Vijayant tank and BrahMos missile in JEC Jabalpur | JEC Good News | Vijayant tank | BrahMos missile | Vijayant tank and BrahMos missile will come soon in JEC Jabalpur | JEC Jabalpur News | Jabalpur Engineering College get Vijayant tank and BrahMos missile | Vijayant tank and BrahMos missile will deployed soon in Jabalpur
Vijayant tank and BrahMos missile in JEC Jabalpur
प्रदेश के सबसे पुराने शासकीय Jabalpur Engineering College का गौरव एक बार फिर बढ़ने जा रहा है। वजह Fighter Plane Mig 21 के बाद अब अगले माह सेना से विजयंत टैंक और ब्रह्मोस मिसाइल की सौगात मिलनी है। जहाँ विजयंत टैंक भारतीय सेना के पूना मुख्यालय से आएगा तो वहीं ब्रह्मोस मिसाइल हैदराबाद से कॉलेज में आएगी। इस तरह कॉलेज के विद्यार्थी जल, थल और आकाश की सुपर शक्तियों का करीब से दीदार कर पाएँगे। कॉलेज में Fighter Plane Mig 21और विजयंत टैंक के बीच में ब्रह्मोस मिसाइल को स्थापित किया जाएगा।
कितने काम आती है इंजीनियरिंग
Jabalpur Engineering College के पास Vijayant tank और BrahMos missile मिलने की अधिकृत सूचना आ चुकी है। पहले जनवरी में Vijayant tank and BrahMos missile in JEC Jabalpur आने वाला था लेकिन किसी वजह से आने में देरी हो गई। Jabalpur Engineering College के एक सदस्य सेना के बोर्ड में हैं, उन्हीं के प्रयासों के कारण यह टैंक निःशुल्क संस्थान को दिया जा रहा है।
तरुण कुमार आनंद, एल्यूमिनाई सदस्य, जेईसी ने बताया कि सेना से मिली इस सौगात को देखकर छात्र लाभान्वित होंगे। साथ ही ये समझेंगे कि इंजीनियरिंग देश के कितने काम आती है। इसी से प्रेरणा लेकर कुछ अलग करने की ठानेंगे।
Vijayant tank से निकाल ली जाएँगी गोपनीय सामग्रियाँ
सुरक्षा को देखते हुए सेना के उपकरणों में लगी गोपनीय सामग्रियों को पहले ही निकाल लिया जाएगा। यहाँ बता दें कि सन् 1971 की जंग में भारत को पाकिस्तान पर जीत दिलाने में Vijayant tank की भूमिका अहम रही है। विजयंत टैंक सेना में 1966 में शामिल हुआ था। Fighter Plane Mig 21 ने द्वितीय विश्वयुद्ध में दुश्मनों को धूल चटाई थी। जेईसी की इस उपलब्धि पर Jabalpur Engineering College Alumni Association के अध्यक्ष आईएस गुजराल, सचिव आईएस रूपराह, आईके खन्ना, सैलजा शुक्ला, केके गुप्ता, विनोद विरथरे आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य ए.के. शर्मा के मार्गदर्शन में मिली सौगात पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।
JEC Good News! Principal Dr. A.K. Sharma
Jabalpur Engineering College को Vijayant tank and BrahMos missile की सौगात सेना से मिलना फाइनल हो चुका है। Fighter Plane Mig 21 पहले ही सेना से मिल चुका है। यह JEC के लिए बेहद गौरव की बात है।
जल, थल व आकाश की महाशक्तियों को करीब से देख पाएँगे इंजीनियरिंग के विद्यार्थी, पहले Fighter Plane Mig 21 का रहा आकर्षण
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज
यह भी जानें
JEC Jabalpur Become a Technical University | Click Here |
for more about – Fighter Plane Mig 21 | Click Here |
B.Tech from JEC Jabalpur in just Rs. 25000 full details | Click Here |
JEC Good News कलकत्ता से आया ‘वॉर शिप’ का मॉडल
जेईसी की अन्य उपलब्धियों में कलकत्ता से आने वाला ‘वॉर शिप‘ (युद्धपोत) का मॉडल भी शामिल है। युद्ध पोत एक ऐसा जलयान है जिसका निर्माण युद्ध करने के लिए किया जाता है। यह व्यापारिक जलयानों से पूर्णतः भिन्न होता है। Principal Dr. A.K. Sharma ने बताया कि कॉलेज के एल्यूमिनाई विपिन सक्सेना वॉर शिप बनाने वाली कंपनी में सीईओ हैं। वे पहले नेवी में कार्यरत थे, वहीं अपनी तरफ से ‘वॉर शिप’ का तोहफा कॉलेज को दे रहे हैं।
Conclusion
तो दोस्तों बहुत ही खुशखबरी की बात है कि गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर में यहां की एलुमनाई की तरफ से ढेर सारे उपहार कॉलेज को दिए जा रहे हैं l आशा है कि इस दौर के विद्यार्थी भी अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के बाद इस कॉलेज का नाम और भी रोशन करेंगे l
हम अपनी वेबासइट touseefacademy.com पर JEC Jabalpur से सम्बंधित नोटिस, आवेदन, दिशा-निदेर्श, आदि को वेबसाइट के माध्यम से आप तक पहुंचाते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहिए आपको JEC Jabalpur की हर एक सूचना समय-समय पर दी जाएगी। दोस्तों अपना कीमती वक्त निकालकर पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!
FAQs – Vijayant tank and BrahMos missile in JEC Jabalpur
क्या JEC में विजयंत टैंक आ चुका है?
जी हाँ! दोस्तों खुशखबरी है कि JEC में विजयंत टैंक तैनात कर दिया गया है, जिसे कॉलेज campus में तैनात किया गया है l जबलपुर शहर का कोई भी नागरिक परिसर में जाकर विजयंत टैंक देख सकता है l
JEC में ब्रह्मोस मिसाइल कब आयगी?
इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, जैसे ही हमे इस सम्बन्ध में कोई जानकारी मिलती है तो हम आपको तुरंत सूचित करेंगे l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |