Application for Name Correction in 12th Marksheet in Hindi | मार्कशीट में नाम सुधार के लिए आवेदन कैसे लिखें

Application for Name Correction in 12th Marksheet in Hindi | मार्कशीट में नाम सुधार के लिए आवेदन कैसे लिखें | नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन school

लिखते तो सभी से बनता है लेकिन जब बात आती है आवेदन पत्र/एप्लीकेशन लिखने की तो अच्छे अच्छे लोग इस मामले में पीछे हो जाते हैं l लेकिन जब touseefacademy आपको बताएं कि आपको कहां पेन चलाना हैं और कहां पर आपको । लगाना है, तब आवेदन लिखने में आपको मदद मिलती है और आप एक सही फॉर्मेट में एप्लीकेशन लिख पाते हैं l

Application for Name Correction in 12th Marksheet in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Application for Name Correction in 12th Marksheet in Hindi | नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन school,,, मार्कशीट में नाम सुधार के लिए आवेदन कैसे लिखें; यदि आप की कक्षा 12वीं में नाम गलत हो गया था और आप अपनी मार्कशीट में नाम सही कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने प्राचार्य को एक आवेदन पत्र लिखकर देना होगा l आवेदन पत्र यदि आप सही फॉर्मेट में लिखते हैं तो प्राचार्य आपसे खुश हो जाएंगे, और हो सकता है कि आपका काम आसान हो जाए l

Application for Name Correction in 12th Marksheet in Hindi
Application for Name Correction in 12th Marksheet in Hindi

मार्कशीट में नाम सुधार के लिए आवेदन कैसे लिखें

आइए जानते हैं कि किस प्रकार हम मार्कशीट में नाम सुधार के लिए आवेदन पत्र लिखें, क्योंकि आवेदन पत्र लिखना काफी आसान होता है l हमें अपने विषय पर ध्यान देना होता है, जितने शब्द कम होंगे उतनी बढ़िया तरीके से हम अपनी बात कह सकेंगे l नीचे हम ने बताया है कि कक्षा बारहवीं की मार्कशीट में विशेष रुप से नाम सुधारने के लिए आवेदन पत्र किस प्रकार लिखना है l

Application for Name Correction in 12th Marksheet | मार्कशीट में नाम सुधार के लिए आवेदन

सेवा में

श्रीमान प्राचार्य महोदय जी

नवोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

शक्तिनगर, औरंगपुर (म.प्र.)

विषय – मार्कशीट में संशोधन कराने बाबत!

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं राहुल सिंह आपकी स्कूल का कक्षा 12वीं का विद्यार्थी हूं l मैंने कक्षा बारहवीं वर्ष 2019 में पास की थी l महोदय मेरी कक्षा 12वीं की अंकसूची में मेरे नाम की वर्तनी गलत लिखी है l मुझे इसी वर्ष कॉलेज में दाखिला लेना है, जिसके लिए मेरी मार्कशीट में मेरा सही नाम होना अनिवार्य है l

अतः आपसे अनुरोध है कि कक्षा 12वीं की अंकसूची में व अन्य सभी दस्तावेज जैसे दाखिल खारिज, चरित्र प्रमाण पत्र, ट्रांसफर सर्टिफिकेट में मेरा रिकॉर्ड सही करने की कृपा करें l इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा l

धन्यवाद

प्रार्थी

प्रतीक सिंह

कक्षा 11वीं

रोल नंबर : 05454015

दिनांक

21-07-2022

यदि आप इस फॉर्मेट में आवेदन पत्र लिखते हैं तो प्राचार्य को समझने में आसानी होगी l आवेदन पत्र के साथ आपको मार्कशीट की फोटो कॉपी भी अटैच करना है l और हो सके तो एक कागज में आप सही नाम लिखकर भी दे दीजिए, ताकि प्राचार्य को समझने में आसानी हो और आपका काम जल्द हो सके l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Application for Name Correction in 12th Marksheet in Hindi | मार्कशीट में नाम सुधार के लिए आवेदन कैसे लिखें,,, उम्मीद करते हैं किस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक अच्छे फॉर्मेट में एप्लीकेशन लिखने का तरीका समझ आ चुका होगा l यदि आप और भी संदर्भ में एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट देखना चाहते हैं, यह एप्लीकेशन का प्रिंटआउट देना चाहते हैं; तो नीचे दिए गए प्रमुख संदर्भ में आप एप्लीकेशन का फॉर्मेट देख सकते हैं l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment