Student Registration JEC Jabalpur | How to Register on Jec Portal 2023

Student Registration JEC Jabalpur | How to Register on Jec Portal 2023 | Jabalpur Engineering College | JEC Jabalpur | Student Registration | JEC Portal Registration | JEC Jabalpur Student registration | How to Register on JEC website | JEC Portal New Student Registration | JEC Student Register on Portal

दोस्तों Jabalpur Engineering College के जितने भी student ने इस वर्ष admission लिया है उनके लिए Principal Sir की तरफ से एक नोटिस जारी किया है जिसमें बताया गया है कि Jabalpur Engineering College में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को JEC पोर्टल पर रजिस्टर करना अनिवार्य है। 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Student Registration JEC Jabalpur

दोस्तों Jabalpur Engineering College के जितने भी student ने इस वर्ष admission लिया है उनके लिए Principal Sir की तरफ से एक नोटिस जारी किया है जिसमें बताया गया है कि

नोटिस : सत्र 2022-23 में समस्त बीटेक/एमटेक/एमसीए/एमएससी/बीटेक (पीटीडीसी) प्रथम वर्ष एवं लेटरल एंट्री के माध्यम से द्वितीय वर्ष में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को सूचित किया  जाता है कि महाविद्यालय (जेईसी) के पोर्टल पर दिनांक 25/01/2022 तक अपनी आवश्यक जानकारी सही-सही अपलोड/भरना सुनिश्चित करें। उपरोक्त दिनांक तक कार्यवाही पूर्ण न होने की स्थिति में छात्र-छात्राओं के परीक्षा फाॅर्म पोर्टल पर उपलब्ध नहीं हो सकेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी छात्र/छात्राओं की होगी।

Student Registration JEC Jabalpur
Student Registration JEC Jabalpur

How to Register on Jec Portal 2023

TopicStudent Registration JEC Jabalpur
OrganizationJabalpur Engineering College, Jabalpur Madhya Pradesh
Affiliated toRGPV Bhopal
Article typeRegistration on JEC portal
Session2022-23
CourseB.Tech
BranchAll
Semester1st semester
Official websitejecjabalpur.ac.in
How to Register on JEC website

Student Registration JEC Jabalpur

दोस्तों जैसा कि आपने नोटिस में पढ़ लिया है कि 25 जनवरी 2022 तक Jabalpur Engineering College में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को JEC पोर्टल पर Student Registration JEC Jabalpur करना अनिवार्य है। चाहे वह BTech हो या MTech या MSc हो या MCA सभी प्रवेशित छात्रों को अनिवार्य रूप से पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आज की पोस्ट में बताया है कि किस प्रकार आप Student Registration JEC Jabalpur घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास मोबाइल/कम्प्यूटर होना चाहिए और बैंक की इंटरनेट बैंकिग activate होनी चाहिए। तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार हम Student Registration JEC Jabalpur में Student Registration कर सकते हैं।

How to Register on Jec Portal 2023
How to Register on Jec Portal 2023

Student Registration करने से पहले यह जानें 

दोस्तों यदि आप घर बैठे खुद से Student Registration करना चाहते हैं तो आपके पास

  1. मोबाइल/कम्प्यूटर/लैपटाॅप होना चाहिए।
  2. बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  3. इंटरनेट बैंकिंग सक्रिय होनी चाहिए।
  4. मोबाइल नंबर चालु होना चाहिए।

तब आप Student Registration JEC Jabalpur खुद से घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।

Student Registration JEC Jabalpur के लिए पूछी गई जानकारी 

दोस्तों Student Registration करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों/जानकारी को भरना होगा।

  1. Admitted year (2021)
  2. course – BTech, MTech, MSc, MCA, PhD, BTech (PTDC)
  3. Institute
  4. Home or Local Address as well as your Aadhaar details
  5. Parents Name with correct spelling
  6. personal E-Mail ID
  7. Mobile no.

तो दोस्तों Student Registration करते समय आपको इन सब जानकारी को भरना होगा। हर एक चीज को आप पहले एक पेपर में नोट करलें जिससे आपको Student Registration करते वक्त परेशानी न हो। तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार हमें Student Registration JEC Jabalpur के लिए Registration करना है।

How to Register on Jec Portal 2023

दोस्तों ऊपर बताई गई जानकारी को पेपर में नोट करने के बाद आप दिए गए स्टेप को फाॅलो करके आसानी से Student Registration कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप JEC Jabalpur की Official website www.jecjabalpur.ac.in पर जाइए।
  • अब आपके सामने JEC Jabalpur का होम पेज खुल जाएगा।
  • side में आपको Register Now का option मिल जाएगा जैसा कि आप फोटो में देख पा रहे हैं।
How to Register on Jec Portal 2023
How to Register on Jec Portal 2023
  • आपको Register Now पर क्लिक करना है।
  • अब दिए गए Instructions को पढ़कर Admission year choose करें
  • उसके बाद details में 
  • Admission year
  • Course
  • Institute 
  • Branch select करें
  • फिर search बटन पर click करें।
  • अब आपके सामने आपकी ब्रांच की लिस्ट जाएगी
  • अब आप अपने नाम पर select करना है
  • उसके बाद आपके सामने इस तरह  का पेज ओपन होगा।
Jabalpur Engineering College
Jabalpur Engineering College
  • इसमें आपको हर words को Capital Latter में लिखना है।
  • और जो कुछ भी पूछा गया है सबको भरना है। 
  • उसके बाद आपको Password set करना है जिसकी Limit 6 character होगी।
  • उसके बाद नीचे आपको payment details देखने को मिलेगी।

इसे पढ़कर payment mode आपको Union Bank select करना है यदि आप Union Bank से payment करते हैं तो आपको only 378/- payment करना होगा और यदि आप किसी दुसरे बैंक से payment करेंगे तो उसमें आपको 461/- payment करना होगा। 

  • बेहतर है कि आप Union Bank को select करें जिसमें आपको free service मिल जाती है।
  • bank select करने के बाद verify field information पर click करें
  • उसके बाद आपके बैंक की internet banking ओपन हो जाएगी
  • अब User Id और Password डालकर आगे बढ़ें और payment करें

तो दोस्तों इस तरह  से आपने Successfully Student Registration कर लिया है।
अब आपको payment receipt का printout निकाल लेना है।

Student Registration JEC Jabalpur क्यों करना चाहिए 

दोस्तों JEC Jabalpur के Principal Dr. A.K. Sharma जी ने नोटिस जारी किया है कि हर छात्र जिसने वर्ष 2021 में एडमिशन लिया है चाहे वह किसी भी कोर्स में हो उसे पोर्टल पर Student Registration करना अनिवार्य है। अगर कोई विद्यार्थी पोर्टल पर Registration नहीं करेगा तो वह वेबसाइट में login नहीं कर पाएगा और उसे Exam Form, Question Paper और भी कई सारी चीजों से वंचित रहेगा। 

Student Registration JEC Jabalpur क्या फायदा है

दोस्तों जब  आप पोर्टल पर Registration कर लेते हैं तो आप वेबसाइट में login ID और Password डालकर आसानी से login कर सकते हैं। अब login करने के बाद आपको परीक्षा से सम्बंधित सारी चीजे वहां मिल जाएगी। जैसे Question Paper Download, Answer sheet submit करने का option, Exam कैसे देना है इत्यादि।

Student Registration करने के बाद क्या करें

दोस्तों जब आप Student Registration कर लेते हैं तो एक बार आप JEC Jabalpur की website पर जाकर Login होकर check कर लें। नीचे screenshot में आप देख सकते हैं कि login Option कहां मिलेगा।

image 1

login हो जाने के बाद आपको परीक्षा से सम्बंधित option देखने को मिलेंगे। जब आपका Exam नजदीक आएगा उस समय यह options Activate हो जाएंगे।

Also Read >>

JEC Jabalpur Syllabus 2022-23 all branches CLICK HERE
JEC Jabalpur Hostel details CLICK HERE
JECians Know? about group A & group BCLICK HERE
Top 5 Books for B.Tech 1st year for JECiansCLICK HERE
Artificial Intelligence & Data Science kya haiCLICK HERE
Mechatronics Engineering kya haiCLICK HERE

तो दोस्तों इस तरह से आप Student Registration JEC Jabalpur खुद कर सकते हैं, अभी भी Student Registration JEC Jabalpur से related कोई confusion हो या कोई सुझाव तो आप नीचे comment करें आपको reply जरूर मिलेगा। आप हमारी वेबसाइट touseefacademy.com पर रेगुलर विजिट करते रहिए आपको JEC Jabalpur की हर एक information समय-समय पर दी जाएगी। दोस्तों अपना कीमती वक्त निकालकर पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!

Student Registration JEC Jabalpur | How to Register on Jec Portal | Jabalpur Engineering College | JEC Jabalpur | Student Registration  | JEC Portal Registration | JEC Jabalpur Student registration | How to Register on JEC website | JEC Portal New Student Registration | JEC Student Register on Portal

Leave a Comment