Board Exam Copy : जानिए कैसे चेक होती है बोर्ड परीक्षा की कॉपी, ऐसे लिखने पर मिलेंगे पूरे मार्क्स

Board Exam Copy : जानिए कैसे चेक होती है बोर्ड परीक्षा की कॉपी, ऐसे लिखने पर मिलेंगे पूरे मार्क्स | राजस्थान में बोर्ड की कॉपियां कैसे चेक होती ?

Board Exam copy : जानिए कैसे चेक होती है बोर्ड परीक्षा की कॉपी, ऐसे लिखने पर मिलेंगे पूरे मार्क्स। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की कॉपी कैसे चेक की जाती है। राजस्थान में बोर्ड की कॉपियां कैसे चेक होती ? दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बोर्ड परीक्षा की कॉपी कैसे चेक होती है और हमें कैसे लिखना चाहिए । बहुत सारे छात्रों के मन में यह सवाल आता है कि बोर्ड परीक्षा की कॉपी कैसे चेक होती है । तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

Board Exam Copy : जानिए कैसे चेक होती है बोर्ड परीक्षा की कॉपी

हर छात्र के मन में यह सवाल होता है कि आख़िर बोर्ड परीक्षाओं में कॉपियां चेक कैसे की जाती हैं, और वे कैसे लिखें कि उनके अच्छे से अच्छे मार्क्स आ जाएं. ऐसे में छात्रों की मदद के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि, परीक्षाओं में किस प्रकार कॉपियां चेक की जाती है l Board Exam : बच्‍चे बोर्ड एग्जाम की तैयरी बड़ी ही मेहनत और लगन के साथ करते हैं। जैसे-जैसे एग्जाम करीब आते हैं। वैसी वैसी छात्रों की चिंता बढ़ती जाती है। प्रश्न पेपर कैसा आएगा? और हमें कॉपी कैसे लिखनी चाहिए, हर एक स्टूडेंट के मन में यह बात आती है की बोर्ड एग्जाम की कॉपी कैसे चेक होती है ।

दोस्तों सबसे पहले हम जानेंगे कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की कॉपियां कैसे चेक की जाती हैं। CBSE और ICSE बोर्ड एग्जाम की कॉपी देश भर में चेक की जाती है। जबकि अलग-अलग राज्यों के बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी उसी राज्य के विभिन्न शहरों में चेक की जाती है। इसके लिए कई मूल्यांकन केंद्र (Evaluation Centre) बनाए जाते हैं।

board ki copy checking process 1
board exam ki copy kese check hoti hai

अगर हम बात करें कॉपी चेकिंग की तो हम आपको बता दें आपकी सीबीएसई । कॉपी एक बार नहीं चार बार चेक होती है। वह इसलिए के बच्चों के साथ में कहीं कोई गलती ना हो जाए। इसका उद्देश्य यह होता है कि किसी भी बच्चे को कम मार्क्स ना मिल जाए । आपको हर एक स्टेप के मार्क्स दिए जाते हैं । अगर आपने question को attempt किया है लेकिन पूरा solve नहीं किया है, केवल फार्मूला लिख आए हैं तो आपको उसके भी मार्क्स दिए जाते हैं।

राजस्थान में बोर्ड की कॉपियां कैसे चेक होती ?

दोस्तों अगर हम राजस्थान की बात करें । राजस्थान में बोर्ड की परीक्षा की कॉपियां कैसे चेक की जाती है, तो इसमें भी एक ही प्रक्रिया है। बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां चेक करने के लिए केंद्र बनाए जाते हैं. ये केंद्र अलग-अलग जगहों पर होते हैं और सामान्य रूप से जिस स्कूल का टीचर होता है, वह वहां कॉपी चेक नहीं करता उसे दूसरे स्कूल भेजा जाता है इनके लिए टीचर और केंद्र तय होते हैं और किसकी ड्यूटी कहां लगेगी ये भी तय होता है।

रिचेकिंग कॉपियां कैसे चेक होती है ?

तो दोस्तों अब हम जानते हैं रिचेकिंग कॉपियां कैसे चेक होती है। जिन स्टूडेंट के 90 या उससे अधिक नंबर आते हैं। तो उसकी कॉपी दोबारा चेक की जाती है । इस प्रक्रिया को रिचेकिंग प्रक्रिया कहते हैं। और रिजल्ट आने के बाद कई सारे students के कम मार्क्स आते हैं और उन्‍होनें परीक्षा के लिए काफी मेहनत की थी और मार्क्स कम आए हैं । वह स्टूडेंट अपनी कॉपी दोबारा से चेक करवा सकते हैं ।

बहुत से स्टूडेंट board की परीक्षा में फेल हो जाते और उन्हें विश्वास है कि वह पास हो सकते हैं तो वह अपनी कॉपी फिर से चेक करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया को रिचेकिंग कहते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने आपको बताया बोर्ड एग्जाम की कॉपियां कैसे चेक होती हैं, तो दोस्‍तों उम्‍मीद करता हूँ कि आपको यह article पसंद आया होगा और ऐसी information प्राप्‍त करने के लिए हमारे channel से जुड़े रहें, धन्‍यवाद।

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment