mptaas scholarship status : बल्ले बल्ले आ गया पैसा 30k+ | How to check mptaas scholarship status online | mptaas obc scholarship status | status verified | status approved | mptaas scholarship application status
mptaas scholarship form भरना शुरू हो चुके हैं l लेकिन जिन्होंने पिछले वर्ष स्कॉलरशिप फॉर्म भरा है, उन्हें अपनी स्कॉलरशिप की स्थिति चेक करना है l आज हम आपको बताएंगे किस प्रकार आप mptaas scholarship status देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आप की स्कॉलरशिप कब तक आएगी, या आ गई है या नहीं l
mptaas scholarship status
वर्ष 2021-22 में जितने भी कैंडिडेट ने mptaas portal पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है वह अब आसानी से mptaas scholarship status check online कर सकते हैं l इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि mptaas scholarship status check कैसे करना है, और स्टेटस चेक ना होने की स्थिति में क्या करना है l mptaas scholarship status चेक करने के लिए आपके पास User ID & password होना जरूरी है, वरना mptaas scholarship status check नहीं कर पाएंगे l
mptaas scholarship status overview
Topic | mptaas scholarship status |
Organization | MP scholarship department |
Session | 2022-23 |
Scholarship type | Post metric |
Portal | MPTAAS portal |
Category | SC, ST, OBC |
Official website | tribal.mp.gov.in |
How to check mptaas scholarship status online
mptaas scholarship status check करने के लिए आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है l यदि आपके पास user id नहीं है, या फिर आप अपना password भूल गए हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर forget passsword पर क्लिक करके आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं l आइए जानते हैं कि mptaas scholarship status किस प्रकार चेक करना है –
- mptaas scholarship status चेक करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट tribal.mp.gov.in/mptaas पर जाएं
- अब आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा –
- इसमें आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है
- उसके बाद Login पर क्लिक करें
- अब आपके सामने mptaas का डैशबोर्ड खुलेगा
- अब आपको Application status पर क्लिक करना है
- उसके बाद mptaas scholarship status आपके सामने खुल जाएगा, इसमें आपका विवरण दिया रहेगा l
- यदि आपके scholarship status मैं Approved लिखा है तो Congratulations! क्योंकि आपकी स्कॉलरशिप को अप्रूव कर दिया गया है और शीघ्र ही स्कॉलरशिप की राशि आपकी बैंक खाते में पहुंचा दी जाएगी l
स्कॉलरशिप राशि कितनी होती है
दोस्तों स्कॉलरशिप राशि तो आपकी कैटेगरी पर निर्भर करती है l यदि आप एससी एसटी कैटेगरी के हैं तो आपको लगभग ₹39000 स्कॉलरशिप दी जाती है, किसी के साथ यदि आपने छात्रावास स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है तो उसका लाभ आपको अलग से दिया जाता है l वही ओबीसी कैंडिडेट को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगभग ₹29000 स्कॉलरशिप दी जाती है l सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेश सरकार स्कॉलरशिप नहीं देती l
Conclusion
दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपने मोबाइल में mptaas scholarship application status/mptaas scholarship status check कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप भी अपनी स्कॉलरशिप की स्थिति का पता लगा चुके होंगे l स्कॉलरशिप से संबंधित अन्य सहायता ; सुझाव के लिए कमेंट जरूर करें l इसी तरह की अपडेट पाने के लिए हमारी सोशल मीडिया account को जरूर ज्वाइन करें l
- MPTAAS Scholarship Helpline Number
- Mptaas Portal Scholarship 2022 Last Date
- CBSE marksheet correction process
- MP Board duplicate marksheet
- मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं
- MP Board Marksheet Correction Process In Hindi
FAQs – mptaas scholarship application status
मेरे स्कॉलरशिप स्टेटस में verified show हो रहा है, क्या करूं?
यदि आपके स्कॉलरशिप स्टेटस में वेरीफाइड शो हो रहा है, तो जल्दी ही आपके स्कॉलरशिप आवेदन को अप्रूव किया जाएगा जिसके बाद स्कॉलरशिप राशि आपकी बैंक खाते में पहुंचा दी जाएगी l
मेरे स्कॉलरशिप स्टेटस में approved लिखा है, इसका क्या मतलब है?
दोस्तों स्टेटस में अप्रूव्ड लिखा होना, यह दर्शाता है कि आपके स्कॉलरशिप आवेदन को फाइनली अप्रूव कर दिया गया है और जल्द ही आपके बैंक खाते में स्कॉलरशिप राशि भेज दी जाएगी l
मेरे स्कॉलरशिप स्टेटस में unverified लिखा है क्या करें?
ऐसी स्थिति में आपको शीघ्र ही अपने संस्था जाना होगा और वहां से अपने स्कॉलरशिप का फॉर्म forward कराना पड़ेगा l तभी आपके स्कॉलरशिप को वेरीफाई किया जाएगा, जिसके बाद आपके आवेदन को अप्रूवल मिलेगा l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |