Bihar Board Marksheet correction Application | अंकसूची सुधार के लिए आवेदन पत्र

Bihar Board Marksheet correction Application | अंकसूची सुधार के लिए आवेदन पत्र | बिहार बोर्ड अंकसूची में संशोधन के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | How to write application for Marksheet name correction date of birth correction surname correction father’s mother’s name correction

जब हमारी अंकसूची में कोई गड़बड़ी हो जाती है और हमें उसमें सुधार करवाना होता है तो पहले हमें अपने स्कूल के प्राचार्य को एक आवेदन पत्र देना पड़ता है l आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं, और किस विषय में लिखना होगा ; यह चीज हर विद्यार्थी को समझ नहीं आती l जितनी अच्छी तरह से हम आवेदन पत्र लिखते हैं, हमारा काम उतना ही आसान होने की आशा होती है l

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Bihar Board Marksheet correction Application

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Bihar Board Marksheet correction Application | अंकसूची सुधार के लिए आवेदन पत्र | Date of Birth/Father’s Name/Mother’s Name correction हेतु किस प्रकार हमें आवेदन पत्र लिखना है l यदि हम बेहतरीन तरीके से आवेदन पत्र लिखेंगे तो हमारे आवेदन को रिजेक्ट नहीं किया जाएगा और उसमें कार्यवाही भी फिर की जाएगी l

Date of Birth/Mother’s/Father’s name correction overview

TopicBihar Board Marksheet correction Application
OrganizationBihar School Examination Board, Patna
StateBihar
BoardBihar Board
Article typeApplication
Session2023-24
Submitted to School Principle
SubjectDate of Birth/Mother’s/Father’s name correction
ProcessOffline
Official websitebiharboardonline.bihar.gov.in

तो दोस्तों अगर आप भी किसी मकसद से/किसी संदर्भ में आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं, चाहे मार्कशीट करेक्शन के लिए, या फिर चाहे स्कूल के किसी दूसरे दस्तावेज में संशोधन के लिए l तो आपको आर्टिकल को आखिर तक पढ़ना है, नीचे हम आपको दिखा रहे हैं कि किस प्रकार एक आवेदन पत्र लिखना चाहिए l आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं l

Bihar Board Marksheet correction Application
Bihar Board Marksheet correction Application

अंकसूची सुधार के लिए आवेदन पत्र

दोस्तों अंकसूची में एक नहीं बल्कि कई तरीकों से गड़बड़ी हो जाती है l कभी हमारे नाम में गड़बड़ी होती है, तो कभी विद्यार्थी के माता पिता के नाम में, कभी surname नहीं लिखा होता, तो कभी जन्मतिथि गलत होती है l इसी बात को ध्यान में रखते हुए नीचे हमने इन सभी विषयों पर आवेदन पत्र लिखने का तरीका बता दिया है l

विद्यार्थी के नाम में संशोधन हेतु आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान प्राचार्य महोदय जी

त्रिपाठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

शीतल नगर, हाउस बाग

पटना (बिहार)

विषय : अंकसूची में नाम संशोधित करने बाबत!

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूं l मैंने कक्षा दसवीं वर्ष 2021 में पास की है l महोदय मेरी लापरवाही के कारण मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची में मेरा नाम गलत हो गया है, जिसका मैं स्वयं जिम्मेदार हूं l

अतः आपसे निवेदन है कि आप अंकसूची में संशोधन हेतु उचित कार्यवाही करें, ताकि मुझे कॉलेज अथवा अन्य संस्था में प्रवेश लेते समय परेशानी ना आए l

धन्यवाद

विद्यार्थी का मार्कशीट में नाम : राहु तिवारी

विद्यार्थी का सही नाम : राहुल तिवारी

प्रार्थी

राहुल तिवारी

कक्षा : दसवीं

Admission No. : 5456600

दिनांक : 20/02/2023

माता/पिता के नाम में संशोधन हेतु आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान प्राचार्य महोदय जी

त्रिपाठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

शीतल नगर, हाउस बाग

पटना (बिहार)

विषय : अंकसूची में माता/पिता के नाम संशोधित करने बाबत!

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूं l मैंने कक्षा दसवीं वर्ष 2021 में पास की है l महोदय मेरी लापरवाही के कारण मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची में मेरे पिता/माता का नाम गलत हो गया है, जिसका मैं स्वयं जिम्मेदार हूं l

अतः आपसे निवेदन है कि आप अंकसूची में संशोधन हेतु उचित कार्यवाही करें, ताकि मुझे कॉलेज अथवा अन्य संस्था में प्रवेश लेते समय परेशानी ना आए l

धन्यवाद

पिता का मार्कशीट में नाम : सुशील तिवारी

पिता का सही नाम : सुनील तिवारी

प्रार्थी

राहुल तिवारी

कक्षा : दसवीं

Admission No. : 5456600

दिनांक : 20/02/2023

जन्मतिथि में संशोधन हेतु आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान प्राचार्य महोदय जी

त्रिपाठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

शीतल नगर, हाउस बाग

पटना (बिहार)

विषय : अंकसूची में जन्मतिथि संशोधित करने बाबत!

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूं l मैंने कक्षा दसवीं वर्ष 2021 में पास की है l महोदय मेरी लापरवाही के कारण मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची में मेरी जन्म तिथि गलत हो गई है, जिसका मैं स्वयं जिम्मेदार हूं l

अतः आपसे निवेदन है कि आप अंकसूची में संशोधन हेतु उचित कार्यवाही करें, ताकि मुझे कॉलेज अथवा अन्य संस्था में प्रवेश लेते समय परेशानी ना आए l

धन्यवाद

विद्यार्थी की मार्कशीट में जन्मतिथि : 21/02/2002

विद्यार्थी की सही जन्म तिथि : 21/02/2003

प्रार्थी

राहुल तिवारी

कक्षा : दसवीं

Admission No. : 5456600

दिनांक : 20/02/2023

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में है मैंने आपको बताया कि Bihar Board Marksheet correction Application | अंकसूची सुधार के लिए आवेदन पत्र | विद्यार्थी के नाम में संशोधन हेतु आवेदन पत्र | माता/पिता के नाम में संशोधन हेतु आवेदन पत्र | जन्मतिथि में संशोधन हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखना चाहिए l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप भी एक बेहतरीन फॉर्मेट में एप्लीकेशन लिखना सीख चुके होंगे l यदि आप अन्य किसी विषय में आवेदन पत्र लिखने का तरीका जानना चाहते हैं तो कमेंट करें l

FAQs related to Bihar Board Marksheet correction Application

आवेदन पत्र लिखने के बाद जमा कहां करना है?

दोस्तों जवाब इस तरीके से आवेदन पत्र लिख देते हैं तो उसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ अपनी अंकसूची की फोटो कॉपी भी अटैच करना है और उसके बाद इसे प्राचार्य को जमा करना है l

क्या अंकसूची में सुधार के लिए आवेदन पत्र देना जरूरी है?

जी हां! बिना आवेदन पत्र दिए अब अंकसूची में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं करा सकते, और अगर आप सोचे कि आप खुद घर बैठे मार्कशीट में नाम सही कर दे, तो यह गैर मुनासिब है और गैरकानूनी भी l बेहतर है कि आप systematic way से अंक सूची में संशोधन कराएं l

Bihar Board Marksheet correction complete process क्या है?

दोस्तों अगर आप बिहार बोर्ड की अंकसूची में संशोधन की संपूर्ण प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ें l हमने बिहार बोर्ड अंकसूची संशोधन के लिए complete series बना दी है, जिसमें आपके सभी डाउट को क्लियर कर दिया गया है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Leave a Comment