mptaas छात्रवृत्ति 2022-23 apply online | post metric scholarship mp | MP scholarship 2022-23 apply online | MPTAAS scholarship post matric 2023 | MP scholarship 2022-23 apply online | MP OBC Scholarship 2023 apply | MPTAAS scholarship apply process | MP scholarship post matric 2023 | MP scholarship 2022-23 registration | MP scholarship 2023 apply online | MP scholarship 2023 last date | MP scholarship post matric 2023 | MP scholarship apply process 2023
मध्य प्रदेश में विधार्थियों के लिए MP scholarship 2022-23 apply online होना शुरू हो चुके हैं l जिसके लिए सभी ग्रेजुएशन कर रहे विधार्थी MP scholarship 2022-23 apply online कर रहे हैं l कक्षा 6 से 10वीं तक के विधार्थियों को Pre matric scholarship दी जाती है और कक्षा 11वीं से लेकर कॉलेज पढने वालों को Post matric scholarship दी जाती है l आपको बता दें कि ये स्कालरशिप मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधार्थी को दी जाती है l तो अगर आप भी इसी वर्ष में किसी कॉलेज का यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिए हैं और छात्रवृत्ति के पात्र हैं तो अब आप भी घर बैठे MP scholarship 2022-23 apply online कर सकते हैं l
mptaas छात्रवृत्ति 2022-23 apply online
मध्य प्रदेश सरकार प्रत्येक विधार्थी को उनकी कक्षा के अनुसार और स्कूल की फीस के अनुसार छात्रवृत्ति देती है l कक्षा 6 से 10वीं के विधार्थियों को रूपये 2000 – 5 हज़ार और कक्षा 11वीं से 12वीं के विधार्थियों को रूपये 7000 से 10 हज़ार तक देती है l लेकिन scholarship प्रत्येक स्कूल के विधार्थियों को नहीं दी जाती बल्कि केवल उन्ही विधार्थियों को दी जाती है जो MP scholarship 2022-23 के पात्र होते है l वही जो लोग इंजीनियरिंग कर रहे हैं तो उन्हें ₹28000 छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाता है l
post metric scholarship mp overview
Topic | mptaas छात्रवृत्ति 2022-23 apply online |
Organization | Madhya Pradesh Tribal Affairs Automation System scholarship |
Scholarship type | Post metric scholarship |
Academic year | 2022-23 |
Class | B.Tech, B.Sc, All Bachelor Program |
Category | OBC, SC/ST |
Apply mode | Online |
Official website | tribal.mp.gov.in/MPTAAS |
- मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं
- JEC Jabalpur admission process
- Bihar Board ka Mobile Number
- TFW scheme for college admission in MP
post metric scholarship mp apply
दोस्तों आज के समय में प्रत्येक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन ही किए जा रहे हैं l मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए भी है MPTAAS scholarship apply process online ही रखा गया है तो आप इस बात से बेफिक्र हो जाए कि आपको कहीं कार्यालय जाकर दस्तावेज देना होगा, आप घर बैठे MPTAAS scholarship apply process पढ़कर मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं l जिसकी सारी स्टेप्स इस आर्टिकल में बताई गई है l
MPTAAS scholarship post matric 2023
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको MP scholarship post matric 2023 apply करने का तरीका बताएंगे, जोकि mptaas portal से किया जाएगा l तो अगर आप भी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ही इस आर्टिकल को पढ़ें वरना दूसरा आर्टिकल पढ़ें l पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप हर एक पात्र विद्यार्थी को दी जाती है, जिसमें OBC/SC/ST कैटेगरी के विद्यार्थी शामिल होते हैं, सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को MP scholarship post matric 2023 नहीं दी जाती l
MPTAAS छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों जवाब स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते हैं तो आपको आने में 3 दस्तावेजों की जरूरत होगी :
- Income certificate
- Pan card
- Admission slip
mptaas छात्रवृत्ति 2022-23 apply online
दोस्तों mptaas portal पर उम्मीद करते हैं कि आप का रजिस्ट्रेशन हो चुका होगा l अगर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं है तो हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़कर पहले पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर ले, उसके बाद ही आप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर पाएंगे l आइए जानते हैं कि MP scholarship 2022-23 apply online कैसे करें :
- दोस्तों मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले आप आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS पर जाएं
- उसके बाद आपको अपना User ID & Password डालकर कैप्चा भरना है
- सफलतापूर्वक Login करने के बाद अब आपको PMS>Application Apply पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको Admission Year; Application Type; Course year का चयन करना है
- इसके बाद Go for Apply बटन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने इस तरह का फॉर्म खुलेगा
- इसमें आपको पहले अपने महाविद्यालय के राज्य का चयन करना है
- इसके बाद जिस भी जिले में महाविद्यालय उस जिले को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपको महाविद्यालय का नाम लिखकर सेलेक्ट करना है
- जिस भी तिथि में आप ने प्रवेश लिया था उस तिथि को दर्ज करें
- अब आपको एडमिशन आईडी डालना है, जो कि आपके एडमिशन स्लिप में मिल जाएगी
- इसके बाद आपको आय प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करना है
- उसके बाद पैन कार्ड नंबर दर्ज करें
- इसके बाद Save & Next बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने Preview form खुलेगा
- इस फोन को अच्छी तरह से पढ़ लीजिए
- इसके बाद दी गई घोषणा पर tick करें
- अब submit बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप वाकई में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको हां पर क्लिक करना है
- दोस्तों अब आपने सफलतापूर्वक मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है l
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म की स्लिप लेने के लिए PMS में एक ऑप्शन Application status पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुल जाएगी
- आपको पेज को राइट साइड से सरकाना है
- इसके बाद Print Application पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको Print बटन पर क्लिक करना है
दोस्तों अब आपने MP scholarship 2022-23 apply online successfully कर लिया है l उम्मीद करते हैं कि आपको आवेदन के समय कोई परेशानी नहीं आई होगी l यदि अन्य किसी सहायता की जरूरत हो तो कमेंट करें l
MPTAAS Scholarship Apply fees
दोस्तों आपको बता दें कि mptaas छात्रवृत्ति 2022-23 apply online करना बिलकुल मुफ्त है l आप निशुल्क ही स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं l हाँ लेकिन यदि आप किसी साइबर कैफ़े से आवेदन कराते हैं तो आपको 100 -150 रूपये चार्ज देना होगा l तो बेहतर है की आप खुद ही आवेदन करे और पैसे बचाए l
Conclusion
आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कि mptaas छात्रवृत्ति 2022-23 apply online | post metric scholarship mp ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,, उम्मीद करते हैं किस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी आगामी वर्ष 202324 के लिए छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे l यदि आवेदन के समय कोई परेशानी आए तो कमेंट करके जरूर पूछें l इसी तरह की अपडेट पाने के लिए Touseef Academy वेबसाइट पर विजिट करें l
FAQs – mptaas छात्रवृत्ति 2022-23 apply online
मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष कितनी दी जाती है?
दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा विद्यार्थियों के वर्ग के अनुसार छात्रवृत्ति की राशि दी जाती है l बात करें इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की तू जो विद्यार्थी एससी एसटी कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं उन्हें लगभग ₹40000 छात्रवृत्ति दी जाती है और जो विद्यार्थी OBC के अंतर्गत आते हैं तो उन्हें लगभग 29 हजार रूपये स्कॉलरशिप की अमाउंट में दिए जाते हैं l
छात्रवृत्ति फॉर्म फॉरवर्ड ना होने पर क्या करें?
दोस्तों यदि आपने सफलतापूर्वक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर दिया है और काफी महीना के बाद आपका आवेदन फॉरवर्ड नहीं होता है तो आपको तत्काल ही अपने कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी से संपर्क करना होगा l जैसे ही यूनिवर्सिटी से आपके फॉर्म को फॉरवर्ड किया जाएगा तो आपके आवेदन को अप्रूवल मिल जाएगा और आप छात्रवृत्ति राशि प्राप्त कर सकेंगे l
मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि क्या है?
दोस्तों यह तो इस बात पर निर्भर करता है कि आपके छात्रवृत्ति की बात कर रहे हैं, क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा कई किस्म के छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को दी जाती है और इनमें से जो अभी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति चल रही है उसकी अभी अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की गई है l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |