MP Board Duplicate Migration certificate order 2025 : 2 मिनट में ऑर्डर करें, भोपाल जाने की ज़रुरत नहीं Download PDF!

MP Board Duplicate Migration certificate order 2025 : 2 मिनट में ऑर्डर करें, भोपाल जाने की ज़रुरत नहीं | Download PDF! | MP Board duplicate migration online apply kaise kare | एमपी बोर्ड से माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें?

माइग्रेशन सर्टिफिकेट हमारे अंकसूची और ट्रान्सफर सर्टिफिकेट से कम नहीं होता, ये भी उतना ही ज़रूरी डॉक्यूमेंट है जितना कि करैक्टर सर्टिफिकेट, ट्रान्सफर सर्टिफिकेट l अक्सर इस डॉक्यूमेंट की ज़रुरत किसी संस्था में एडमिशन लेने के दौरान पड़ती है l यदि आपको स्कूल से ये डॉक्यूमेंट नहीं मिला है या कही खो गया है तो आप MP Board Duplicate Migration certificate के लिए online आवेदन कर सकते हैं l

MP Board Duplicate Migration certificate order 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MP Board Migration certificate Download PDF कैसे करें, एमपी बोर्ड से माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें? ऑनलाइन माइग्रेशन सर्टिफिकेट by name & by roll number कैसे निकालें l इसके अलावा माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के बाद क्या करना है और इसका उपयोग कैसे करना है, ये भी बताएँगे l

Online Migration certificate by roll number overview

TopicMP Board Duplicate Migration certificate order 2025
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal
Academic year2024-25
Article typeDuplicate Certificate
Document Migration Certificate
ProcessOnline
BoardMP Board
Class12th
Official websitewww.mpbse.mponline.gov.in

एमपी बोर्ड से माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें?

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा पास किये हुए विधार्थी के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करना बेहद आसान है, क्योंकि इसमें मंडल हमें 2 तरीके से माइग्रेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध करता है l पहला तो स्कूल से और दूसरा ऑनलाइन आवेदन करके l यदि आपको स्कूल से मिला माइग्रेशन सर्टिफिकेट कहीं खो गया है तो आप डुप्लीकेट माइग्रेशन मंगा सकते हैं l

MP Board duplicate Migration certificate charge

दोस्तों यदि आप ऑनलाइन माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपको कुछ शुल्क का आवेदन करना होगा l यदि आप citizen के तौर पर आवेदन करते हैं तो लगभग 525/- और यदि आप MP Online Portal kiosk से करते हैं तो 400/- लगेंगे l समयानुसार इसमें बदलाव हो सकता है l

MP Board Migration certificate Download PDF

दोस्तों मध्य प्रदेश बोर्ड कार्यालय के द्वारा Migration certificate Download PDF या प्रिंट करने की कोई भी सुविधा नहीं है, हां लेकिन ये सुविधा मार्कशीट के लिए ज़रूर उपलब्ध है l इसीलिये आपको यदि माइग्रेशन चाहिए तो डायरेक्ट डुप्लीकेट माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दें, जिसे घर तक डिलीवर होने में 2 सप्ताह का समय लग सकता है l

MP Board Duplicate Migration certificate order 2025
MP Board Duplicate Migration certificate order 2025

MP Board duplicate Migration certificate ke liye documents

  1. पहचान पत्र के लिए पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, एफिडेविट में से कोई एक
  2. सम्बंधित वर्ष की अंकसूची

MP Board duplicate migration online apply kaise kare

Online Migration certificate order करना काफी आसान है l यदि आप ऑनलाइन फॉर्म वगैरा भर लेते हैं तो आप स्वयं ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, अन्यथा आप अपने पास के किसी साइबर कैफ़े/ MP Online shop जाकर भी एप्लीकेशन फॉर्म भरवा सकते हैं l MP Board duplicate migration online apply kaise kare आइये जानते हैं –

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.mponline.gov.in पर जाना है
  • इसके बाद Counter Based Forms पर क्लिक करें
image 4
  • इसके बाद 4th serial number पर Application entry form पर क्लिक करें
image 5
  • अब आपको अपनी कक्षा का चयन, परीक्षा, दस्तावेज़ में Duplicate Migration, वर्ष, रोल नंबर और captcha भरना है
image 6
  • इसके बाद सबमिट करें पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने डॉक्यूमेंट का विवरण खुल जाएगा
image 7
  • अब आपको पहचान पत्र के तौर पर कोई एक दस्तावेज़ सेलेक्ट करना है (ध्यान रहे आधार कार्ड न हो)
  • उसके बाद पहचान पत्र क्रमांक और उसे अपलोड करें
  • अब आपको अपने घर का पता अच्छे से भरना है
  • इसके बाद सबमिट करें पर क्लिक करें
  • अब आपको अपने फॉर्म का preview करना है
  • सभी जानकारी सही होने के बाद आगे बढें
  • अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, जिसके लिए Citizen वाले विकल्प को चयन कर पेमेंट का भुगतान Debit card, net baking, UPI आदि के माध्यम से करें l
  • शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद रिसीप्ट और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ज़रूर निकाल लें

दोस्तों अब आपने सफलतापूर्वक MP Board duplicate migration online apply कर दिया है l ध्यान रहे कि आवेदन कर लेना ही पूरी प्रक्रिया नहीं है, इसके बाद समय-समय पर आपको अपने माइग्रेशन सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक करते रहना है, स्टेटस चेक कैसे करें ये जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें l

20 साल तक के डॉक्यूमेंट कर सकते हैं ऑनलाइन ऑर्डर

दोस्तों अगर आपके परिवार में कोई ऐसा सदस्य है जिसने मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा वर्ष 2003 या इसके बाद से पास किया है तो वह आसानी से मार्कशीट, माइग्रेशन व अन्य सर्टिफिकेट को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता हैं, इसके अलावा करेक्शन के लिए भी ऑनलाइन ही आवेदन कर सकता है l

डुप्मालीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट मिलने के बाद करें ये काम

दोस्तों जब आपका माइग्रेशन घर में डिलीवर कर दिया जाए तो अभी आपको डायरेक्ट उसका उपयोग नहीं करना है बल्कि पहले आपको अपने स्कूल जाना है और माइग्रेशन के साथ जो लिफाफा मिला है उसे देना है, तत्पश्चात स्कूल प्राचार्य आपके माइग्रेशन सर्टिफिकेट में सील और सिग्नेचर करेंगे, इसके बाद अब आपका सर्टिफिकेट वैलिड हो जाएगा और आपका इसका उपयोग कर सकते हैं l

FAQs – MP Board Duplicate Migration certificate order 2025

माइग्रेशन सर्टिफिकेट कब तक आयेगा?

इस प्रक्रिया में कम से कम 2 सप्ताह का समय लगता है l

मैंने apply कर दिया है लेकिन अभी तक dispatch नहीं हुआ क्या करें?

यदि आप स्टेटस चेक करते हैं और आपका डॉक्यूमेंट प्रिंटेड (Document Printed) show हो रहा है तो 2-3 दिन में डिस्पैच भी कर दिया जाएगा l


Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2 thoughts on “MP Board Duplicate Migration certificate order 2025 : 2 मिनट में ऑर्डर करें, भोपाल जाने की ज़रुरत नहीं Download PDF!”

Leave a Comment