सप्लीमेंट्री में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023 : इतने नंबर ले आओ फ़ैल होने से कोई नहीं रोक पायेगा | Supplementary exam me pass hone ke liye minimum number | MP Board supplementary exam 2023
सप्लीमेंट्री में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023
दोस्तों यदि आपने भी इस साल बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण का स्थान प्राप्त किया है और अब आप सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठकर पास होना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है की सप्लीमेंट्री में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023 ; जो कि हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे l इससे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि हम आखिर फेल क्यों होते हैं l

क्यों होते हैं विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में फेल
दोस्तों सामान्यता कक्षा 10वीं एवं 12वीं में बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें लाखों विद्यार्थी पास तो होते हैं लेकिन हजारों की तादाद में विद्यार्थी फेल भी नजर आते हैं l इसकी बड़ी वजह यही होती है कि विद्यार्थी ने उत्तर पुस्तिका में अपने उत्तर को बहुत ही संक्षिप्त रूप में लिखा होगा, या तो फिर उसने लिखने में बहुत ही बड़ी-बड़ी गलतियां की होगी l क्योंकि जितने भी शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करते हैं वह खुद चाहते हैं कि विद्यार्थी पास हो जाए, लेकिन उनके पास कोई ऐसी चीज नहीं होती कि जिससे उत्तर पुस्तिका में विद्यार्थी को ज्यादा नंबर दे दिया जाए l यही वजह होती है कि विद्यार्थी को फेल किया जाता है l
- देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023
- समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
- 10th 12th Duplicate Marksheet Download 2023
सप्लीमेंट्री में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023
दोस्तों जब आप सप्लीमेंट्री परीक्षा की तैयारी करें तो इस बात का खास ध्यान रखें कि अब आपके पास मात्र यही एक अंतिम मौका है जिसमें आप बोर्ड परीक्षा में पास हो सकते हैं l वरना आपका 1 साल बर्बाद भी हो जाएगा l 1 साल खराब होने से और अपने साथियों के पीछे चले जाने से बेहतर है कि smart way to study जान ली जाए, दोस्तों अब आपको उतना ही पढ़ाई करना है जितना की जरूरत है l
सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास होने के लिए आपको 100 में से 50 अंक लाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है l बल्कि आप 35 नंबर लाकर आसानी से बोर्ड परीक्षा में पास हो सकते हैं और अपने 1 साल खराब होने से बचा सकते हैं l इसके अलावा यदि आप दोबारा से फेल हो जाते हैं तब आप retotaling अथवा rechecking के लिए आवेदन कर सकते हैं l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |