MP DTE Allotment Letter के बाद college में Admission कैसे लें : इसे पढ़ने के बाद कोई गाइडेंस की ज़रुरत नहीं | College Admission Process 2023 | इन 7 चरणों में होगी College Admission Process | ये हैं वह 15 दस्तावेज़ जिनके बिना एडमिशन अधूरा | कैसे भरेंगे एडमिशन फीस | एडमिशन होने के बाद करें यह काम | कौन कौन से documents लेकर जाना है college | एडमिशन फीस कितनी लगेगी और कितना पैसा लगेगा | एडमिशन स्लिप कैसे मिलेगी
दोस्तों एलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया गया है अब जो कॉलेज Allot हुआ है उसमें यदि आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर उस कॉलेज में हम कैसे एडमिशन लेंगे, कैसे जाना है, क्या-क्या लेकर जाना है और कब तक एडमिशन की तिथि है, इन्हीं सारे सवालों के जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देंगे और बताएंगे कि आप किस प्रकार सफलतापूर्वक कॉलेज में प्रवेश ले पाएंगे l
MP DTE Allotment Letter के बाद college में Admission कैसे लें
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि MP DTE Allotment Letter के बाद college में Admission कैसे लें ; दोस्तों अगर आपको भी आज 3 अगस्त 2023 के दिन MP DTE Counselling के माध्यम से कोई कॉलेज अलॉट हुआ है तो अब वक्त आ गया है कि आप उस कॉलेज में जाकर एडमिशन ले, जिसकी कंप्लीट प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं l
College Admission Process 2023 overview
Organization | Madhya Pradesh Directorate of Technical Education |
Topic | MP DTE Allotment Letter के बाद college में Admission कैसे लें |
Session | 2023-24 |
Article type | College Admission |
Process | Offline |
Required Documents | Mentioned in below |
Verification | Offline |
College type | Private & Government |
Home Page | touseefacademy.com |
इन 7 चरणों में होगी College Admission Process
दोस्तों Allotment Letter मिल जाने के बाद आप संबंधित कॉलेज में एडमिशन लेना चाहेंगे जिसके लिए आपको कुल 7 चरणों को ध्यान में रखना है l यह सात चरण ऐसे हैं की जिन की शुरुआत Allotment Letter से होती है और कॉलेज की एडमिशन सिर्फ मिलने तक खत्म होती है ; यह रहे वह 7 चरण-
- College campus and all details
- Allotment latter
- All required documents
- Railway ticket
- Debit card/Online payment gateway for fees & admission
- Visit college
- Take Admission slip
ये हैं वह 15 दस्तावेज़ जिनके बिना एडमिशन अधूरा
दोस्तों चरणों के बारे में जानने के बाद अब जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण काम है वह आवश्यक दस्तावेजों की सूची तैयार करना l नीचे हमने लगभग 15 से ज्यादा दस्तावेजों की लिस्ट तैयार की है, यह सभी वे दस्तावेज है जो एडमिशन के समय आपको देना होगा l इनमें से एक भी चीज को हल्के में ना ले सब की सब चीजें आपको एडमिशन के समय देनी पड़ सकती है ;
- MPDTE Counselling पासवर्ड
- पार्सपोर्ट साइज फोटो
- स्टेपलेस/ पिन
आवश्यक दस्तावेज
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- Character सर्टिफिकेट
- TC
- गारजियन एफिडेविट
- मेडिकल फिटनिस सर्टिफिकेट
छायाप्रति /फोटोकाॅपी
- मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि मध्य प्रदेश का निवासी हो)
- कास्ट सर्टिफिकेट (केवल ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के लिए)
- JEE Main एडमिट कार्ड
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- गेप सर्टिफिकेट (यदि लागु हो तो)
- एंटी रेगिंग सर्टिफिकेट (मध्य प्रदेश से बाहर का निवासी हो तो)
दोस्तों यह सभी दस्तावेजों को आप आज ही तैयार करके रख लीजिए l इनमें कुछ दस्तावेजों को ओरिजिनल भी लेकर जाना है, ओरिजिनल दस्तावेज जमा नहीं किए जाएंगे बल्कि उनकी जांच की जाएगी l ध्यान रहे इन सभी दस्तावेजों में से जिन जिन दस्तावेजों की फोटो कॉपी करनी है, उनकी कम से कम तीन सेट बना कर रख लीजिए l
- MP DTE counselling Helpline Number
- How to check status in MP DTE Counselling
- What is Internal Branch Change in DTE MP
- College level counselling MP 2023
दोस्तों बाकी के जो चरण है उनमें आप अपनी कंडीशन के अनुसार समस्त चीजों को पूरा कर लीजिए l जैसे मान लीजिए आपको इंदौर के किसी कॉलेज में एडमिशन लेना है और आपका घर भोपाल में है, तो आपको पहले ही इंदौर के लिए रेलवे टिकट बुक करा देना है, इसके साथ ही आपको खाने पीने एवं वहां रहने इन सभी चीजों का इंतजाम कर देना है l
कैसे भरेंगे एडमिशन फीस
दोस्तों एडमिशन प्रक्रिया के सबसे अहम मुद्दे की बात करें तो वह एडमिशन इसको जमा करना है l आपको अपने बैंक खाते में और कुछ नगद पैसे भी रखना होगा l जो कॉलेज आपको Allot हुआ है उस कॉलेज का फीस स्ट्रक्चर अच्छी तरह देखें और उसमें जो फर्स्ट ईयर की फीस है उतना पैसा आप अपने साथ ले जाए l हो सकता है कि एडमिशन के समय ही आपको फर्स्ट ईयर की फीस जमा करना पड़े l
एडमिशन होने के बाद करें यह काम
दोस्तों जैसे ही आपका एडमिशन हो जाता है तो इसके लिए आपको Congratulations! इसके बाद आपको ही करना है कि सबसे पहले एडमिशन रसीद/slip संभाल कर रखें l इसके बाद जो भी आपने ओरिजिनल दस्तावेज दिया था उन सभी दस्तावेज को कलेक्ट करें और अपने पास जमा करें l एडमिशन हो जाने के बाद एक बार आप उस कॉलेज के Classroom को जरूर विजिट करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |