है
- फिर कैप्चा भरे

- अब आपको Show Status पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने आपके डॉक्यूमेंट की सारी जानकारी खुल जाएगी

दोस्तों इसमें आपको अपने डॉक्यूमेंट की स्थिति पता चल जाएगी l यदि Status मैं Verified लिखा आ गया है, तो जल्दी ही आपकी नई मार्कशीट प्रिंट कर दी जाएगी l और यदि Document Printed लिखा आ रहा है, तो मतलब कि नहीं माफ शीट प्रिंट हो चुकी है और जल्दी आपके घर भेज दी जाएगी l
Migration Marksheet Track kaise kare
दोस्तों जब आपकी अंकसूची या माइग्रेशन प्रिंट हो जाती है तो उसके बाद Speed Post के जरिए दिए गए पते पर पहुंचाई जाती है l इस हेतु लगभग 1 हफ्ते का समय लगता है l यदि आप Speed Post के माध्यम से अपने डॉक्यूमेंट को Track करना चाहते हैं, तो इसके लिए Status चेक करने पर आपको Dispatch Number show होगा, उसे कॉपी कर ले l

- इसके बाद आपको India Post की वेबसाइट पर जाना है
- उसके बाद Consignment के नीचे Box पर Tracking ID Paste कर देना है
- उसके बाद कैप्चा भरे
- अब आपको Track Now पर क्लिक करना है
अब आपके सामने आपके डॉक्यूमेंट की सारी जानकारी खुल जाएगी और उसमें बताया जाएगा कि अभी आप कर दो कमेंट कहां पर है और कब तक डिलीवरी किया जाएगा l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सभी आसानी से माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभी प्रमाण पत्र को track कर सकेंगे l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MPBSE document dispatch status | Migration certificate status | New Marksheet track kaise kare | MP Board duplicate document track उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से अपने सभी दस्तावेजों की वर्तमान स्थिति का पता लगा सकेंगे l यदि आप के दस्तावेज अभी तक घर नहीं पहुंचे, तो इस मामले में कमेंट जरूर करें हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे l
FAQs – MPBSE document dispatch status
मेरी डुप्लीकेट मार्कशीट कब तक प्रिंट होगी?
दोस्तों डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आपको कम से कम 2 सप्ताह का इंतजार करना होगा l
मैंने 1 महीना पहले अंक सूची में संशोधन के लिए आवेदन किया था अभी तक नहीं मार्कशीट नहीं आई?
पहले आप के आवेदन को समझना संस्था के द्वारा Approved किया जाएगा, उसके बाद भोपाल में आपके सभी दस्तावेजों को भेजा जाएगा और वहां पर पुनः जांच की जाएगी l यदि वहां से भी आपके आवेदन को अप्रूव कर दिया जाता है तो उसके बाद आप की अंकसूची जरूर प्रिंट की जाती है l इसमें 1 से 2 महीने भी लग सकते हैं l
फ्री में अंक सूची में संशोधन कैसे कराएं?
दोस्तों यदि आप अंकसूची मिलने के 3 महीने के भीतर ही संशोधन के लिए आवेदन कर देते हैं तो आप की अंकसूची निशुल्क ही ठीक कर दी जाएगी l इसके लिए आपको एक भी रुपए देने की आवश्यकता नहीं होगी l
वर्ष 2023 के अंक की सूची में संशोधन कैसे करें?
दोस्तों वर्ष 2023 के लिए भी अंक सूची में संशोधन हेतु आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं आप 3 महीने के भीतर ही आवेदन कर दें ताकि आपकी अंकसूची में संशोधन निशुल्क कर दिया जाए l
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |