MP scholarship 2022-23 registration भरना शुरू, अंतिम तिथि

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे MP scholarship 2022-23 registration form भरने के बारे में l देश में नए सत्र के लिए सभी स्कूल – कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी हैं और आगामी सत्र के लिए कक्षाएं संचालित की जा चुकी हैं l जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पढ़ाई लिखाई में बहुत खर्चे होते हैं जिसके लिए सरकार हमें छात्रवृत्ति प्रदान करती है, ताकि पढ़ाई लिखाई के दौरान हमें कोई भी परेशानी ना आए l आज हम आपको विशेष रूप से MP scholarship 2022-23 के बारे में जानकारी देने वाले हैं l तो आइए जानते हैं

MP scholarship 2022-23 registration

मध्यप्रदेश में सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है l यह स्कॉलरशिप सरकार के द्वारा सभी एलिजिबल विद्यार्थियों को दी जाती है l MP scholarship 2022-23 registration करना बहुत ही आसान है, लेकिन यह स्कॉलरशिप वही लोगों को दी जाती है जो अपनी पढ़ाई लगातार कर रहे हैं, और स्कॉलरशिप के लिए जो भी पात्रता है वह पात्रता रखते हो l मध्य प्रदेश के सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों से स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाए जाते हैं और वार्षिक परीक्षा के समय स्कॉलरशिप उनके बैंक खाते में पहुंचा दी जाती है l

MP scholarship 2022-23 registration overview

TopicMP scholarship 2022-23 registration
OrganizationMadhya Pradesh Tribal Affairs Automation System scholarship
Scholarship typePre metric scholarship
Academic year2022-23
Class1st to 10th
EligbilityPlease read article carefully
Apply modeOnline
Official websitescholarships.gov.in
MP scholarship 2022-23 registration
MP scholarship 2022-23 registration
MP scholarship 2022-23 registration

MP scholarship 2022-23 eligibility

दोस्तों MP scholarship 2022-23 registration के लिए कुछ पात्रता होना जरूरी है, तभी आप MP scholarship 2022-23 registration कर पाएंगे l नीचे हमने बताया है कि विद्यार्थियों में MP scholarship 2022-23 registration हेतु किन-किन महत्वपूर्ण बिंदु का होना जरूरी है –

  1. विद्यार्थी का मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है
  2. विद्यार्थी का पिछली कक्षा में 50% से अधिक अंको से पास होना जरूरी है
  3. विद्यार्थी सामान्य वर्ग के अंतर्गत ना आता हो
  4. विद्यार्थी के अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख से कम होना चाहिए

तो दोस्तों अगर आप निम्न क्राइटेरिया को फॉलो करते हैं तो आप भी MP scholarship 2022-23 registration online कर सकते हैं l

MP scholarship 2022-23 last date

दोस्तों MP scholarship 2022-23 registration हेतु बहुत ही कम समय बचा है l आपको बता दे Pre matric scholarship 20222-23 के लिए विद्यार्थी 15 November 2022 तक आवेदन कर सकता है एवं Post matric scholarship 2022-23 के लिए विद्यार्थी 30 November 2022 तक आवेदन कर सकता है l

Pre matric scholarship 2023 last date

दोस्तों कक्षा एक से दसवीं तक के विद्यार्थियों को Pre matric scholarship दी जाती है l जिसकी अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 है l

BEGUM HAZRAT MAHAL SCHOLARSHIP

दोस्तों National scholarship & MP scholarship की तरह ही एक और स्कॉलरशिप है जो विशेष रूप से बालिकाओं के लिए है l इस स्कॉलरशिप का नाम BEGUM HAZRAT MAHAL NATIONAL SCHOLARSHIP है l यह स्कॉलरशिप केवल छात्राओं के लिए ही होती है l और पिछले वर्ष से अब छात्राओं को 2 में से कोई एक स्कॉलरशिप के लिए ही आवेदन करने की अनुमति है, जबकि पहले छात्राएं दोनों स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर देती थी l

BEGUM HAZRAT SCHOLARSHIP 2023 last date

दोस्तों बात करें BEGUM HAZRAT MAHAL SCHOLARSHIP 2023 last date की तो जो भी पात्रता रखने वाली छात्राएं हैं वह इस स्कॉलरशिप के लिए 15 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकती हैं l ध्यान रहे कि छात्राएं दोनों में से कोई एक स्कॉलरशिप के लिए ही आवेदन कर सकती हैं l

MP scholarship 2022-23 registration process

दोस्तों कक्षा एक से दसवीं तक में जितने भी विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं और पिछले कक्षा में 50% या उससे अधिक अंको से पास हुए हैं तो उन्हें MP scholarship 2022-23 registration जरूर करना चाहिए l MP scholarship 2022-23 registration process नीचे बताई जा रही है l कृपया इसे फॉलो करें –

  • MP scholarship 2022-23 registration करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट – scholarships.gov.in पर जाना है
  • उसके बाद यदि आपने पिछली कक्षा में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं किया है, तब आपको Fresh apply करना है और अगर आपने पिछले कक्षा में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था और स्कॉलरशिप के खाते में भेज दी गई थी, तब आपको Renewal application करना होगा
MP scholarship 2022-23 eligibility
MP scholarship 2022-23 eligibility
  • अपने आवेदन के अनुसार दिए गए विकल्प पर क्लिक करें
  • उसके बाद Terms को अच्छी तरह से पढ़ें
  • फिर continue पर क्लिक करें
BEGUM HAZRAT MAHAL SCHOLARSHIP
BEGUM HAZRAT MAHAL SCHOLARSHIP
  • अब आपको अपनी संस्था, और अपनी पहचान के अनुसार जानकारी भरना है
  • बैंक खाते की जानकारी ध्यानपूर्वक भरे
  • अब आपको Register पर क्लिक करना है
  • बाकी की जानकारी भी आपको इसी प्रकार भर के Application form complete करना है

Conclusion

तो दोस्तों इस तरह से आप MP scholarship 2022-23 registration कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी यदि स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं तो स्कॉलरशिप के लिए जरूर आवेदन करेंगे l यदि स्कॉलरशिप से संबंधित अन्य कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment